कोरोना इफेक्ट : CM शिवराज सिंह जनता के साथ नहीं, परिवार के साथ मनाएंगे होली

  •  सीएम हाउस में होली पर होने वाले कार्यक्रम रद्द

वर्ष 2018 में शिवराज सिंह चौहान ने CM हाउस में
कुछ इस तरह होली मनाई थी।
 (फाइल फोटो) 

भोपाल।
CM शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार जानता के साथ मिलकर होली नहीं मनाएंगे। मुख्यमंत्री निवास पर कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा। उत्सव और आनंद हमारी परंपरा हैI लेकिन जब आपात स्थिति हो, तो इनको मनाने के तरीके बदलने होंगे।

उन्होंने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश की जनता से होली तथा अन्य त्योहारों पर संयम और अनुशासन बनाए रखने की अपील करता हूं। मैंने भी इस बार होली रंगों के साथ न मनाने का फैसला लिया है।

मैं हर साल होली जनता के साथ मनाता था। जहां रंग होते थे। लोक गीत होते थे। मिठाई होती थी, लेकिन इस बार रंगों के साथ होली न मनाने का मैंने फैसला लिया है। इस बार सिर्फ परिवार के साथ ही होली की जश्न मनाऊंगा।

सभी को होली की शुभकामनाएं

शिवराज ने प्रदेश वासियों से 'मेरी होली-मेरे घर' का पालन करते हुए घर पर ही होली मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं भी प्रतिवर्ष उत्साह से सभी लोगों के साथ होली मनाता था। इस वर्ष कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मैंने 'मेरी होली-मेरे घर' का पालन करते हुए परिवार के साथ ही होली मनाने का निर्णय लिया है। सभी को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

कोरोना रोकने राज्य शासन पूरी तरह तैयार

प्रदेश में कोरोना तेजी से फैल रहा है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, बैतूल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, खरगोन, रतलाम, खंडवा और विदिशा में प्रकरण बढ़ रहे हैं। इसे रोकने के लिए सावधानी, सतर्कता और अनुशासन की जरूरत है।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला