... ताकि मोक्ष के रास्ते बाधा न बनें अव्यवस्थाएं : विधायक मसूद ने उपलब्ध कराए 70 लॉकर


खान अशु

भोपाल। कोरोना काल में बढ़ती मौतों की संख्या और अस्थि संचय में हो रही दिक्कतों को विराम मिलने की उम्मीद जागने लगी हैं। भोपाल मध्य विधायक आरिफ मसूद ने भदभदा विश्राम घाट में इस अव्यवस्था को दूर करने के लिए करीब 70 लॉकर उपलब्ध कराए हैं। 


भदभदा विश्राम घाट प्रबंधन से जुड़े लोगों ने बताया कि हर दिन बड़ी संख्या में विसर्जन के बाद अस्थि संचय को लेकर दिक्कतें हो रही थीं। जिसके चलते मृतकों के विधि सम्मत अंतिम संस्कार करने में लोगों को परेशानी आ रही थीं। इस बारे में जानकारी मिलने पर विधायक आरिफ मसूद ने अपनी विधायक निधि से लॉकर उपलब्ध करवा दिए हैं। 


गौरतलब है कि इससे पहले मसूद ने शवों को अस्पताल से घर और घर ले जाने में हो रही परेशानी पर भी संज्ञान लिया था। उन्होंने 4 शव वाहन उपलब्ध कराए हैं, जो सभी धर्मों के लिए मौजूद हैं।

विधायक मसूद ने कहा कि लोगों की मूलभूत जरूरत सिर्फ खाना पीना या सड़क, बिजली, पानी तक सीमित नहीं हैं बल्कि उनकी अपने मृतकों के साथ जुड़ी आस्थाएं भी मायने रखती हैं।


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला