रमज़ान मुबारक : मासूम बच्ची जुनेराह ने पहला रोजा रख कोरोना के खात्मे और अमन सलामती की मांगी दुआएं

रोजेदार मासूम जुनेराह 
 
बाकानेर, धार ( सप्तग्रह संवाददाता ) । 
कहते हैं बेटियां नूर होती हैं। शान और शौकत होती हैं। जन्नत में भेजने का जरिया होती हैं। घर आंगन की खुशहाली होती हैं। कोरोना महामारी के बीच भीषण गर्मी में 42 डिग्री के तापमान में 6 साल की बेटी जुनेराह डॉक्टर वसीम शेख सेंधवा ने नाना मोहम्मद यूनुस कुरैशी बाकानेर के घर अपनी जिंदगी का पहला रोजा रमजान के मुबारक माह में रखकर देश दुनिया में अमन चैन और भाईचारा कायम रखने, बहन बेटियां खुश रहे और कोरोना महामारी हमेशा के लिए दुनिया से चली जाए कि दुआएं मांगते हुए रोजा रखकर खुदा वंद करीम से पांचों वक्त नमाज पढ़कर दुआएं मांगी। अल्लाह सब की सुनता है खास करके मासूम बच्चों की जल्दी सुनता है। जल्दी ही कोरोना महामारी उसे पूरी दुनिया को खास करके भारत को निजात मिलेगी, आमीन। 

 

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास