ग्रामीण ने अस्पताल के गेट पर दम तोड़ा : शव वाहन के अभाव में आधे घंटे तक वहीं पड़ा रहा, चौकी प्रभारी ने दिखाई मानवता


बाकानेर, धार (सैयद रिजवान अली) ।
कोरोना संक्रमण के साथ-साथ वायरल बुखार टाइफाइड बुखार शहर होते हुए ग्रामीण अंचल में पहुंच रहा है। अंचल में सर्दी खांसी बुखार के मरीज ज्यादा हो रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाई खेड़ा ग्राम का मरीज जो कि अपने दामाद एवं दोनों बेटियों के साथ ब्लॉक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाकानेर इलाज के लिए आया और अस्पताल के गेट पर ही गिर कर दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि लाते- लाते ही परिस्थितियां बस से बाहर हो गई थी। बाकानेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टरों की टीम उसे देखती तब तक उसका निधन हो चुका था। हालांकि बाकानेर सामुदायिक स्वास्थ्य टीम आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और राजस्व विभाग की टीम पूरी जिम्मेदारी के साथ ईमानदारी के साथ अपना काम करते हुए जनता को जागरूक कर रही है। टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रही है।  सोशल डिस्टेंस और मास्क अनिवार्य रूप से उपयोग करें कि सलाह दे रही है।अस्पताल गेट पर मरीज के निधन पर देखते ही देखते हैं ग्रामीणों की भीड़ हो गई। सभी लोग वीडियो बनाते रहे कोई उसके पास जाने की हिम्मत साहस नहीं कर पाया। ऐसे में नगर के समाजसेवी नगर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष राजेश पाटीदार भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जिला अध्यक्ष अयाज खान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक मिथुन इंजीनियर जनपद उपाध्यक्ष डॉक्टर ओम जोशी कांग्रेस नेता मलखान सिंह पटेल नगर कांग्रेस अध्यक्ष विश्वजीत सेन ने जनता को शांत किया और मृतक के परिवार को सांत्वना देते हुए चौकी प्रभारी से कहा आपके वाहन से इन्हें घर तक छोड़ना  है । चौकी प्रभारी नारायण रावल द्वारा अपने वाहन से मृतक के घर तक भेजने की व्यवस्था की। स्मरण रहे कि ब्लॉक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाकानेर में एक भी  शव वाहन नहीं    हैै जिससे मरीजों और उनके परिजनों को निधन होने के बाद कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है। क्षेत्र में ऐसी चर्चा है कि बाकानेर उमरबन जनपद पंचायत अंतर्गत ग्रामों में अब तक साधारण और बीमारी से लगभग 100 मौतें हो चुकी है और यह क्रम जारी है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर नर्सिंग गहलोत ने बताया 108 नंबर वाहन है जो मरीजों को लाने ले जाने का काम करती है। शव वाहन नहीं है। क्षेत्र की जनता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सांसद छतर सिंह दरबार विधायक डॉ हीरालाल अलावा से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव वाहन भी दिए जाने की मांग की है। 

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला