महामारी पर डॉ. राकेश वर्मा का बड़ा बयान, कहा - अमानवीय भूख ने दिया करोना वायरस को जन्म

डॉ. राकेश वर्मा 

बाकानेर, धार (सप्तग्रह संवाददाता)।
स्वस्थ भारत ही समर्थ भारत बनेगा अभियान समिति के वरिष्ठ सदस्य डॉ राकेश वर्मा ने हमारे संवाददाता को बताया कि  कोरोना महामारी को लेकर की हम सब जानते है कि चीन एक कम्युनिस्ट देश है जहाँ ह्यूमन बीइंग को मशीन मात्र समझा जाता है। चीन और उसके कुछ मित्र देशो की ये एक बड़ी अंतराष्ट्रीय साजिश है। वैश्विक दादागिरी और विश्व में सिरमौर बनने की प्रतिस्पर्धा और अन्य देशों को कमजोर कर गुलाम बनाए जाने की अमानवीय भूख ने इस कोरोना वायरस को जन्म दिया है। ये पूरी तरह से ह्यूमन मेड वायरस है जिसे कई प्रयोगों के बाद जन - संहार के लिए स्प्रेड करवाया गया है। इसमें एक बात और है कि इसे आने वाले समय में बायो-लॉजिकल वॉर के रूप में देखा जाना चाहिए क्योंकि कुछ दानव देशो ने अपनी मशीनी ताकत और कई तरह के युद्धपोतों और युद्ध में प्रयोग किये जाने वाले कई खतरनाक हथियार और कुछ मिनटों में ही इंसानी अस्तित्व को खत्म कर देने वाले परमाणु बम से लैस सेना से भी उनकी शैतानी जिजीविषा शांत नही हो रही है। न ही उनके उग्रवादी इरादों में कोई कमी नजर आ रही है। उन देशों ने ही इस तरह के जैविक हथियार का निर्माण किया है। 

अब वक्त आ चुका है कि भारत सहित सभी शांति प्रिय देश इन आतंकी देशो की पहचान कर उन्हें दुनिया के सामने उनका आवरण खोल उन पर कड़े प्रतिबंध लगाकर उन्हें इंसानियत के दुश्मन करार कर उन देशों को वैश्विक ब्लैक लिस्ट में डाल कर ईश्वर की सबसे अनुपम कृति मनुष्य को बचाना चाहिए

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला