अभिभावक अपने बच्चों के साथ कोरोना पर, खुल कर ईमानदारी से बात करें : डॉ अभय यादव


टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश)। 
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अभय प्रताप सिंह यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के हित में निर्णायक और बड़े ऐतिहासिक फैसले लेने वाली केंद्र सरकार के सफलतम 7 वर्ष पूरे होने पर सेवा कार्यों के माध्यम से लोगों के बीच पहुंचते हुए विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ग्राम - बहादुरपुर (मोहनगढ़) में कोरोना वायरस से सावधानी रखने के संबंध में बच्चों को समझाया।


डॉ यादव ने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ इस मुद्दे पर, खुल कर ईमानदारी से बात करनी चाहिए l बच्चों को सिर्फ़ भरोसा देने भर से काम नहीं चलेगाl आप को उन्हें सशक्त बनाना होगा l डॉ यादव ने कहा कि इतनी विषम परिस्थितियों में भी यदि कोई राजनीतिक पार्टी जनता के साथ खड़ी है तो वह भारतीय जनता पार्टी है। वैक्सीन लगवाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करना होगा । 


इस अवसर पर बच्चों को मास्क, कॉपी पेन, बिस्कुट आदि वितरण किया गया एवं विश्व कल्याण के लिए प्रभु श्री आशीष यादव द्वारा हरे कृष्णा - हरे राम संकीर्तन कर प्रार्थना की गई l इस अवसर पर बच्चों समेत मलखान केवट, अनिरुद्ध यादव , अशोक यादव , आशीष यादव , अंगद यादव , रविंद्र यादव , भूमानी यादव आदि उपस्तिथ रहे l 

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला