इंसानियत ज़िंदाबाद : भोपाल से उज्जैन पहुंची मानवता की खेप

उज्जैन जाती टीम पठान 

  • पठान की टीम ने पिंकी यादव की गुहार पर उज्जैन पहुंचाया ऑक्सीजन सिलेंडर
(खान अशु) 
भोपाल। जरूरत का कोई धर्म नहीं होता, इंसानियत का कोई मजहब नहीं और मदद के जज्बे के लिए किसी रिश्ते के मायने नहीं। Corona काल, लॉक डाउन के हालात और जरूरी दवाओं की किल्लत के बीच इंसानियत के किस्से भी अपना मुकाम ऊंचा कर रहे हैं। ऑक्सीजन की कमी से परेशान यादव परिवार ने जब अनवर पठान और उनकी टीम की तरफ उम्मीद की नजरें उठाई तो धर्म, दूरी और मुश्किलों को दरकिनार कर भोपाल से चली मदद उज्जैन पहुंच गई।  


राजधानी  भोपाल में इंसानियत ज़िंदा रखने के लिए लोगों की मदद में जुटे अनवर पठान, उमर असलम, जिशान खान और उनकी टीम ऑक्सीजन से लेकर बेड और अन्य जरूरी मदद मुहैया करा रहे हैं। इसी बीच उनके पास उज्जैन की पिंकी यादव का कॉल आया और उन्होंने ऑक्सीजन की किल्लत का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उनके पिता की तबीयत खराब है। ऑक्सीजन का बैक अप महज दो घंटे का बचा है। समय पर इंतजाम न हो पाया तो उनके पिता की जान जा सकती है। पिंकी यादव की सूचना पर टीम तत्काल सक्रिय हुई और ऑक्सिजन सिलेंडर लेकर फौरन उज्जैन के लिए रवाना हो गई। 


अनवर और उनके साथियों ने यादव परिवार के फर्स्ट फ्लोर के मकान तक खुद अपने हाथों से सिलेंडर पहुंचाया। अंजान लोगों से मुश्किल समय में मिली इस मदद को देखकर यादव फैमिली भाव विभोर हो गई। उन्होंने लोगों से यही आह्वान किया कि महामारी के इस दौर में इंसानियत को आम किया जाना बड़ा काम है।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला