हनीट्रैप कांड 2019 : पूर्व CM कमलनाथ को एसआईटी ने भेजा नोटिस


कमलनाथ ने कहा था कि अगर उमंग सिंघार को परेशान किया गया तो हमारे पास भी हनीट्रैप की पेन ड्राइव है। जिसके बाद विवाद बढ़ने लगा और एसआईटी की तरफ से उन्हें नोटिस जारी किया गया है।

(राजनीतिक संवाददाता) 

भोपाल। कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ सकती है। 2 साल पुराने हनीट्रैप मामले में एसआईटी ने उन्हें नोटिस जारी किया है। दसअसल कमलनाथ ने हनी ट्रैप से जुड़ी एक पेन ड्राइव का जिक्र किया था जिसे लेकर अब उन्हें नोटिस जारी किया गया है।

बताते चलें कि कुछ दिन पहले कांग्रेस के एक विधायक पर केस दर्ज होने के बाद कमलनाथ ने उनका बचाव करते हुए कहा था कि अगर प्रताड़ित किया गया तो उनके पास भी हनीट्रेप का पेन ड्राइव है। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री उमंग सिंघार की महिला मित्र ने भोपाल में खुदकुशी कर ली थी। वो मोहाली की रहने वाली थी। बताया जा रहा था कि कुछ दिनों बाद वो उससे शादी करने के वाले थे। खुदकुशी के अगले दिन पुलिस ने उमंग सिंघार के ऊपर केस दर्ज कर लिय़ा था।

जिसके बाद कमलनाथ उनके बचाव में आए थे उन्होंने कहा था कि अगर उमंग सिंघार को परेशान किया गया तो हमारे पास भी हनीट्रैप की पेन ड्राइव है। जिसके बाद विवाद बढ़ने लगा और एसआईटी की तरफ से उन्हें नोटिस जारी किया गया है। उमंग सिंघार के प्रकरण पर कमलनाथ ने कहा था कि लड़की के परिजनों की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है। जिससे उमंग पर मामला दर्ज हो। ये राजनीति से प्रेरित केस है। जिसे वापस लेना चाहिए।

बताते चलें कि दो साल पहले उठे हनी ट्रैप कांड में आरोप है कि कई नेता और अफसरों की महिलाओं के साथ की आपत्तिजनक वीडियो है। इस मामले की कोर्ट में सुनवाई चल रही है।

यह मामला 2019 का है जिसमें कहा जाता है कि कुछ महिलाओं ने प्रदेश के कुछ राजनेताओं और अधिकारियो को अपने जाल में घेरकर सीडी बनायी थी, बदले में उन लोगों से पैंसे ऐंठे गए थे। इस केस में कुछ महिलाओं की गिरफ्तारी भी हुई थी जिसकी सुनवाई इंदौर की एक अदालत में चल रही है।


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला