MP : बस स्टैंड इलाके में लगी आग, 7 बसें जलकर हो गई खाक

बस स्टैंड पर लगी आग में धू-धू कर जलती बसें 

(समग्र पांडेय) 

दमोह। जिला मुख्यालय पर आधी रात के बाद एक बड़ा हादसा सामने आने से बस स्टैंड क्षेत्र के साथ पूरे नगर में सनसनी व्याप्त हो गई। जब सुबह से लोगों को पता चला कि बस स्टैंड पर खड़ी 7 बसे आग में जलकर खाक हो गई है। वही अन्य बसों को भी काफी नुकसान हुआ है। हादसे की जानकारी लगने के बाद तत्काल ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक 7 बसे जलकर खाक हो चुकी थी।

आग की चपेट आई बसें 

देर रात करीब दो बजे यह बड़ा हादसा हुआ। जिसमें सात यात्री बसे जलकर खाक हो गई। जबकि 4 बसों को मामूली नुकसान पहुंचा है। शहर के बस स्टैंड पर रोजाना की तरह पचास से ज्यादा बसें खड़ी थी। देर रात इस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही भी कम रहती है। तभी स्टैंड के एक चाय दुकानदार ने एक बस के पीछे आग देखी और उसने फौरन रात्री गस्त कर रहे पुलिस के जवान को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक एक बस आग की चपेट में आ चुकी थी। बस स्टैंड पर तैनात पुलिस कर्मी ने कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड वहां पहुंचता, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और एक एक कर सात बसें आग की चपेट में आ गई।

अग्निकांड के बाद लोगों का हुजूम 

करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। वहीं पुलिस ने इस दौरान स्टैंड पर खड़ी बाकी की बसों को वहां से अलग करा दिया। जिस जगह ये हादसा हुआ वहीं आसपास दुकाने लॉज भी हैं, और गनीमत रही कि आग दुकानों की तरफ नही पहुंच पाई। पुलिस के मुताबिक फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है और पुलिस जांच कर रही है।

रात को घटना की जानकारी लगने के बाद बस संचालन से जुड़े बस मालिकों के साथ बस व्यवसाय से जुड़े लोग काफी तादात में वहां पर पहुंच चुके थे। वही सुबह से भी वहां पर बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही नजर आई। आग किन कारणों से लगी यह तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा। लेकिन एक साथ 7 बसों में आग लग जाना और उनका पूरी तरह से खाक होकर नष्ट हो जाना, एक बड़ा हादसा कहा जा सकता है, और इसके कारणों को जानना भी आवश्यक हो जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला