Posts

Showing posts from May, 2021

भारतीय कला विचार मंच की प्रथम ऑनलाइन कला प्रदर्शनी "कोविकेयर" प्रारम्भ

Image
✍️ सैयद रिजवान अली बाकानेर धार । कला में भारतीयता और राष्ट्र चिंतन के लिए प्रतिबद्ध कलाकारों के समूह "भारतीय कला विचार मंच" ने अपनी प्रथम प्रस्तुति ऑनलाइन माध्यम से दी। देश के विभिन्न स्थानों से जुटे लगभग 65 कलाकारों के चित्रों की प्रदर्शनी 30 मई की दोपहर 11 बजे "भारतीय विचार मंच" के फेसबुक पेज पर प्रारम्भ की गई । प्रदर्शनी का उघाटन भी वर्चुअल ही किया गया। प्रदर्शनी का प्रारंभ पुजीता कृष्णा, हैदराबाद के मनमोहक शास्त्रीय नृत्य के साथ किया गया। भारतीय कला विचार मंच उन कलाकारों का मंच बना है जो प्रगतिशील भारत के साथ साथ अपनी परम्परा और संस्कृति की विचार धारा को उत्साह के साथ अपने कलाकर्म में प्रस्तुत करते है। इस मंच के उद्देश्य को देखते हुए भारत के जम्मू से लेकर कन्या कुमारी तक के कलाकारों का पेज पर जुड़ना शुरू हो गया और कम ही समय में ख्याति प्राप्त चित्रकारों से लेकर स्थापित युवा कलाकारों ने कला समहू में रुचि दिखाई है । कम समय में इतने कलाकारो का जुड़ना मंच के लिए उत्साह वर्धक था । भारतीय कला विचार मंच की भविष्य में भी विभिन्न कला आयोजनों की योजना है।  प्रस्त

अचीवर्स जंक्शन के वार्षिकोत्सव में हुए अनेक कार्यक्रम

Image
"पूरी दुनिया के अचीवर्स जिस स्नेह, सम्मान और सहयोग की भावना के साथ जुड़े हैं, हमारा इरादा बुलंद हुआ है और ये भरोसा जगा है कि अचीवर्स जंक्शन को अचीवर्स का अनिवार्य और सम्मानित अड्डा बना दिया जाएगा।"  गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। अचीवर्स जंक्शन के 1 वर्ष पूरे होने पर विभिन्न कार्यक्रमों के संचालकों की उपस्थिति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को एक सादे समारोह के रूप में मनाया गया क्योंकि बीते वर्ष में कई दुखदाई घटनाएं हुई हैं और अनेक लोग दिवंगत हो चुके हैं। कार्यक्रम के आरंभ में उन तमाम दिवंगत लोगों के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बर्मिंघम इंग्लैंड से प्रसिद्ध चिकित्सक एवं साहित्यकार डॉक्टर कृष्ण कन्हैया की अध्यक्षता में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिस का संचालन प्रसिद्ध गीतकार मनोज कुमार मनोज ने किया। इस कवि सम्मेलन में प्रोफेसर सुभाष चंद्र यादव, डॉ संध्या सिन्हा, डॉ साकेत रंजन प्रवीर एवं कवयित्री इंदु शर्मा ने अपनी रचनाओं का पाठ किया।  कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मशहूर गायक गायिकाओं को आमंत्रित किया गया था जिसमें भोजपुरी की मशहूर गायिका सुश्

सेवा का जुनून : नगर विधायक ने लगाया शिविर, दर्जनों बने महादानी

Image
गुरुद्वारा जटाशंकर में रक्तदान शिविर का आयोजन भारी बरसात के बावजूद रक्तदानियों की जुटी भीड़ गोरखपुर, उत्तर प्रदेश । मोदी सरकार के सफलतम सात वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर में आयोजित सेवा संकल्प सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को नगर विधायक डा. राधामोहन दास अग्रवाल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन शहर के प्रमुख गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जटाशंकर में किया गया, शिविर की खासियत यह कि भारी बरसात के बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं सहित स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले दर्जनों महादानियों ने अपने रक्त का दान कर समाज के समक्ष सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। सदर चिकित्सालय गोरखपुर ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित शिविर का शुभारंभ सुबह 11 बजे नगर विधायक डा. अग्रवाल के साथ गुरूद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह ने अरदास से किया, तत्पश्चात शिविर में बारिश के बावजूद अपरान्ह चार बजे तक रक्तदान करने वाले विभिन्न समुदाय के महादानियों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर नगर विधायक ने कहा कि मानव जीवन में सेवा के तमाम माध्यम हैं, लेकिन उनमें से रक्त का दान इतना बहुमूल्य है कि जिसके द्वारा एक रक्तव

CM शिवराज का ऐलान- जनता कर्फ्यू जारी रहेगा, कल से केवल छूट दी है

Image
अनलाॅक से पहले CM शिवराज सिंह चौहान का संदेश  शनिवार रात 8 से सोमवार सुबह 6 बजे तक जनता कर्फ्यू शेष 5 दिन रात 10 से सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू  भोपाल । मध्य प्रदेश में 1 जून से अनलॉक शुरु होने से एक दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य में जनता कफ्यॅू 15 जून तक जारी रहेगा। इस दौरान सिर्फ छूट दी जा रही है। शनिवार रात 20 से सोमवार सुबह 6 बजे तक सब कुछ बंद रहेगा। शेष 5 दिन रात 10 से सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा। मुख्यमंत्री ने 1 जून से अनलॉक की प्रकिया शुरु करने से एक दिन पहले प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आर्थिक गतिविधियां चालू करना भी जरुरी है, ताकि निर्माण कार्य शुरु हो सके। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने स्थानीय स्तर पर तय किया है कि कौन सी गतिविधियां चलेंगी, कौन सी नहीं चलेगी? कुछ गतविधियाें पर प्रतिबंध रहेगा, जो संक्रमण रोकने के लिए जरुरी है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक, सांस्कृतिक, खेल, मेले, स्कूल-कॉलेज, सिनेमा घर, कोचिंग संस्थान, शॉपिंग मॉल, बार, पिकनिक स्पॉट जैसे स्थान जहां भीड़ रहती है, बंद रहेंगे। उन्होने कहा कि अंतिम संस्कार व मृत्यु भोज में 10-10 औ

भोपाल कल से 15 जून तक अनलाॅक : क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद यहां पढ़िए-

Image
भोपाल 1 जून से अनलॉक  किराना एवं दूध रात 8 बजे तक मिलेगा, इलेक्ट्रिकल-हार्डवेयर की दुकानें शाम 6 बजे तक; होटल-रेस्टोरेंट टेक होम के साथ खुल सकेंगे भोपाल । राजधानी में कोरोना का संक्रमण कम होते जा रहा है। राज्य सरकार ने 1 जून से अनलॉक करने के दिशा निर्देश जारी किए है। इसके अनुसार जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटियाें ने भी बैठक कर निर्णय ले लिया है। इसके अनुसार कलेक्टर अविनाश लविनया ने 15 जून तक के लिए अनलॉक के आदेश जारी किए है। इसके तहत भोपाल में किराना, फल, सब्जी, आटा चक्की की दुकानें रात 8 बजे तक खुल सकेंगी। वहीं, स्टेशनरी, इलेक्ट्रिकल, बिल्डिंग, मटेरियल, नमकीन-मिठाई की दुकान शाम 6 बजे तक खुल सकेगी। इसके अलावा होटल-रेस्टोरेंट भी खुल सकेंगे, जहां से रात 10 बजे तक टेक होम की सुविधा होगी। सब्जी ठेले पर ही बिक सकेंगे। अभी किसी साप्ताहिक मार्केट लगाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अनुसार पूरे जिले में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। वहीं प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को जनता कर्फ्यू रहेगा। सिटी ट्रांसपोर्ट 50 प्रतिशत क्षमता से चल सकेंगे शहर में सावर्जनिक बस, निजी बस समेत अन्य सिटी ट्र

BHOPAL : अनलॉक से पहले शहर हुआ आजाद

Image
सड़कों पर दिखी आम दिनों की तरह आवाजाही भोपाल। अनलॉक में दी जाने वाली छूट को लेकर फिलहाल बैठकों का दौर जारी है। ऐसे में लॉक डाउन के आखिरी दिन सोमवार को शहर की सड़कों पर आमदिनों की तरह चहल-पहल दिखाई देने लगी है। चौराहों पर लगे पुलिस चैकिंग के टेंट हट चुके हैं और अधिकांश स्थानों से पुलिस जवान भी अब रुख्सत हो चुके हैं। हालांकि शहर के मुख्य मार्गों और चौराहों पर बैरिकेट्स अब भी रास्ता रोके खड़े हुए हैं, लेकिन यहां से लोगों का बे रोकटोक गुजर शुरू हो चुका है। पहली जून से होने वाले अनलॉक के पहले सोमवार को शहर की सड़कें वाहनों से लबरेज दिखाई दीं। इस दौरान पुलिस चैकिंग से बेखौफ हो चुके लोग अपनी जरूरतों के लिए यहां-वहां जाते हुए दिखाई दिए। बाजारों के बंद होने से चौक बाजार, जुमेराती, न्यू मार्केट, एमपी नगर, इब्राहिमपुरा, आजाद मार्केट, मंगलवारा की तरफ लोगों का रुख कम है, लेकिन शहर की मुख्य सड़कों से लोगों की आवाजाही आमदिनों की तरह दिखाई देने लगी है।  हटाए टेंट, चैकिंग भी शिथिल शहर के अधिकांश चौराहों पर पुलिस द्वारा लगाए गए चैकिंग प्वाइंट खत्म कर दिए गए हैं। पिछले एक माह से चौराहों पर टेंट में बैठकर

मायके की ललक : अनलॉक की उम्मीदें, लहराने लगीं अपनों से मिलने की लगन

Image
लॉकडाउन के चलते अपनों से न मिल पाने का मलाल, अब पूरी होंगी तमन्ना भोपाल। करीब 50 दिन पूरे कर लॉक डाउन दबे कदमों से घर वापसी करने वाला है। इसके साथ ही अनलॉक की आजादियां और बिना पाबंदी की जिंदगी के दौर की कल्पना की जाने लगी है। आर्थिक और बाजारी व्यवस्थाओं के दुरुस्त होने के साथ अब उन महिलाओं और युवतियों के दिलों में भी अपनों से मिलने की उम्मीदें सिर उठाने लगी हैं, जो मायके से दूर ससुराल या कामकाजी व्यस्ताओं के चलते अपने घरों की तरफ कदम नहीं बढ़ा पाईं थीं। पहली जून से होने वाले अनलॉक के साथ इन्होंने अपने जरूरी कामों में सबसे पहले अपनों से मिलने की योजना बनाई है। नाम - ऐमन जफर सुसराल - इंदौर मायका - भोपाल  अचानक आए लॉक डाउन के फैसले ने मायके से मुलाकात की राह रोक रखी थी। इंदौर से भोपाल तक आना मुश्किल नहीं था, लेकिन पति और ससुर को घर में अकेले छोड़कर आने में इस बात की चिंता बनी हुई थी कि उनकी गैरमौजूदगी में खाने-पीने का क्या होगा। आम दिन होते तो खाने के इंतजाम होटल से हो जाया करते हैं, लेकिन लॉक डाउन में सबकुछ बंद होने के चलते यह संभावना भी छूटी हुई थी। इधर लॉक डाउन के दौर में मायके पहुंच ज

अनलाॅक : भोपाल में 25 फीसदी दुकानें खुलेंगी, वीकेंड पर रहेगा लाॅक

Image
जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में फैसला  हार्डवेयर, बिल्डिंग मटेरियल, इलेक्ट्रिकल दुकानें हफ्ते में 2 दिन खुलेंगी  दु कानों पर गोले नहीं या ग्राहक ने मास्क नहीं लगाया तो होगी सील की कार्रवाई ​​​​(प्रशासनिक संवाददाता)  भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसको लेकर रविवार को वल्लभ भवन में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई। इसमें राज्य सरकार की तरफ से भेजी गाइडलाइन का पालन करते हुए भोपाल को अनलॉक करने का निर्णय लिया गया। संडे के अलावा शनिवार को भी लॉकडाउन का प्रस्ताव रखा गया है। अगर यह प्रस्ताव सरकार से पास हो जाता है तो भोपाल में शुक्रवार रात 10 से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा।         राजधानी अनलाॅक में इन्हें मिली रियायत  वहीं, भोपाल में 25 प्रतिशत दुकानें खुलेंगी। हार्डवेयर-बिल्डिंग मटेरियल, इलेक्ट्रिकल की दुकानें भी सप्ताह में दो दिन खोलने को लेकर निर्णय हुआ है। सप्ताह के दो दिन का चयन कर ऑर्डर जारी किया जाएगा। दुकानों के आगे सोशल डिस्टेंसंग के लिए गोले और मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। इसके उल्लंघन पर दुकान सी

अभिभावक अपने बच्चों के साथ कोरोना पर, खुल कर ईमानदारी से बात करें : डॉ अभय यादव

Image
टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश)।  भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अभय प्रताप सिंह यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के हित में निर्णायक और बड़े ऐतिहासिक फैसले लेने वाली केंद्र सरकार के सफलतम 7 वर्ष पूरे होने पर सेवा कार्यों के माध्यम से लोगों के बीच पहुंचते हुए विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ग्राम - बहादुरपुर (मोहनगढ़) में कोरोना वायरस से सावधानी रखने के संबंध में बच्चों को समझाया। डॉ यादव ने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ इस मुद्दे पर, खुल कर ईमानदारी से बात करनी चाहिए l बच्चों को सिर्फ़ भरोसा देने भर से काम नहीं चलेगाl आप को उन्हें सशक्त बनाना होगा l डॉ यादव ने कहा कि इतनी विषम परिस्थितियों में भी यदि कोई राजनीतिक पार्टी जनता के साथ खड़ी है तो वह भारतीय जनता पार्टी है। वैक्सीन लगवाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करना होगा ।  इस अवसर पर बच्चों को मास्क, कॉपी पेन, बिस्कुट आदि वितरण किया गया एवं विश्व कल्याण के लिए प्रभु श्री आशीष यादव द्वारा हरे कृष्णा - हरे राम संकीर्तन कर प्रार्थना की गई l इस अवसर पर बच्चों समेत मलखान केवट, अ

शराब बहुत खराब : लॉकडाउन में 75 करोड़ की टैक्स चोरी

Image
शराब कारोबारियों ने अरबों रुपए का उत्पाद कर सरकार को करोड़ों का टैक्स बट्टा लगाने की तैयारी कर ली है। मामले की पोल खुली तो जांच की जिम्मेदारी भी उन्हीं अफसरों को सौंप दी जो आपदा को अवसर में बदलने में अव्वल रहे ।  मामला धार जिले की केडिया फैक्ट्री का है।  जिसकी मिलीभगत उसी के जिम्मे कर दी जांच ✍️ खान आशु  भोपाल। आपदा को अवसर बनाने का नारा जरूरतमंदों की बजाय लालचखोरो के लिए ज्यादा कारगर साबित होता दिखाई दे रहा है। सारे प्रदेश में बंद पड़े कामकाज के बीच शराब कारोबारियों ने अरबों रुपए का उत्पाद कर सरकार को करोड़ों का टैक्स बट्टा लगाने की तैयारी कर ली है। सारा कामकाज जिम्मेदार सरकारी अफसरों की जानकारी और संरक्षण में हो रहा है। मामले की पोल खुली तो उसकी जांच की जिम्मेदारी भी उन्हीं अफसरों को सौंप दी गई है। मामला धार जिले में स्थित केडिया फैक्ट्री का है। सूत्रों का कहना है कि एसडीएम महू द्वारा की गई जांच में 18 करोड़ रुपए की शराब का अंतर सामने आया है। यह शराब लॉकडाउन के दौरान इंदौर और धार जिले में बिकने के लिए बनाई गई थी। शराब लॉकडाउन के समय इसलिए बनाई गई, जिससे सरकार की राजस्व की चोरी की जा

जनहित के कलमकार रिजवान हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सम्मानित

Image
सैयद रिजवान अली को ग्राम स्तर ,जनपद स्तर, जिला स्तर, अंतर जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर अनेक बार सम्मानित किया जा चुका है। बाकानेर, धार । निष्पक्ष, न्यायिक, जनहित में अपनी कलम चलाकर आम जनमानस की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाकर न्याय दिलाने वाले और क्षेत्र के विकास में अपनी कलम के माध्यम से अमूल्य भूमिका निभाकर योगदान देने वाले कलमकार पत्रकार सैयद रिजवान अली को 30 मई हिंदी पत्रकारिता दिवस पर प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट और राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद खालिद केस द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। स्मरण रहे कि श्री सैयद लगभग 3 दशक से भी अधिक समय से 17 नवंबर 1989 से छात्र जीवन से पत्रकारिता कर समाज सेवा कर रहे हैं। उन्हें ग्राम स्तर ,जनपद स्तर, जिला स्तर, अंतर जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर अनेक बार सम्मानित किया जा चुका है।  सैयद को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सम्मानित किए जाने पर धार महू लोकसभा सांसद छतर सिंह दरबार, पूर्व कैबिनेट मंत्री विक्रम वर्मा, जयस सुप्रीमो मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री दीदी रंजना बघेल, पू

कोरोना से मरने वालों के मृत्यु प्रमाण पत्र क़ब्रिस्तान और श्मशान घाट पर ही तुरंत बनाकर दिए जाएं : डाॅ.ख़ुर्रम

Image
नगरीय निकायों के कर्मचारियों द्वारा कोरोना मृतकों के परिजनों को मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर नहीं दिए जा रहे हैं। उनसे बार-बार कार्यालयों के चक्कर कटवाए जा रहे हैं। कई स्थानों से भ्रष्टाचार की भी शिकायतें मिली हैं।  भोपाल। ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी ने पत्र भेजकर मुख्यमंत्री से मांग की है कि कोरोना मृतकों के परिजन मृत्यु प्रमाण पत्रों के लिए  भी दर-दर भटक रहे हैं। प्रदेश भर से ऐसी सैकड़ों शिकायतें मिल रही हैं और अख़बारों की सुर्ख़ियां भी बन रही हैं कि नगर निगमों, नगर पालिकाओं, पंचायतों के कर्मचारियों द्वारा कोरोना मृतकों के परिजनों को मृत्यु प्रमाण पत्र जानबूझकर समय पर उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं जिसके कारण वे म.प्र. सरकार की मुआवज़ा राशि तथा बीमा राशि से वंचित हैं। सरकारी कर्मचारियों के इस असंवेदनशील रवैये के कारण जनता में आक्रोश व्याप्त है। कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीरज़ादा डाॅ. औसाफ़ शाहमीरी ख़ुर्रम मियाँ चिश्ती ने इस बारे में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि कोरोना मृृतकों के परिजनों को क़ब्रस्तान तथा शमशान घाटों से ही मृत्यु प्रमाण पत्र तुरंत उपलब्ध कराए जाएं । नगरी

बेहयाई की एक और मिसाल : जेके अस्पताल में महिला मरीज के जेवर चोरी

Image
भोपाल। रेमडेसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर बदनामियों में घिरे राजधानी के जेके अस्पताल में रविवार को मानवता को शर्मसार करने वाला एक और मामला हो गया। अस्पताल में भर्ती एक महिला के बदन से उसके जेवरात उतार लिए जाने की शिकायत परिजनों ने कोलार थाना में दर्ज कराई है। मरीज की मौत के बाद जब उसका शव परिजन को सौंपा गया, तब ये बात सामने आई। जानकारी के मुताबिक जेके अस्पताल के कोविड वार्ड में पिछले कई दिनों से भर्ती थी। रविवार को उक्त महिला की मौत के बाद परिजनों को जब लाश दिखाई गई तो उसके शरीर से लाखों के जेवरात गायब थे। परिजन की शिकायत के बाद कोलार पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। कोलार थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह पटेल ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है, जांच की जा रही है। जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।  गौरतलब है कि इससे पहले जेके अस्पताल रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर लगातार दो महीनों से सुर्खियों में है।

हनीट्रैप कांड 2019 : पूर्व CM कमलनाथ को एसआईटी ने भेजा नोटिस

Image
कमलनाथ ने कहा था कि अगर उमंग सिंघार को परेशान किया गया तो हमारे पास भी हनीट्रैप की पेन ड्राइव है। जिसके बाद विवाद बढ़ने लगा और एसआईटी की तरफ से उन्हें नोटिस जारी किया गया है। (राजनीतिक संवाददाता)  भोपाल। कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ सकती है। 2 साल पुराने हनीट्रैप मामले में एसआईटी ने उन्हें नोटिस जारी किया है। दसअसल कमलनाथ ने हनी ट्रैप से जुड़ी एक पेन ड्राइव का जिक्र किया था जिसे लेकर अब उन्हें नोटिस जारी किया गया है। बताते चलें कि कुछ दिन पहले कांग्रेस के एक विधायक पर केस दर्ज होने के बाद कमलनाथ ने उनका बचाव करते हुए कहा था कि अगर प्रताड़ित किया गया तो उनके पास भी हनीट्रेप का पेन ड्राइव है। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री उमंग सिंघार की महिला मित्र ने भोपाल में खुदकुशी कर ली थी। वो मोहाली की रहने वाली थी। बताया जा रहा था कि कुछ दिनों बाद वो उससे शादी करने के वाले थे। खुदकुशी के अगले दिन पुलिस ने उमंग सिंघार के ऊपर केस दर्ज कर लिय़ा था। जिसके बाद कमलनाथ उनके बचाव में आए थे उन्होंने कहा था कि अगर उमंग सिंघार को परेशान किया गया तो हमारे प

कालीबावड़ी के पास आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौत

Image
खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मदद के लिए दौड़े  घटना के बाद गांव में छाया मातम  परिजन का रो-रो कर बुरा हाल  ✍️ अशोक सेन  कालीबावड़ी, (धार)। कालीबावड़ी के पास अनुपुरा बहादरा ग्राम पंचायत में दोपहर के 3 से 4 बजे के बीच आंधी तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने से खेत मेें काम कर रहे पति-पत्नी की मृत्यु हो गई।  मरने वालो में महिला डोडा पति झेतरा 44 वर्ष और पुरूष झेतरा पिता खुमान 46 शामिल है।  दोनों पति - पत्नी अपने खेत में काम कर रहे थे। जैसे ही उन पर आकाशीय बिजली गिरी, ठीक उसके बाद आसपास अपने खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े।  किंतु दोनों पति - पत्नी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घटना स्थल पर मातम छा गया। परिवार के लोगों का रो - रो कर बुरा हाल हो गया। तत्काल 100 डायल और 108 पर सूचना दी गई। दोनों मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। 

आस्थाओं पर भारी कोविड... रविवार से सऊदी में शुरू होगा प्रवेश, भारत पर फिलहाल पाबंदी जारी

Image
✍️ खान आशु  भोपाल। कोविड हालातों तेजी से होते विश्वव्यापी सुधार के बीच सऊदी अरब सरकार ने हज और उमराह (धार्मिक यात्रा) पर लगाई पाबंदियों को शिथिल करना शुरू कर दिया है। रविवार से कई देशों को सऊदी प्रवेश की सशर्त अनुमति दे दी गई है, लेकिन इस रियायत में फिलहाल भारत को शामिल नहीं किया गया है। शनिवार को सऊदी अरब सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश में कई देशों के यात्रियों के प्रवेश की अनुमति दे दी है। रविवार दोपहर से शुरू होने वाले प्रवेश के लिए आने वाले यात्रियों को वैक्सीनेशन की बाध्यता रहेगी। साथ ही उन्हें पहले तीन दिन सऊदी अरब में क्वारेंटेन में भी रहना पड़ेगा। सऊदी अरब ने शनिवार को जिन मुल्कों के प्रवेश की इजाजत दी है, उनमें भारत को शामिल नहीं किया गया है। सूत्रों का कहना है कि फिलहाल देश में संक्रमितों की मौजूदा तादाद के लिहाज से ये रोक जारी रखी गई है।  इन देशों को मिली छूट यूएई, जर्मनी, यूएस, आयरलैंड, इटली, पुर्तगाल, यूके, स्वीडन, स्विटजरलैंड, फ्रांस और जापान। पिछले माह लगाई थी पाबंदी पिछले माह रमजान की शुरुआत होने से पहले सऊदी अरब सरकार ने दुनिया के करीब 20 मुल्कों के प्रवेश पर पाबंदी

MP अनलाॅक : सरकार ने जारी की गाइडलाइन, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप तय करेंगे क्या खुलेगा और क्या नहीं

Image
मध्य प्रदेश में जनता कर्फ्यू की समाप्ति और जनजीवन सामान्य करने के संबंध में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशभर के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स को किया संबोधित। भोपाल ।  मध्य प्रदेश में जनता कर्फ्यू की समाप्ति और जनजीवन सामान्य करने के संबंध में सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेशभर के सभी क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब की मेहतन से कोरोना संक्रमण दर घट रही है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में सिर्फ इंदौर, भोपाल और सागर में संक्रमण दर 5 प्रतिशत से ज्यादा है। मुरैना में भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। कई जिलों में कोरोना के केस 10 से भी कम है। प्रदेश सरकार ने अनलाॅक के लिए गाइडलाइन जारी की है, जिसके आधार पर जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप रविवार को बैठक कर फैसला लेंगे की उनके यहां क्या खुलेगा और क्या नहीं। सीएम ने यह भी कहा कि जिन जिलों में संक्रमण दर 5 प्रतिशत से कम और जिनमें 5 प्रतिशत से ज्यादा है उनके लिए अलग-अलग गाइड लाइन जारी की गई है। उधर 1 जून से जहां जनता कर्फ्यू खुलेगा वहां शनिवार से सोमवार तक लाकडाउन लागू रहेगा। इनकी इजाजत अभी नहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि

ब्रेकिंग न्यूज : धरमपुरी थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत

Image
बाकानेर धार (सैयद रिजवान अली)। धरमपुरी थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, दोनों पति - पत्नी बताए जा रहे है। दोनों खेत में बारिश होने के दौरान एक पेड़ के नीचे बैठे हुए थे। धरमपुरी थाना क्षेत्र की घटना।

'द फैमिली मैन' इन पाँच कारणों की वजह है सर्वश्रेष्ठ भारतीय जासूसी श्रृंखला!

Image
एक स्पाई थ्रिलर सीरीज़ को बनाने में काफी मेहनत लगती है और द फैमिली मैन उन बेहतरीन प्रोजेक्ट्स में से एक साबित हुई है जिसने दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखा है। मनोज बाजपेयी की मुख्य भूमिका और राज और डीके द्वारा निर्देशित, द फैमिली मैन में वे सभी एलिमेंट्स हैं जो आपको पूरी श्रृंखला देखने पर मजबूर कर देंगे। हमारी बात पर विश्वास नहीं है? तो.... यहां पढ़िए ऐसे पांच कारण हैं जो द फैमिली मैन को सर्वश्रेष्ठ भारतीय जासूसी श्रृंखला बनाते हैं।  जासूस सामान्य लोग हैं, दोस्तों! अब हम सभी जानते हैं कि कैसे टॉप भारतीय जासूसी शो और फिल्मों ने एक्शन हीरो के रूप में मुख्य भूमिका को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया है। हालाँकि, द फैमिली मैन अपनी लीड को ज़मीन से जुड़ा रखते है। सिर्फ इसलिए कि आप एक सीक्रेट एजेंट हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि आपके पास पैसे, परिवार, यातायात आदि जैसी 'आम आदमी' की समस्याएं नहीं हैं। वह व्यक्ति होम लोन को सुरक्षित करने के लिए दर-दर भटकता रहता है। श्रीकांत तिवारी ठीक वैसे ही हैं जैसे हम एक असली जासूस की कल्पना करेंगे जो पारिवारिक समस्याओं से निपटने के दौरान देश को बचाने की कोशिश क

मुश्किल का वैक्सीनेशन... न मैसेज आया, न मिला सर्टिफिकेट

Image
भोपाल। वैक्सीनेशन अव्यवस्थाओं से आहत सरकारी कर्मचारी दोनों डोज लेने के बाद भी किसी दस्तावेजी सबूत के लिए भटकते नजर आ रहे हैं। जागरूकता के साथ पहला और सक्रियता के साथ दूसरा डोज लेने के बाद भी इनके पास न तो मैसेज आया और न ही इनको वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट हाथ लगा है। खुद को ठगा सा महसूस कर रहे ये कर्मचारी अब आगे क्या होगा, की जानकारी चाहने यहां वहां दस्तक देते नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक भोज ओपन विवि के दर्जनों कर्मचारियों और अधिकारियों ने 3अप्रैल को कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगवाया था। इस दौरान सेंटर पर मौजूद वैक्सीनेशन कर्मचारियों ने इन्हें आश्वस्त किया था कि दूसरा डोज लेते समय उनको मैसेज मिल जाएगा। उसी के आधार पर इनका सर्टिफिकेट भी जनरेट हो जायेगा। लेकिन वैक्सीनेशन के दूसरे डोज के लिए पूर्व में निर्धारित समयावधि पूरी हो जाने तक भी इनके पास कोई मैसेज नहीं आया। फिर लगी नई जुगत हालांकि बाद में बदले गए नियमों के मुताबिक वैक्सीनेशन की अवधि 45 से बढ़ाकर 84 दिन कर दी गई है। इसके बाद भी इन कर्मचारियों ने अपनी जिम्मेदारी मानते हुए टीटी नगर में आयोजित वैक्सीनेशन कैंप में दूसरा डोज लगवा लिया।

मदद ऐसे भी होती है... नीयत, कोशिश और जज्बा हो तो सब आसान

Image
भोपाल(ब्यूरो) । मदद करने की नीयत और जज्बा हो तो फिर दूरियां मायने नहीं रखती। सोशल मीडिया के इस दौर में ऐसी मुश्किलों को और आसानी मिल गई है। मुंबई के सांताक्रूज क्षेत्र में राशन के लिए परेशान हो रहे एक बुजुर्ग दंपति के लिए कोशिश शुरू की गई तो पूरे दिन की हलचल और फिक्र का नतीजा देर रात बुजुर्ग के चेहरे पर राशन मिल जाने की तसल्ली के साथ आया। रात के अंधेरे में  मुंबई के सांताक्रुज इलाके में एक बुजुर्ग दंपति रहती है। बच्चों का साथ नहीं है और दंपति की स्थिति ऐसी नहीं है कि वे घर से बाहर निकल कर जरूरत का राशन जुटा पाएं। शहर में लॉक डाउन के हालात और उनकी आर्थिक स्थिति ने भी कदम रोक रखे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर चली एक कोशिश ने शुक्रवार रात उनके राशन की व्यवस्था कर दी गई है। देने वाले भी रात के अंधेरे में ऐसे समय पहुंचे कि बुजुर्ग दंपति को दान या मदद लेने की शर्मिंदगी भी नहीं उठाना पड़ी।  ऐसे चली कोशिश मुंबई में ही बुजुर्ग दंपति के पड़ोस में रहने वाली एक महिला मिनुफा मलिक ने भोपाल के एक रिपोर्टर खान आशु को इस दंपति की परेशानी बताई। खान ने ओरंगाबाद के अपने मित्र अंजुम इनामदार से इस बारे में जि

अभी रक्षा वचन, सात फेरे फिर कभी... सेवा के लिए डॉक्टर वीरेंद्र-सुनीता ने टाल दी शादी

Image
✍️ खान आशु  भोपाल। सात फेरे, सात वचन और सात जन्मों के रिश्ते की शुरुआत... सब कुछ तय हो चुका है, तारीख पक्की, रिश्तेदारों को आमंत्रण, रस्म अदायगी की जगह, मेहमानों के लिए किए जाने वाले इंतजाम, लेकिन कोविड हालात दुरुस्त होने को राजी नहीं...! डॉ वीरेंद्र ने अपनी जीवन संगिनी बनने वाली सुनीता की सहमति मांगी और एक स्वर में ऐलान कर दिया, फिलहाल मरीजों की सेवा से बड़ा कर्म कुछ नहीं है। इसलिए शादी तब करेंगे, जब सब कुछ सामान्य हो जायेगा। मामला डॉ वीरेंद्र धारवे और डॉ सुनीता मंडलोई से जुड़ा है। डॉ वीरेंद्र ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के पद पर बाकानेर में पदस्थ हैं तो डॉ सुनीता उज्जैन में आयुष मेडिकल ऑफिसर के रूप में सेवाएं दे रही हैं। परिजन की सहमति से दोनों का विवाह 26 मई को होना तय हुआ था। विवाह पत्रिका छपने से लेकर मेहमानों को निमंत्रण भेजने का क्रम पूरा हो चुका था। लेकिन इस बीच वीरेंद्र और सुनीता ने महसूस किया कि उनपर जो जिम्मेदारी हैं, फिलहाल उनका निर्वाह करना ज्यादा जरूरी है। शादी बाद में भी की जा सकती है।  दोनों पर बड़ी जिम्मेदारी डॉ वीरेंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाकानेर के स्वास्थ्य अधिकारी ह

केन्द्र सरकार देगी कोरोना से मृत पत्रकारों के स्वजनों को 5 लाख, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की पहल रंग लाई

Image
डॉ. शशि कांत सुमन केंद्र के साथ राज्य सरकार भी सहायता राशि की घोषणा करें : डॉ. शशि कांत सुमन मुंगेर, बिहार। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की मांग पर केंद्र सरकार के द्वारा कोरोना से पत्रकार की हुई मौत पर उनके स्वजनो की 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा का प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत कुमार विद्यार्थी, प्रदेश सचिव सुनील गुप्ता,के. एम. राज, प्रमंडल अध्यक्ष डॉ. शशि कांत सुमन ,जिलाध्यक्ष लालमोहन गुप्ता ने स्वागत किया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेड़कर को बधाई देते हुए इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सहायता राशि बढ़ाये जाने की मांग करते हुए इस राशि को 25 लाख रुपये किए जाने की मांग की है। वहीं राज्य सरकार से मृतक पत्रकार साथी के स्वजनों को 25 लाख रुपये किए जाने की मांग की है। बात दे कि कोरोना से एक के बाद एक पत्रकार साथी की मौत से मर्माहत होकर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन मुंगेर प्रमंडल अध्यक्ष डॉ. शशि कांत सुमन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करने के साथ ही 50 लाख र

CBI का छापा : FCI के घूसखोर बाबू के लाॅकर ने उगले करोड़ों नगदी, सोना और चांदी

Image
CBI के छापे में घर के लॉकर में 2 करोड़ 66 लाख रुपए, 6 किलो चांदी और 387 ग्राम सोना मिला; नोट गिनने की मशीन  जब्त FCI के रिश्वतखोर रेकेट का भंडाफोड़,  गिरफ्तार अफसर क्लर्क के घर रखते थे रिश्वत की राशि    भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में FCI का बाबू करोड़पति निकला है। उसके घर के लॉकर से 2 करोड़ 66 लाख रुपए, 6 किलो चांदी और 387 ग्राम सोना मिला है। जमीन के दस्तावेज भी घर से मिले हैं। एक बैंक खाते में 1 करोड़ की राशि जमा होने की बात भी सामने आई है। सीबीआई को नोट गिनने की मशीन भी मिली है। क्लर्क किशोर मीणा को सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने एफसीआई के तीन अधिकारियों के साथ शुक्रवार को सिक्योरिटी एजेंसी से रिश्वत मांगने और लेने के मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद शनिवार सुबह से ही सीबीआई ने चारों के घर की तलाशी लेना शुरू किया। क्लर्क किशोर मीणा के छोला स्थित आवास की तलाशी में मिले कैश और सोने को देखकर अफसर भी हैरान हैं। तीन अधिकारियाें के घर पर सीबीआई को कुछ नहीं मिला, लेकिन सीबीआई को किशोर मीणा के घर की तलाशी में एक बड़ा लॉकर और नोट गिनने की मशीन भी मिली है। लॉकर में पैसे, सोना और चांदी