Festival : फूलों से सजी पालकी, विराजे राधा कृष्ण, मना फाग
भोपाल। रंगों के त्यौहार की मस्ती और उमंग हर मन को प्रफुल्लित किए हुए है। आपसी स्नेह, भाईचारे और प्रेम संदेश देती इस बयार में ईश भक्ति का सुरूर भी लोगों पर छाया हुआ है। रंगों के त्यौहार से खास गढ़जोड़ के पर्याय भगवान श्रीकृष्ण भी श्रृद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बने हुए हैं। शहर में जगह जगह फाग उत्सव मनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में इंद्रपुरी में फाग उत्सव का आयोजन हुआ। झंवर परिवार द्वारा आयोजित किए गए इस फाग उत्सव के दौरान भगवान श्री कृष्ण को उनकी संगिनी राधा को फूलों से सुसज्जित पालकी में विराजित किया गया। इस दौरान फाग गीत गाए गए, माथे तिलक लगाकर कर प्रतीकात्मक होली खेली गई।

Comments
Post a Comment