Festival : फूलों से सजी पालकी, विराजे राधा कृष्ण, मना फाग


भोपाल।
रंगों के त्यौहार की मस्ती और उमंग हर मन को प्रफुल्लित किए हुए है। आपसी स्नेह, भाईचारे और प्रेम संदेश देती इस बयार में ईश भक्ति का सुरूर भी लोगों पर छाया हुआ है। रंगों के त्यौहार से खास गढ़जोड़ के पर्याय भगवान श्रीकृष्ण भी श्रृद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बने हुए हैं। शहर में जगह जगह फाग उत्सव मनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में इंद्रपुरी में फाग उत्सव का आयोजन हुआ। झंवर परिवार द्वारा आयोजित किए गए इस फाग उत्सव के दौरान भगवान श्री कृष्ण को उनकी संगिनी राधा को फूलों से सुसज्जित पालकी में विराजित किया गया। इस दौरान फाग गीत गाए गए, माथे तिलक लगाकर कर प्रतीकात्मक होली खेली गई। 

कार्यक्रम आयोजक पुष्पा झंवर ने कहा कि Covid की पाबंदियां हैं, लेकिन अपनी संस्कृति और धर्म से विमुख नहीं हुआ जा सकता। उन्होंने कहा कि गाइडलाइन के पालन के साथ आयोजन किया गया और माता होलिका से प्रार्थना की गई कि महामारी का ये दौर दुनिया से जल्दी खत्म हो जाए। कार्यक्रम में सुनीता महेश्वरी, साधना महेश्वरी, संगीता माहेश्वरी, मेघा, मोना और अन्य महिला मित्र मंडल ने भजन और पूजन किया। 

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला