सुविधा से ज्यादा राहत के हालात : धीमी गति से बढ़ने लगे कदम, आबाद हो रहे सहायता केन्द्र


खान अशु 

भोपाल। कोविड हालातों के बीच मौसमी बीमारियों के लिए आसान इलाज तलाशते लोगों को राहत के हालात बनने लगे हैं। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त कार्यक्रम से लोगों को सुविधा के हालात बनते दिखाई देने लगे हैं। शहर भर में नगर निगम वार्ड कार्यालयों पर स्थापित किए गए कोरोना सहायता केन्द्रों की तरफ अब लोगों के कदम बढऩे लगे हैं और उन्हें अपनी छोटी बीमारियों के आसान  इलाज के साथ इस बात का सुकून भी हाथ लग रहा है कि वे कोविड जैसे किसी लक्षण से सुरक्षित हैं। 

कोविड की वजह से फुल हाउस का झंडा लगाए अस्पतालों क्की तरफ न जान पाने की मजबूरी और छोटे क्लिनिक से गुरेज करते लोगों को नगर निगम भोपाल ने एक आसान सुविधा उपलब्ध कराई है। शहर के करीब 38 स्थानों पर कोरोना सुविधा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इन केन्द्रों पर जेपी अस्पताल प्रबंधन ने करीब 26 डॉक्टरों की उपलब्धता तय की है। डॉक्टरों और नगर निगम की टीम इन केन्द्रों पर पहुंचने वालों का पल्स, टेम्प्रेचर, ऑक्सीजन लेवल आदि चैक कर रहे हैं। इसके साथ ही मरीजों को आम मौसमी बीमारियों के लिहाज से निशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। 

चैकअप के साथ समझाइश भी


पुराने भोपाल के पुतलीघर बस स्टेंड के पास स्थित केन्द्र पर मौजूद डॉ. मेहविश अली ने बताया कि पहले दिन केन्द्र पर पहुंचने वालों की तादाद कम थी, लेकिन इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचने के बाद अब यहां बड़ी तादाद में लोग आने लगे हैं। इस दौरान चैकअप के बाद जरूरी दवाएं लोगों को दी जा रही हैं। साथ ही यहां आने वालों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने की समझाइश भी दी जा रही है। 

लगातार रहेगा सिलसिला


नगर निगम के जोनल अधिकारी अब्दुल हसीब उस्मानी ने बताया कि कोरोना सहायता केन्द्र को लेकर क्षेत्र में लाउड स्पीकर से प्रचार करवाया जा रहा है। जिसके बाद सेंटर पर लोगों की आवाजाही बढ़ी है। इस सेंटर के स्थापित होने से उन मरीजों को सुविधा हो गई है, जो आम सर्दी-खांसी, बुखार जैसी छोटी बीमारियों के लिए भी अस्पताल तक नहीं जा पा रहे थे। उन्होंने बताया कि यह सिलसिला फिलहाल जारी रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला