Posts

Showing posts from April, 2021

रमज़ान मुबारक : मासूम बच्ची जुनेराह ने पहला रोजा रख कोरोना के खात्मे और अमन सलामती की मांगी दुआएं

Image
रोजेदार मासूम जुनेराह    बाकानेर, धार ( सप्तग्रह संवाददाता ) ।  कहते हैं बेटियां नूर होती हैं। शान और शौकत होती हैं। जन्नत में भेजने का जरिया होती हैं। घर आंगन की खुशहाली होती हैं। कोरोना महामारी के बीच भीषण गर्मी में 42 डिग्री के तापमान में 6 साल की बेटी जुनेराह डॉक्टर वसीम शेख सेंधवा ने नाना मोहम्मद यूनुस कुरैशी बाकानेर के घर अपनी जिंदगी का पहला रोजा रमजान के मुबारक माह में रखकर देश दुनिया में अमन चैन और भाईचारा कायम रखने, बहन बेटियां खुश रहे और कोरोना महामारी हमेशा के लिए दुनिया से चली जाए कि दुआएं मांगते हुए रोजा रखकर खुदा वंद करीम से पांचों वक्त नमाज पढ़कर दुआएं मांगी। अल्लाह सब की सुनता है खास करके मासूम बच्चों की जल्दी सुनता है। जल्दी ही कोरोना महामारी उसे पूरी दुनिया को खास करके भारत को निजात मिलेगी, आमीन।   

कोरोना का कहर : इंसानियत के खातिर मानव कल्याण सेवा में लगे इकबाल कुरैशी

Image
इंसानियत फाउंडेशन के इकबाल कुरैशी  ✍️ सैयद रिजवान अली  बाकानेर, धार ।  इस कोरोना काल में पिछले साल की तरह फिर फ़रिश्ते बन कर आए हैैं इंसानियत फाउंडेशन मनावर के नौजवान।  जब सभी लोग अपनी अपनी जान की परवाह कर घरों में बंद है, लेकिन इंसानियत फाउंडेशन मनावर के स्वयं सेवी नौजवान शहर काजी जमील सिद्दीकी, वरिष्ठ समाज सेवी इकबाल कुरैशी के निर्देशन में शहाबुद्दीनअगवान ,बबलु भाई पाकीजा ,भय्यु , फिरोज पठान, नियाजु लोहार ,फारुख, अरशद,नईम ठेकेदार और बहुत सारे युवा लोग कीसी को ऑक्सीजन देना हो ,खून देना हो ,अस्पताल पहुंचाना हो बगैर किसी जाति धर्म देखकर पूरे तन मन से सेवा कार्य में लगे हैं। यह ना धूप देखते हैं ना छांव। जहां जैसी जरूरत होती है दौड़ पड़ते हैं और पूरी मदद करते हैं। इनका एक ही उद्देश्य है मानव सेवा।   ना जात न पात सिर्फ इंसानियत के खातिर मानव सेवा - मानव कल्याण में लगे हैं। हर दिन - हर लम्हा- हर पल सभी मदद के लिए यह अग्रसर रहते हैं। इंसानियत फाउंडेशन मनावर विधानसभा के साथ जहां जैसी जरूरत दूरदराज मानव सेवा की पड़ती है वहां तत्पर रहते हैं और मदद पहुंचाते हैं। इंसानियत फाउंडेशन के इकबाल कुरैशी

BHOPAL : मंत्री सारंग ने अपनी विधायक निधि की संपूर्ण राशि कोरोना नियंत्रण में व्यय करने की अनुशंसा की

Image
भोपाल। भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र से विधायक और प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा व भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने वित्तीय वर्ष 2021-22 की अपनी विधायक निधि की संपूर्ण राशि को कोरोना के नियंत्रण में व्यय करने के लिए अनुशंसा की है। श्री सारंग ने कहा कि संपूर्ण प्रदेश वर्तमान में कोरोना महामारी का डटकर मुकाबला कर रहा है। उक्त आपदा का सामना करने के लिए प्रदेश सरकार के संसाधनों के अतिरिक्त इस राशि का उपयोग किया जायेगा। 

Covid-19 : चौकसी कड़ी, दूसरे प्रदेशों से प्रवेश न करे संक्रमण

Image
बाहरी प्रदेशों से आने वालों पर सीमाओं पर हो रही निगरानी भोपाल। कोविड से बने मुश्किल हालात से बचने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। दवाओं और दुआओं की कोशिशों के बीच अहतियाती कदम भी संक्रमण फैलने से रोकन के लिए कारगर बनें, इसकी कोशिशें तेज हो गई हैं। प्रदेश को छूने वाली गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ की सीमाओं पर आते-जाते हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। इनकी मॉनिटरिंग, थर्मल स्कैनिंग से लेकर उनको जरूरी समझाईश भी इस दौरान दी जा रही है।  राजस्थान और गुजरात की सीमाओं पर स्थित थांदला इन दिनों सतर्कता के नजारे देखने को मिल रहे हैं। यहां स्थापित की गई चौकी पर आने-जाने वाले हर व्यक्ति का सूक्ष्म चिकित्सा परीक्षण किया जा रहा है। साथ ही आने-जाने के उचित कारण की जांच भी की जा रही है। संक्रमण से बचाने के लिए प्रशासन सक्रिय दिखाई दे रहा है। नगर के दोनों सीमावर्ती राज्य राजस्थान व गुजरात बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग, पुलिस व राजस्व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश करने वाले हर नागरिकों की स्क्रीनिंग कर उनके आने जाने का कारण आदि जानकारी ले रहे है। सूत्रों का क

कोरोना की मार - सियासी प्रहार : ऑक्सीजन... मदद... नूरी और पुलिस का कहर

Image
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए नूरी खान  राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य से अपराधियों जैसा सुलूक भोपाल। मप्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग की इकलौती सदस्य नूरी खान को पुलिस द्वारा अरेस्ट किया जाना और बाद में थाने से उनको छोड़ देना अब सियासी चकल्लसों का कारण बनता जा रहा है। दो दिन पहले नूरी खान को उनके उज्जैन स्थित निवास से इस अपराध के तहत गिरफ्तार किया गया था कि वे जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए खुद पहुंच रही थीं। लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन की धाराओं में हुई इस गिरफ्तारी के बीच लंबा सियासी हस्तक्षेप भी हुआ। थाने से वापस आने के बाद नूरी खान ने पत्रकारवार्ता आयोजित कर जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग की कई कमियों का चिट्ठा खोलना शुरू कर दिया है।  सूत्रों का कहना है कि नूरी खान को धारा 188 के तहत गिरफ्तार किए जाने की लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर जारी होने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई थीं। इस वीडियो में नूरी खान का यह कहना कि वे स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कोई बड़ा खुलासा करने वाली थीं, जिसके डर से उन्हें गिरफ्तार करने की नौटंकी और उनकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। सूत्रों क

कोरोना का कहर : दौर वह भी गुजर गया, वक्त यह भी गुजर जाएगा..!

Image
मुश्किल बड़ी है गुजर जाएगी   गैस त्रासदी के जख्म देख चुके लोगों का कहना, मुश्किल उससे भी बड़ी है, लेकिन गुजर जाएगी भोपाल। 37 साल पहले मिले गैस त्रासदी के जख्म आज भी शहरवासियों के दिलों पर ताजे हैं। अपनों के बिछड़ने का गम, खुद के लाचार हो जाने का दर्द, हर तरफ पसरी बर्बादी का आलम आज भी उनके मस्तिष्क पर कल की बात की तरह चस्पा हैं। उस समय बने हालात और अब कोविड के चलते बनी स्थितियों में तालमेल करने का मौका आता है तो वे कहने से नहीं चूकते कि वह त्रासदी बहुत छोटी थी, जिसने सीमित क्षेत्र के चंद लोगों का नुकसान किया था, यह बीमारी शहर, प्रदेश और देश की सीमाओं से परे दुनिया पर छाई हुई है। जिससे होने वाले नुकसान का आंकड़ा भी बड़ा और ज्यादा डरावना है। लेकिन इन सबके बीच भी इस बात पर यकीन किया जाना चाहिए कि मुश्किल वक्त कोई भी हो, स्थायी नहीं होता, वह वक्त भी गुजर गया था, यह भी विदा हो जाएगा। थोड़ा सा संयम, थोड़ा अहतियात, थोड़ा इलाज और सबके लिए भलाई का इरादा रखकर इस मुश्किल घड़ी से भी किनारा पा जाएंगे, इसकी उम्मीद की जाना चाहिए।   मुनव्वर कौसर गैस त्रासदी और कोरोना हालात की तुलना करते हुए मुनव्वर कौस

लोजपा के सच्चे सिपाही इमाम का कोरोना से निधन, पार्टी कार्यकर्ताओं ने जताया शोक

Image
लोजपा के सच्चे सिपाही मोहम्मद हैदर इमाम   राजापाकर, वैशाली (बिहार)। हाजीपुर जदुआ निवासी लोक जनशक्ति पार्टी,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद हैदर इमाम को कोविड-19 से निधन की खबर सुनकर वैशाली जिले में शोक की लहर दौड़ चली। इनके निधन पर वैशाली लोजपा कार्यकर्ताओं ने गहरी संवेदना प्रकट की है और कहा है कि इनका निधन असमय जाना बेहद दुखद घटना है। बताते चलें कि पार्टी के स्थापना काल से ही एक सच्चे सिपाही के रूप में पार्टी से जुड़े थे। यह सदा मृदुभाषी एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। वैशाली जिले में लोजपा ने एक सच्चे सिपाही को खो दिया जिसका निकट भविष्य में भरपाई करना मुश्किल है। मौके पर शोक प्रकट करने में लोजपा नेता अजय मालाकार,लोजपा वरिष्ठ नेता कामेश्वर सिंह,सुनील सिंह,दरोगा पासवान,विमल ठाकुर,मुकेश पटेल,संजय पासवान,कमलेश कुमार,मनोज कुमार,कन्हाई सिंह, जयकांत पासवान,बृजेश शर्मा, लक्ष्मण पासवान,गौरीशंकर पासवान,अमन मालाकार,जय मंगल भगत,शिवनाथ पासवान, दीपक मालाकार सहित अनेक लोजपा कार्यकर्ताओं ने गहरी संवेदना प्रकट की है।

मध्य प्रदेश : धार जिले के युवा कांग्रेस नेता कामरान कुरेशी को श्रद्धांजलि

Image
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ बातचीत करते हुए कामरान कुरेशी   बाकानेर, धार (सप्तग्रह संवाददाता)।  मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष हाजी मुजीब कुरैशी धार के पुत्र युवा कांग्रेस नेता कामरान कुरेशी के निधन पर क्षेत्र के समाजसेवी और कांग्रेस नेताओं ने दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी। सब ने कहा राष्ट्रीय कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सबसे करीबी और खास युवाओं में कामरान का अच्छा स्थान था । उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए विधायक डॉ हीरालाल अलावा जनपद उपाध्यक्ष डॉक्टर ओम जोशी असगर हुसैन कुरेशी जर्मन सिंह पंजाबी विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह मंडलोई बबलू भैया विधायक प्रतिनिधि अयाज अगवान कौशिक पंडित नारायण जोहरी श्रीमती लक्ष्मी जाट योगेश जख्मी मयंक साधु जाकिर कुरेशी सैयद रिजवान अली अशफाक बबलू एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अयाज खान राधेश्याम अमलाठा मलखान पटेल राजेंद्र चौहान करण सिंह तोमर अनिल गंगवाल नगर कांग्रेस अध्यक्ष विश्वजीत सेन राजकुमार पंजाबी अंतिम सेन जुल्फिकार अली सुलेमान बाबा राजेश पाटीदार प्रफुल्ल चौहान विपुल चौहान हुकुम जीजा जैन संदीप अग्रवाल सिंघाना जवान सिंह चौ

MP Dhar : कोरोना से जंग हारे सबके प्यारे कामरान, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Image
हरदिल अजीज कामरान कुरैशी  हमेशा मुस्कुराने वाले कामरान सबको रूला गए    ✍️ सैयद रिजवान अली  धार। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मुजीब कुरैशी के सुपुत्र युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव कामरान कुरैशी कोरोना से जंग हार गए । बीती रात कोरोना संक्रमण के चलते उनका उपचार के दौरान इन्दौर में एक हास्पिटल में इंतकाल हो गया है। उन्हें धार के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। बता दे कि कामरान मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के बड़े चेहरों में शुमार एक चेहरा थे। वे हमेशा सेवा के लिए तत्पर रहते थे। यही कारण था कि प्रदेश भर में उनके चाहने वाले हैं। पिछले दिनों आसाम चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उन्हें विधानसभा प्रभारी का दायित्व सौंपा था। जहां पार्टी के लिए प्रचार करते करते कामरान और उनकी धर्मपत्नी कोरोना संक्रमित हुए थे। उनके निधन की खबर सुनते ही प्रदेश भर में शोक की लहर छा गई ।मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया कांग्रेस प्रदेश सचिव जहीर मुगल सहित कई बड़े नेताओं ने उनके निधन पर शोक जाहिर करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित।

एक और मुश्किल... अब भटका रही हेल्पलाइन 1075 : भोपाल के मरीजों को थमाया जा रहा मंडीदीप के अस्पताल का नंबर, वह भी बंद

Image
(खान अशु)  भोपाल। घर में मर्ज और दर्द से छटपटाता मरीज... अपनों के लिए कुछ करने की जद्दोजहद... और मदद मुहैया कराने वाले जारी किए गए नंबर से मिलती भ्रामक, परेशान करने वाली तथा इलाज में देरी करने वाली जानकारी...! इलाज के लिए भटक रहे लोग अब कहां जाएं, किससे गुहार लगाएं वे समझ नहीं पा रहे हैं। कोरोना के बिगड़े हालात के बीच लोगों को इलाज पाने की एक राह दिखाने वाले हेल्पलाइन भी लोगों को गुमराह करना शुरू कर दिया। शाहजहानाबाद क्षेत्र के एक मरीज के लिए अस्पताल में वेंटीलेटर वाले बेड के लिए तलाश शुरू हुई तो उनके हाथ महज निराशा ही लगी। हेल्पलाइन से दिए गए अस्पतालों के नामों में एक मंडीदीप का पाया गया तो दूसरा शहर के दूसरे छोर अशोका गार्डन का। उपलब्ध कराए गए इनके नंबर भी बंद या गलत पाए गए। चर्चा के अंश : कॉलर : हेलो... हेल्पलाइन : जी बताइए... कॉलर : सर हमें भोपाल में वेंटीलेटर बेड चाहिए... हेल्पलाइन : अपना नाम बताइए कॉलर : जी मैं फरहान खान बोल रहा हूं...  हेल्पलाइन : कॉन्टैक्ट नंबर बता दीजिए आपका...? कॉलर : जी कॉन्टैक्ट नंबर लिखिए... 8770283615 हेल्पलाइन : कहां से बात कर रह रहे हैं...? कॉलर

... ताकि मोक्ष के रास्ते बाधा न बनें अव्यवस्थाएं : विधायक मसूद ने उपलब्ध कराए 70 लॉकर

Image
खान अशु भोपाल। कोरोना काल में बढ़ती मौतों की संख्या और अस्थि संचय में हो रही दिक्कतों को विराम मिलने की उम्मीद जागने लगी हैं। भोपाल मध्य विधायक आरिफ मसूद ने भदभदा विश्राम घाट में इस अव्यवस्था को दूर करने के लिए करीब 70 लॉकर उपलब्ध कराए हैं।  भदभदा विश्राम घाट प्रबंधन से जुड़े लोगों ने बताया कि हर दिन बड़ी संख्या में विसर्जन के बाद अस्थि संचय को लेकर दिक्कतें हो रही थीं। जिसके चलते मृतकों के विधि सम्मत अंतिम संस्कार करने में लोगों को परेशानी आ रही थीं। इस बारे में जानकारी मिलने पर विधायक आरिफ मसूद ने अपनी विधायक निधि से लॉकर उपलब्ध करवा दिए हैं।  गौरतलब है कि इससे पहले मसूद ने शवों को अस्पताल से घर और घर ले जाने में हो रही परेशानी पर भी संज्ञान लिया था। उन्होंने 4 शव वाहन उपलब्ध कराए हैं, जो सभी धर्मों के लिए मौजूद हैं। विधायक मसूद ने कहा कि लोगों की मूलभूत जरूरत सिर्फ खाना पीना या सड़क, बिजली, पानी तक सीमित नहीं हैं बल्कि उनकी अपने मृतकों के साथ जुड़ी आस्थाएं भी मायने रखती हैं।

इंसानियत ज़िंदाबाद : भोपाल से उज्जैन पहुंची मानवता की खेप

Image
उज्जैन जाती टीम पठान  पठान की टीम ने पिंकी यादव की गुहार पर उज्जैन पहुंचाया ऑक्सीजन सिलेंडर (खान अशु)  भोपाल। जरूरत का कोई धर्म नहीं होता, इंसानियत का कोई मजहब नहीं और मदद के जज्बे के लिए किसी रिश्ते के मायने नहीं। Corona काल, लॉक डाउन के हालात और जरूरी दवाओं की किल्लत के बीच इंसानियत के किस्से भी अपना मुकाम ऊंचा कर रहे हैं। ऑक्सीजन की कमी से परेशान यादव परिवार ने जब अनवर पठान और उनकी टीम की तरफ उम्मीद की नजरें उठाई तो धर्म, दूरी और मुश्किलों को दरकिनार कर भोपाल से चली मदद उज्जैन पहुंच गई।   राजधानी  भोपाल में इंसानियत ज़िंदा रखने के लिए लोगों की मदद में जुटे अनवर पठान, उमर असलम, जिशान खान और उनकी टीम ऑक्सीजन से लेकर बेड और अन्य जरूरी मदद मुहैया करा रहे हैं। इसी बीच उनके पास उज्जैन की पिंकी यादव का कॉल आया और उन्होंने ऑक्सीजन की किल्लत का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उनके पिता की तबीयत खराब है। ऑक्सीजन का बैक अप महज दो घंटे का बचा है। समय पर इंतजाम न हो पाया तो उनके पिता की जान जा सकती है। पिंकी यादव की सूचना पर टीम तत्काल सक्रिय हुई और ऑक्सिजन सिलेंडर लेकर फौरन उज्जैन के लिए रवाना

MP : अब 7 मई तक कोरोना कर्फ्यू, CM ने कहा- सख्ती से हो पालन

Image
MP में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए CM शिवराज सिंह  ने VC के माध्यम से ली बैठक  विशेष संवाददाता  भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली। मुख्यमंत्री ने कहा है कि 7 मई तक जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन किया जाए। सीएम शिवराज ने यह संकेत दिए कि जरूरत पड़ने पर कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया जा सकता है। इस बैठक में कोविड 19 नियंत्रण के प्रभारी मंत्रीगण, प्रभारी अधिकारी, कलेक्टर, कमिश्नर,पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक व जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य शामिल हुए। सीएम ने प्रदेश में आक्सीजन प्लांट बढ़ाने के भी निर्देश दिए। कोरोना समीक्षा का नया फार्मूला  कोरोना समीक्षा को लेकर सरकार ने एक नया फार्मूला तय किया है, अब सभी जिलों की कोरोना समीक्षा एक साथ नहीं होगी। मध्य प्रदेश के 52 जिलों को तीन ग्रुप A, B, C में बांटा गया है। ग्रुप A में 18, ग्रुप B में 16 और ग्रुप C में 18 जिलों को रखा गया है। इन ग्रुपों की अलग-अलग समीक्षा होगी।  MP को तीन ग्रुप में बांटा  ग्रुप A में इंदौर, उज्जैन, रतलाम, टीकमगढ़, धार, अन

मंत्री सारंग ने समिति अध्यक्षों को कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करने का संकल्प दिलाया

Image
भोपाल। चिकित्सा शिक्षा व भोपाल गैस राहत एवं पुनर्वास मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने जूम एप के माध्यम से नरेला क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों और मोहल्ला समितियों के अध्यक्षों को संबोधित कर कोरोना की चेन तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करने और अपने-अपने घरों में रहने का आग्रह किया। इस अवसर पर गोविन्दपुरा एसडीएम मनोज वर्मा भी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि कल सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में श्री विश्वास कैलाश सारंग ने भोपाल कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया व भोपाल डीआईजी श्री इरशाद वली की उपस्थिति में भोपाल जिले के समस्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग हुई थी। मीटिंग में तय हुआ था कि कोरोना की चेन तोड़ने कॉलोनियों और मोहल्ला समितियों से आग्रह किया जाये कि वे कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करें व कोविड गाइडलाइन का पालन करें और अपनी कॉलोनियों व मोहल्लाओं में स्वतः जनता कर्फ्यू लगायें। इसी कड़ी में आज मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने गोविन्दपुरा के वृत में स्थित कॉलोनियों और मोहल्ला समितियों के अध्यक्षों से चर्चा की थी। इस मीटिंग में जूम एप के माध्यम से ऑनलाइन एक हजार कॉलोनियों और

वैशाली जिले के दिग्गज पत्रकार सुनील कुमार सिंह का कोविड-19 से निधन

Image
दिग्गज पत्रकार सुनील कुमार सिंह  वैशाली(बिहार) । वैशाली जिले के दिग्गज पत्रकार सुनील कुमार सिंह का निधन कोविड-19 से हो गया है। उनके निधन की खबर सुनकर वैशाली लोजपा कार्यकर्ताओं ने गहरी संवेदना प्रकट की है और कहा है कि उनका असमय जाना बेहद ही दुखद है। वह मृदुभाषी एवं मिलनसार व्यक्ति थे।आज कलम के सच्चे सपूत को हम सभी ने खोया है जिसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है। सुनील कुमार सिंह के निधन पर लोजपा नेता अजय मालाकार,कामेश्वर सिंह,सुनील सिंह,दरोगा पासवान,कमलेश कुमार,मुकेश पटेल,लक्ष्मण पासवान,विमल ठाकुर,संजय पासवान,कन्हाई सिंह,मनोज कुमार,रोहित पासवान,देवकुमार सिंह,गौरीशंकर पासवान,बृजेश शर्मा,जयकांत पासवान,अमन मालाकार सहित अनेक लोजपा कार्यकर्ता ने गहरी संवेदना प्रकट की है।

खानकाह रहमानी के सज्जादानशीन होंगे मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी

Image
अमीर- ए- शरियत सह सज्जादानशीन खानकाह रहमानी,  सह जनरल सेक्रेटरी ऑल इन्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के हजरत मौलाना मो. वली रहमानी स्मृति शेष (रंजीत कुमार विद्यार्थी)  मुंगेर, बिहार। मोहम्मद इम्तियाज़ रहमानी ने बताया की हजरत मोलाना मोहम्मद वली रहमानी के पिता हजरत मोलाना मिन्नातुल्लाह रहमानी संस्थापक ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड हैं ।उनके दादा का नाम हज़रत मोलाना मोहम्मद अली मुंगेरी जो संस्थापक नदवातुल ओलामा लखनऊ तथा जामिया रहमानी खानकाह मुंगेर है। उनका जन्म 5 जून 1943 को खानकाह रहमानी मुंगेर में हुआ है। उनकी प्रराम्भिंक शिक्षा रहमानी उर्दू स्कुल खानकाह तथा जामिया रहमानी मुंगेर से प्रारंभ हुई थी। आगे की पढ़ाई नदवातुल ओलामा लखनऊ,दारुल उलूम देवबन्द साथ ही साथ तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर से उच्च स्तर की शिक्षा ग्रहण किया। तत्पश्चात 1965 ईस० से सप्ताहिक पत्रिका नकिब के संम्पादक के रूप में काफी ख्याति प्राप्त किये।  जामिया रहमानी मुंगेर में 1966 से 1977 तक शैकक्षणिक दायित्व का निर्वाहन किये तत्पश्चात यहाँ पर 04 वर्षों तक प्राचार्य के रूप में अपना बहुमूल्य योगदान दिए। पिता के मृत्यु प

पुण्यदायी पहल : आस्थालयों से दुआ के साथ दवा की शुरूआत

Image
देशभर के हज हाउस बनेंगे कोरोना केयर सेंटर, भोपाल भी शामिल भोपाल। किसी भी धर्म, समाज, मजहब की आस्थाएं तभी बाकी रह पाएंगी, जब इंसानी जीवन बाकी रहे। इसी धारणा के साथ अब धर्मस्थलों से दुआ के साथ दवाओं की उपलब्धता की तरफ कदम बढ़ गए हैं। देशभर के हज हाउस को कोरोना केयर सेंटर के रूप में स्थापित करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। केन्द्र सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय से चली इस मुहिम में अब प्रदेश भी शामिल हो गया है। राजधानी भोपाल के हज हाउस को कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए जरूरी व्यवस्थाओं के लिए प्रदेश हज कमेटी ने जिला प्रशासन को चिट्ठी लिखी है। केन्द्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के निर्देश के बाद सेंट्रल हज कमेटी सीइओ ने देशभर की सभी हज कमेटियों को हज हाउस में कोरोना केयर सेंटर स्थापित करने के लिए ई-मेल भेजा है। इस आदेश के बाद मुंबई, दिल्ली, चैन्नई, जयपुर, अहमदाबाद समेत देशभर के करीब 21 हज हाउस पर ये सेंटर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस पेशकश में मप्र की राजधानी भोपाल में मौजूद हज हाउस को भी भी शामिल किया जा रहा है। कोरोना के बिगड़े हालात के बीच अस्पतालों में आ रह

BHOPAL : मोहल्ला कमेटियां लेंगी आकार, लाएंगी जागरुकता

Image
एसडीएम-सीएसपी संभालेंगे मोर्चा भोपाल। कोरोना चैन को ब्रेक करने की जिम्मेदारी जितनी सरकार की है, उतना ही कर्तव्य आमजन का भी है। लोगों को अपनी दायित्व मानकर इस काम के लिए आगे आना होगा और महामारी के इस दौर को टालने के लिए कोशिश करना पड़ेगी। इसी मंशा के साथ अब राजधानी भोपाल में मोहल्ला कमेटियों का गठन कर लोगों को कोरोना कफ्र्यू के पालन के लिए जागरुक करने की मुहिम शुरू की जा रही है। शहर के सभी क्षेत्रों के एसडीएम और सीएसपी ने इसके लिए मंगलवार से बैठकें करना शुरू कर दिया है। इस दौरान व्यापारियों और नागरिकों को अलग-अलग इलाकों की जिम्मेदारी सौंपकर जागरुकता अभियान को आगे बढ़ाने की योजना है।  एसडीएम जमील खान शहर सर्किल एसडीएम जमील खान ने बताया कि मंगलवार शाम को उन्होंने अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में जुमेराती और चौक बाजार में मीटिंगें की। इस दौरान क्षेत्र के व्यापारियों और रहवासियों को बुलाया गया था। सोशल डिस्टेंस के साथ हुई इस मीटिंग के दौरान इन इलाकों से कुछ लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो अपने इलाकों में कोरोना कफ्र्यू के पालन के लिए लोगों को जागरुक करेंगे। जमील खान ने बताया कि सरकारें अप

Bhopal : सांसद प्रज्ञा को ढूंढकर लाने वाले को दस हजार का ईनाम

Image
पिछले लॉक डाउन में भी कांग्रेस ने उठाया था सांसद के लापता रहने पर सवाल भोपाल। राजधानी भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर को एक फिर गुमशुदा जाहिर किया गया है। कोरोना काल मेें उनकी शहर से गैरमौजूदगी और आमजन से दूरी को कांग्रेस ने उनकी गुमशुदगी से जोड़ते हुए उन्हें ढूंढ़कर लाने वाले को दस हजार रुपए का ईनाम देने का ऐलान किया है। इससे पहले कोरोना के प्रथम चरण में भी कांग्रेस ने प्रज्ञा के शहर में न होने को लेकर पांच हजारी ईनाम के साथ उनकी तलाश की थी।  मध्यप्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं वरिष्ठ प्रवक्ता रवि सक्सेना ने आरोप लगाया है कि कोरोना जैसी महामारी के गहन संकट के समय सांसद प्रज्ञा ठाकुर का भोपाल से लापता होना भोपाल की जनता के साथ धोखा है। सक्सेना ने कहा इस संक्रमण काल में लगातार सांसद का गायब रहना तथा भोपाल की जनता को असहाय छोड़कर अज्ञातवास में चले जाना जनता के साथ घोर अन्याय है। कांग्रेस प्रवक्ता ने उनको ढूंढकर लाने वाले को 10 हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की है। सक्सेना ने कहा कि ये भोपालवासियों के लिए अत्यंत दु:ख और दुर्भाग्य की बात है कि जब दवाइयों, इंजेक्शंस, वेंटिलेटर, बेड्स और समुचित इल

ऑक्सीजन प्लांट के लिए मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने 35 लाख दिए

Image
युवा विधायक डॉ. हीरालाल अलावा  बाकानेर धार (सप्तग्रह संवाददाता)। लोकप्रिय जांबाज मिलनसार समर्पित नेचर हर पल हर लम्हा जनता और कार्यकर्ताओं की मदद करने वाले मनावर क्षेत्रीय विधायक हीरालाल जी अलावा द्वारा ऑक्सीजन प्लांट हेतु 35 लाख रुपए विधायक निधि से मनावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को देने पर पूरी मनावर विधानसभा में हर्ष की लहर है । गांव-गांव जनता ने उनके इस निर्णय का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं बधाई दी और लॉकडाउन खुलने के बाद गांव गांव उन्हें फलों में तुलादान करने का ग्रामीणों ने और कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया है। उक्त जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर ओम जोशी अशफाक बबलू जाकिर कुरेशी नगर कांग्रेस अध्यक्ष विश्वजीत सेन भारतीय छात्र संगठन जिलाध्यक्ष अयाज खान ने दी।  विधायक का अनुशंसा पत्र 

जोबट विधायक कलावती भूरिया के निधन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

Image
कांग्रेस विधायक स्व. कलावती भूरिया  बाकानेर, धार(सप्तग्रह संवाददाता)। मिलनसार हाजिर जवाब हंसमुख मुस्कान जांबाज कांग्रेस नेत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता जोबट विधायक दीदी कलावती भूरिया का निधन हो गया। उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए विधायक डॉ हीरालाल अलावा जनपद उपाध्यक्ष डॉक्टर ओम जोशी असगर हुसैन कुरेशी जर्मन सिंह पंजाबी विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह मंडलोई बबलू भैया विधायक प्रतिनिधि अयाज अगवान कौशिक पंडित नारायण जोहरी श्रीमती लक्ष्मी जाट योगेश जख्मी मयंक साधु जाकिर कुरेशी सैयद रिजवान अली अशफाक बबलू एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अयाज खान राधेश्याम अमलाठा मलखान पटेल राजेंद्र चौहान करण सिंह तोमर अनिल गंगवाल नगर कांग्रेस अध्यक्ष विश्वजीत सेन राजकुमार पंजाबी अंतिम सेन जुल्फिकार अली सुलेमान बाबा राजेश पाटीदार प्रफुल्ल चौहान विपुल चौहान हुकुम जीजा जैन संदीप अग्रवाल सिंघाना जवान सिंह चौहान लुनेरा सलीम ठेकेदार खेरवा कैलाश जाखड़ कोटला राजेंद्र पटेल टवलई नन्नू उप सरपंच बडौदा आदि ने श्रद्धांजलि दी। 

महामारी पर डॉ. राकेश वर्मा का बड़ा बयान, कहा - अमानवीय भूख ने दिया करोना वायरस को जन्म

Image
डॉ. राकेश वर्मा  बाकानेर, धार (सप्तग्रह संवाददाता)। स्वस्थ भारत ही समर्थ भारत बनेगा अभियान समिति के वरिष्ठ सदस्य डॉ राकेश वर्मा ने हमारे संवाददाता को बताया  कि  कोरोना महामारी को लेकर की हम सब जानते है कि चीन एक कम्युनिस्ट देश है जहाँ ह्यूमन बीइंग को मशीन मात्र समझा जाता है। चीन और उसके कुछ मित्र देशो की ये एक बड़ी अंतराष्ट्रीय साजिश है। वैश्विक दादागिरी और विश्व में सिरमौर बनने की प्रतिस्पर्धा और अन्य देशों को कमजोर कर गुलाम बनाए जाने की अमानवीय भूख ने इस कोरोना वायरस को जन्म दिया है। ये पूरी तरह से ह्यूमन मेड वायरस है जिसे कई प्रयोगों के बाद जन - संहार के लिए स्प्रेड करवाया गया है। इसमें एक बात और है कि इसे आने वाले समय में बायो-लॉजिकल वॉर के रूप में देखा जाना चाहिए क्योंकि कुछ दानव देशो ने अपनी मशीनी ताकत और कई तरह के युद्धपोतों और युद्ध में प्रयोग किये जाने वाले कई खतरनाक हथियार और कुछ मिनटों में ही इंसानी अस्तित्व को खत्म कर देने वाले परमाणु बम से लैस सेना से भी उनकी शैतानी जिजीविषा शांत नही हो रही है। न ही उनके उग्रवादी इरादों में कोई कमी नजर आ रही है। उन देश

एक बेबस पत्रकार की आपबीती : CM के शहर में एक खाली ऑक्सीजन सिलेंडर भी नसीब नहीं..!

Image
आक्सीजन सिलेंडर ले जाते हुए (फाइल फोटो)  पत्रकार ने कमिश्नर, डीएम समेत आला अधिकारी व जनप्रतिनिधियों से लगाई गुहार, मगर नहीं मिला गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। गोरखपुर जे के 24 / 7 न्यूज के संवाददाता फैयाज अहमद डेढ़ दशक से इस जिले में पत्रकारिता कर रहे है। लेकिन आज एक घटना ने उन्हें झकझोर के रख दिया और आंखें भी खोल दी।आज मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर का आलम यह है कि एक खाली ऑक्सीजन सिलेंडर को पाने के लिए सुबह से लेकर दोपहर तक जिले के तमाम आला अधिकारी व जनप्रतिनिधियों से बात की । एक खाली ऑक्सीजन सिलेंडर मिल जाए सभी ने हाथ खड़ा कर लिये। कोरोना महामारी से निपटने के लिए बनाए गए हेल्प डेस्क और सोशल मीडिया पर जारी हेल्पलाइन नंबर दिखावे के रह गए । लोगों की जिंदगियां धीरे-धीरे दम तोड़ रही ।  आज मेरे साथ आप बीती आप सभी को बता रहा हूं वरिष्ठ पत्रकार शकील अहमद के पिताजी को ऑक्सीजन की जरूरत थी जिसको लेकर सबसे पहले में आपदा कार्यालय पहुंचा वहां से सूचना मिली कि कलेक्ट्रेट कचहरी ई डिस्ट्रिक्ट में कोविड हेल्प डेस्क बना हुआ है । वहां से आपको मदद मिलेगी। वहां पर पहुंचने पर कर्मचारियों ने अपने स्तर से खाली ऑक्स

‘रमजान की मौत' लिखने वाले कहानीकार ने रमजान के महीने में ही दुनिया-ए-फानी को अलविदा कहा

Image
भोपाल। अपनी पहली कहानी 'रमज़ान की मौत' लिखने वाले पद्मश्री कहानीकार मंजूर एहतेशाम का भोपाल के एक निजी अस्पताल में कोरोना से निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। जानकारी के अनुसार रविवार-सोमवार की रात करीब 12 बजे के आसपास उन्होंने भोपाल के पारूल अस्पताल में अंतिम सांस ली। अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि वह एक सप्ताह पहले कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई और रविवार देर रात उनकी मौत हो गई। अजीब संयोग है कि ढेरों कहानियां रचने वाले मंजूर एहतेशाम की पहली कहानी का नाम 'रमजान में मौत' था और वह रमजान के महीने में ही इस दुनिया से विदा हो गए। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘अपनी पहली कहानी 'रमज़ान की मौत' लिखने वाले पद्मश्री कथाकार मंजूर एहतेशाम के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोकाकुल परिजनों एवं प्रशसकों को इस दुःख को सहने का संबल प्रदान करे। ’’

MP बोर्ड : कोरोना महामारी के बीच 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर अहम फैसला

Image
MP बोर्ड : 10वीं का रिजल्ट CBSE की तर्ज पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर बनाने की सहमति, 12वीं की परीक्षा को लेकर फिलहाल फैसला नहीं प्रशासनिक संवाददाता  भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच 10वीं का रिजल्ट CBSE की तर्ज पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर बनाने सहमत बन गई है। ये निर्णय एमपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सोमवार को औपचारिक बैठक में लिया गया। इससे पहले बैठक में चर्चा की गई, 10वीं बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद स्टूडेंट दूसरे राज्यों यानी महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में सीबीएसई बोर्ड के स्कूल में एडमिशन लेते हैं, इसलिए भविष्य को ध्यान में रखकर ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। अंतिम निर्णय शीघ्र   स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया, पिछले साल एमपी बोर्ड के रिजल्ट के आधार पर स्टूडेंट को अन्य राज्यों में एडमिशन मिलने में दिक्कत आई थी। ऐसे में अब सीबीएसई की तर्ज पर रिजल्ट तैयार करने पर सहमति बनी है, लेकिन अंतिम निर्णय जल्दी लिया जाएगा। इधर, मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि बैठक में कक्षा 12वीं की परीक्षा को लेकर फिलहाल फैसला नहीं हुआ है। दरअसल, स्कूल शिक्षा विभाग पिछले सप्ताह होम

फिसली जुबान : यह क्या कह गए CM शिवराज, वीडियो वायरल, यूं दी सफाई

Image
भोपाल ।' सीधी बात' शो में बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान की जुबान भी फिसल गई। कोरोना की जगह उन्होंने कहा कि इस समय उनका पूरा ध्यान चुनाव पर है। कोरोना वायरस का संकट दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन देश भर में तीन लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के केस आ रहे हैं। दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्यप्रदेश तक के हालात भी खराब होते जा रहे हैं। कोरोना वायरस के मुद्दे को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज तक के शो सीधी बात में भी बात की। कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर आंधी नहीं बल्कि सुनामी की तरह आई है। इससे इतर, सीधी बात शो में बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान की जुबान भी फिसल गई। कोरोना की जगह उन्होंने कहा कि इस समय उनका पूरा ध्यान चुनाव पर है।दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रभू चावला ‘सीधी बात’ के दौरान कोरोना पर राज्य की तैयारी को लेकर बातचीत कर रहे थे। कोरोना पर बात करने के बाद उन्होंने शिवराज सिंह चौहान से चुनाव के नतीजों को लेकर भी बात की। प्रभू चावला ने सवाल किया, “आप बीजेपी के स्टार कैंपेनर थ

ग्रामीण ने अस्पताल के गेट पर दम तोड़ा : शव वाहन के अभाव में आधे घंटे तक वहीं पड़ा रहा, चौकी प्रभारी ने दिखाई मानवता

Image
बाकानेर, धार (सैयद रिजवान अली) । कोरोना संक्रमण के साथ-साथ वायरल बुखार टाइफाइड बुखार शहर होते हुए ग्रामीण अंचल में पहुंच रहा है। अंचल में सर्दी खांसी बुखार के मरीज ज्यादा हो रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाई खेड़ा ग्राम का मरीज जो कि अपने दामाद एवं दोनों बेटियों के साथ ब्लॉक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाकानेर इलाज के लिए आया और अस्पताल के गेट पर ही गिर कर दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि लाते- लाते ही परिस्थितियां बस से बाहर हो गई थी। बाकानेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टरों की टीम उसे देखती तब तक उसका निधन हो चुका था। हालांकि बाकानेर सामुदायिक स्वास्थ्य टीम आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और राजस्व विभाग की टीम पूरी जिम्मेदारी के साथ ईमानदारी के साथ अपना काम करते हुए जनता को जागरूक कर रही है। टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रही है।  सोशल डिस्टेंस और मास्क अनिवार्य रूप से उपयोग करें कि सलाह दे रही है।अस्पताल गेट पर मरीज के निधन पर देखते ही देखते हैं ग्रामीणों की भीड़ हो गई। सभी लोग वीडियो बनाते रहे कोई उसके पास जाने की हिम्मत साहस नहीं कर पाया। ऐसे में नगर के समाजसेव

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए गाइडलाइन का करें पालन : मिन्नत गोरखपुरी

Image
गोरखपुर(उत्तर प्रदेश)। शहर के अग्रणी समाजसेवी,शायर,मंच संचालक, लेखक एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता (राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ-भारत)ई.मो.मिन्नतुल्लाह मिन्नत गोरखपुरी कोरोना वायरस (वैश्विक महामारी) कि देश में बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए सभी लोगों को शासन, प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के पालन करने की अपील की है। साथ ही साथ मिन्नत गोरखपुरी ने अपने कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कोरोना वायरस(वैश्विक महामारी) ने देश में फिर से अपना पैर पसार लिए है, उन्होंने सभी लोगों से अपना टीकाकरण कराने की अपील करते हुए कहा कि इस संक्रमण से बचाव से ही बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को मास्क के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग(उचित दूरी) वह भीड़ भाड़ वाली जगह से बचना चाहिए तथा सरकार व स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही चलना चाहिए। मिन्नत गोरखपुरी ने सभी से अपील की है कि रमजान उल मुबारक के पाक महीने में भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें अपने घरों में रहकर इबादत करें और ईश्वर अल्लाह से दुआ करें कि जल्द से जल्द यह संक्रमण हमारे शहर, प्रद

सुविधा से ज्यादा राहत के हालात : धीमी गति से बढ़ने लगे कदम, आबाद हो रहे सहायता केन्द्र

Image
खान अशु  भोपाल। कोविड हालातों के बीच मौसमी बीमारियों के लिए आसान इलाज तलाशते लोगों को राहत के हालात बनने लगे हैं। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त कार्यक्रम से लोगों को सुविधा के हालात बनते दिखाई देने लगे हैं। शहर भर में नगर निगम वार्ड कार्यालयों पर स्थापित किए गए कोरोना सहायता केन्द्रों की तरफ अब लोगों के कदम बढऩे लगे हैं और उन्हें अपनी छोटी बीमारियों के आसान  इलाज के साथ इस बात का सुकून भी हाथ लग रहा है कि वे कोविड जैसे किसी लक्षण से सुरक्षित हैं।  कोविड की वजह से फुल हाउस का झंडा लगाए अस्पतालों क्की तरफ न जान पाने की मजबूरी और छोटे क्लिनिक से गुरेज करते लोगों को नगर निगम भोपाल ने एक आसान सुविधा उपलब्ध कराई है। शहर के करीब 38 स्थानों पर कोरोना सुविधा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इन केन्द्रों पर जेपी अस्पताल प्रबंधन ने करीब 26 डॉक्टरों की उपलब्धता तय की है। डॉक्टरों और नगर निगम की टीम इन केन्द्रों पर पहुंचने वालों का पल्स, टेम्प्रेचर, ऑक्सीजन लेवल आदि चैक कर रहे हैं। इसके साथ ही मरीजों को आम मौसमी बीमारियों के लिहाज से निशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।  चैकअप के साथ समझाइश

कोरोनाकाल में ढह रही बरसों की परंपरा : लगातार तीसरे साल भी सीएम हाउस रोजा इफ्तार खटाई में

Image
खान अशु   भोपाल। प्रदेश मुखिया की दावत, उनकी आगवानी और सारे मेहमानों को खाने की मनुहार... प्रदेश भर के उलेमाओं की शिरकत... प्रदेश की कामयाबी और खुशहाली की दुआएं...! पिछले करीब पंद्रह बरस में (शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्रित्व काल में) प्रदेश स्तर के रूप में स्थापित हो चुके सीएम हाउस रोजा इफ्तार कार्यक्रम पर अब तालाबंदी के हालात लहराने लगे हैं। लगातार दूसरे बरस कोविड कारणों से टल रहा ये आयोजन कमलनाथ के मुख्यमंत्री रहते हुए नहीं हो पाया था।  मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में रोजा इफ्तार कार्यक्रम को एक भव्य समारोह के रूप में विकसित किया। पूर्व कांग्रेस सरकार में स्थानीय लोगों की मौजूदगी में होने वाले इस आयोजन में प्रदेश के दूर दराज के लोगों को शामिल किया जाने लगा। वर्ष 2017 तक ये सिलसिला निरंतर रहा लेकिन इसके बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ये आयोजन नहीं हो पाया। वजह रमजान शुरू होने तक सीएम हाउस में चल रहा रेनोवेशन काम कमलनाथ के शिफ्ट होने लायक नहीं हो पाया था। उमा और गौर के जमाने में भी नहीं हो पाया आयोजन जानकारी के मुताबिक कांग्रेस से 15 बर

लॉक डाउन पॉजिटिव : पिछले चरण में इतना कुछ खो दिया, अब छोटे नुकसान से भी डर लगता है..!

Image
भोपाल। कुछ महीनों का छोटी सी अवधि... एक के बाद एक करते परिवार ही नहीं खानदान के सिर पर होते वज्रपात...! हमने पिता को खोया, देश ने अपना शायर खो दिया...! सिलसिला शुरू हुआ तो अपनी लहर में मौसी, मौसा, फूफा और कितने ही अजीजों को बहा ले गया...! अब बीमारी से ज्यादा अपनों के नुकसान से डर लगने लगा है। दूसरे चरण में हालात बिगड़ने लगे तो खुद को घर में कैद कर लिया है। जरूरत के भी बाहर निकलने को अवॉइड करते हैं। बच्चों के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं और बाकी लोगों को भी सलाह देते हैं कि डर के आगे जीत है...! थोड़ा सा डर, बहुत सारा एहतियात इस मुश्किल घड़ी को आसानी से गुजार सकता है। दुनिया के मशहूर शायर डॉ राहत इंदौरी के ज्येष्ठ पुत्र फैसल राहत एक बैंक में मैनेजर हैं। कोरोना के दूसरे चरण की शुरुआत और लॉक डाउन के हालात के साथ ही उन्होंने वर्क फ्रॉम होम को तरजीह दी है। कहते हैं पिछले दौर में इतना कुछ खो दिया कि अब हर छोटे नुकसान से डर लगने लगा है। फैसल बताते हैं कि पिछले साल का महीनों चला लॉक डाउन दुनिया भर के लिए मलाल करने जैसा था, लेकिन इस दौरान एक वरदान मिला, जो जिंदगी की धरोहर बन गया। मुशायरों की मसरूफ

मर्ज नहीं हो रहा नियंत्रित : कुछ दिन आगे सरक सकता है लॉक डाउन...!

Image
अभी 3 मई तक, आगे 17 तक बढ़ाने की अटकलें खान अशु  भोपाल। रात्रि कालीन कर्फ्यू, साप्ताहिक कर्फ्यू, सप्ताह में दो दिन बंद... फिर लॉक डाउन... जनता कर्फ्यू के बाद भी हालात के हाथ "ढाक के तीन पात" का परचम लहराया हुआ है। 26 से शुरू होने जनता कर्फ्यू की मियाद वैसे तो 30 अप्रैल तक है, लेकिन इसके अगले दो दिन शनिवार और रविवार के साप्ताहिक बंद की स्थिति भी प्रदेश के बड़े शहरों को झेलना है। काबू में नहीं आ रहे हालात बता रहे हैं कि 3 मई के बाद भी लॉक डाउन खुल जाने की ज्यादा उम्मीदें नहीं की जाना चाहिए। इस बार का विस्तार 13 या 17 मई तक जाने के प्रशासनिक इशारे मिलने लगे हैं। 12 अप्रैल की शाम से शहर पर काबिज लॉक डाउन फिलहाल जारी है। पहले 19 और बाद में 26 अप्रैल तक इसकी मियाद तय की गई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 अप्रैल के लॉक डाउन की समाप्ति को आगे बढ़ाते हुए 30 अप्रैल तक जनता कर्फ्यू का ऐलान कर डाला है। शुक्रवार को खत्म होने वाली इस अवधि को उंगलियों पर गिन रहे लोगों के लिए निराश करने वाली खबर ये है कि जनता कर्फ्यू खत्म होने के अगले दो दिन शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंद के असर

मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, भाेपाल सहित 7 जिलों में बढ़ा लॉकडाउन

Image
छिंदवाड़ा, जबलपुर, सागर, धार, बड़वानी और रतलाम में बढ़ाया लाॅकडाउन  भोपाल (ब्यूरो) । मध्यप्रदेश में कोरोना का कोहराम जारी है। लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए शहरों में लॉकडाउन का बढ़ना जारी है। रविवार को भोपाल में 3 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया है। कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया ने आदेश जारी कर दिया है। रतलाम, सागर और जबलपुर में 1 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इससे पहले रविवार को भी बैतूल और अशोकनगर में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया गया था। धार और बड़वानी जिले में भी 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इस दौरान सभी पाबंदियां पहले की तरह रहेंगी।  भोपाल कलेक्टर का आदेश