MP : सात शहरों के बाद अब ग्‍वालियर, नरसिंहपुर, विदिशा एवं उज्जैन में भी संडे लॉक

  • CM शिवराज सिंह ने कहा - मैं घर पर त्यौहार मनाने की अपील सबसे करता हूंं और जरूरत पड़ी तो आपात धर्म का पालन करूंगा


भोपाल।
 मध्‍य प्रदेश में तेजी से फैलते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच 7 शहरोंं के बाद अब उज्‍जैन, ग्‍वालियर के साथ व‍िद‍िशा, नरसिंहपुर में भी रविवार को लॉकडाउन रहेगा।

मुख्‍यमंत्री शि‍वराज स‍िंंह चौहान ने आज अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में यह फैसला क‍िया। उन्‍होंने लोगों ने अपील की क‍ि त्‍योहार घर पर ही मनाएं।

इससे पहले बढ़ते संक्रमण पर सीएम शिवराज ने कहा था क‍ि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है महानगरों की स्थितियां बिगड़ रही है। कई उपाय हमने किए हैं लेकिन यह लोगों की जिंदगी का सवाल है। आज शाम को कोरोना समीक्षा कर रहा हूं। उन्‍होंंने कहा क‍ि आपातकाल का समय है मर्यादा जरूरी है। मैं घर पर त्यौहार मनाने की अपील सबसे करता हूंं और जरूरत पड़ी तो आपात धर्म का पालन करूंगा। 

सीएम ने मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति और नियंत्रण हेतु उठाये जा रहे कदमों को लेकर समीक्षा बैठक की।

इंदौर कलेक्टर ने कहा - नहीं बदलेगा प्रशासन का फैसला 

इंदौर कलेक्टर बोले कि जनता के हित में सारे प्रतिबंध जारी रहेंगे। न होलिका दहन की इजाजत होगी न ही शबे बारात में निकलने की। धुलेंडी पर भी प्रतिबंध जारी रहेंगे। धर्मस्थल आज से ही बंद होना शुरू हुए। इस वक़्त मरीजों को अस्पताल में बेड उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला