BHOPAL : मोहल्ला कमेटियां लेंगी आकार, लाएंगी जागरुकता

  • एसडीएम-सीएसपी संभालेंगे मोर्चा

भोपाल। कोरोना चैन को ब्रेक करने की जिम्मेदारी जितनी सरकार की है, उतना ही कर्तव्य आमजन का भी है। लोगों को अपनी दायित्व मानकर इस काम के लिए आगे आना होगा और महामारी के इस दौर को टालने के लिए कोशिश करना पड़ेगी। इसी मंशा के साथ अब राजधानी भोपाल में मोहल्ला कमेटियों का गठन कर लोगों को कोरोना कफ्र्यू के पालन के लिए जागरुक करने की मुहिम शुरू की जा रही है। शहर के सभी क्षेत्रों के एसडीएम और सीएसपी ने इसके लिए मंगलवार से बैठकें करना शुरू कर दिया है। इस दौरान व्यापारियों और नागरिकों को अलग-अलग इलाकों की जिम्मेदारी सौंपकर जागरुकता अभियान को आगे बढ़ाने की योजना है। 

एसडीएम जमील खान

शहर सर्किल एसडीएम जमील खान ने बताया कि मंगलवार शाम को उन्होंने अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में जुमेराती और चौक बाजार में मीटिंगें की। इस दौरान क्षेत्र के व्यापारियों और रहवासियों को बुलाया गया था। सोशल डिस्टेंस के साथ हुई इस मीटिंग के दौरान इन इलाकों से कुछ लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो अपने इलाकों में कोरोना कफ्र्यू के पालन के लिए लोगों को जागरुक करेंगे। जमील खान ने बताया कि सरकारें अपने तौर पर सारी व्यवस्थाएं और जरूरी कदम उठा रही हैं, लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी है लोगों में खुद जागरुकता आना और इस महामारी से बाहर आने के लिए खुद की जिम्मेदारी तय करना। इसी मकसद से अब मुहल्ला और कालोनियों की कमेटियां इन हालात पर मॉनिटरिंग भी रखेंगी और लोगों को जागरुक भी करेंगी।

सीएसपी नागेन्द्र पटैरिया 

शाहजहांनाबाद सीएसपी नागेन्द्र पटैरिया ने शहर के विभिन्न इलाकों में की गई मीटिंगों को लेकर कहा कि कोशिश की जा रही है कि इस विकट काल में लोगों को जागरुक किया जाए और लोग अपने तौर पर संक्रमण से बचने और दूसरों को बचाने की कवायद करें। उन्होंने बताया कि कोहेफिजा, ईदगाह हिल्स समेत कुछ स्थानों पर मंगलवार को बैठकें की गईं। इसके बाद भी यह सिलसिला जारी रहेगा। पटैरिया ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आसान पहुंच के लिए टेलिफोनिक बैठकों का सहारा भी लिया जाएगा। 

सीएसपी बिट्टू शर्मा

कोतवाली क्षेत्र सीएसपी बिट्टू शर्मा ने बताया कि कोरोना चैन को तोड़कर ही हम लॉक डाउन और कफ्र्यू के हालात से बाहर आ पाएंगे। इसी बात को समझाने और लोगों में इसकी जागरुकता पैदा करने के लिए जरूरी है कि सबको अपने-अपने दायित्व से जोड़ा जाए। मोहल्ला और कालोनी की स्थानीय कमेटियों को इसके लिए जिम्मेदारी दी जा रही हैं। विभिन्न व्यापारी संगठनों, सामाजिक संस्थाओं और व्यक्तिगत तौर पर लोगों को जोड़कर जागरुकता की यह पहल आगे बढ़ाई जाएगी।

मंत्री सारंग ने दिए थे निर्देश

मोहल्ला कमेटियां बनाने और लोगों को जागरुकता लाने के लिए किए जाने वाले प्रयासों को लेकर चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग ने निर्देश दिए थे। कंट्रोल रूम में हुई जनता कर्फ्यू की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने इस तरह की व्यवस्था के लिए ऐलान किया था। डीआईजी इरशाद वली और कलेक्टर अविनाश लावनिया की मौजूदगी वाली इस बैठक के बाद राजधानी के सभी क्षेत्रों के एसडीएम और डीएसपी ने अपनी तैयारियों को अंजाम देना शुरू कर दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला