पुलिस ने इस मामले में 2 नामजद सहित 100 से अधिक अन्य लोगों पर केस दर्ज किया है। दरगाह प्रबंधन का जवाब- 36 साल पहले खरीदी थी जमीन, बिना अनुमति के निजी संपत्ति में जबरन किया प्रवेश बोहरा समाज की विश्व प्रसिद्ध दरगाह-ए-हकीमी का मामला ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर भोपाल /बुरहानपुर । शहर से लगे लोधीपुरा गांव स्थित बोहरा समाज के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दरगाह-ए-हकीमी के पिछले हिस्से में मंगलवार दोपहर करीब ढाई घंटे तक इच्छेश्वर हनुमान मंदिर के पदाधिकारियों, हिंदूवादी संगठनों और गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया। वहीं, दरगाह प्रबंधन का कहना है बिना अनुमति के निजी संपत्ति में जबरन प्रवेश किया गया है। हिंदू संगठनों का कहना है खेत में हनुमाजी की प्रतिमा है और समाजजनों को इसके पूजन का पूरा अधिकार है। उन्होंने यहां आरती भी की। दोपहर बारह बजे शुरू हुआ प्रदर्शन करीब ढाई बजे तक चला। वे दरगाह के स्वामित्व वाली भूमि पर स्थित प्राचीन मंदिर और वहां मौजूद हनुमानजी की अति प्राचीन मूर्ति तक पहुंच मार्ग देने की मांग कर रहे थे। दरगाह प्रबंधन ने वहां तक जाने वाले मार्ग के गेट पर ताला लगा रखा था। मंदिर समिति के महेश सि
Comments
Post a Comment