कोरोना का कहर : इंसानियत के खातिर मानव कल्याण सेवा में लगे इकबाल कुरैशी

इंसानियत फाउंडेशन के इकबाल कुरैशी 

✍️ सैयद रिजवान अली 

बाकानेर, धार । इस कोरोना काल में पिछले साल की तरह फिर फ़रिश्ते बन कर आए हैैं इंसानियत फाउंडेशन मनावर के नौजवान। 

जब सभी लोग अपनी अपनी जान की परवाह कर घरों में बंद है, लेकिन इंसानियत फाउंडेशन मनावर के स्वयं सेवी नौजवान शहर काजी जमील सिद्दीकी, वरिष्ठ समाज सेवी इकबाल कुरैशी के निर्देशन में शहाबुद्दीनअगवान ,बबलु भाई पाकीजा ,भय्यु , फिरोज पठान, नियाजु लोहार ,फारुख, अरशद,नईम ठेकेदार और बहुत सारे युवा लोग कीसी को ऑक्सीजन देना हो ,खून देना हो ,अस्पताल पहुंचाना हो बगैर किसी जाति धर्म देखकर पूरे तन मन से सेवा कार्य में लगे हैं। यह ना धूप देखते हैं ना छांव। जहां जैसी जरूरत होती है दौड़ पड़ते हैं और पूरी मदद करते हैं। इनका एक ही उद्देश्य है मानव सेवा।   ना जात न पात सिर्फ इंसानियत के खातिर मानव सेवा - मानव कल्याण में लगे हैं। हर दिन - हर लम्हा- हर पल सभी मदद के लिए यह अग्रसर रहते हैं। इंसानियत फाउंडेशन मनावर विधानसभा के साथ जहां जैसी जरूरत दूरदराज मानव सेवा की पड़ती है वहां तत्पर रहते हैं और मदद पहुंचाते हैं। इंसानियत फाउंडेशन के इकबाल कुरैशी ने शासन प्रशासन से मांग की है जो मरीज स्वास्थ्य विभाग में आते हैं उनकी प्राथमिक चिकित्सा यहीं पर हो जाए उन्हें अन्यत्र ना भेजा जाए। लॉकडाउन में गरीब के पास पैसा नहीं है। ऐसे में डॉक्टर आगे रेफर करते हैं और आगे अस्पतालों में जगह नहीं है। उनकी ऑक्सीजन की पूर्ति और आईसीयू की पूर्ति मनावर में ही हो जाए और उनका उपचार हो जाए तो ज्यादा ठीक रहेगा। 

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला