सेवा का जुनून : नगर विधायक ने लगाया शिविर, दर्जनों बने महादानी


  • गुरुद्वारा जटाशंकर में रक्तदान शिविर का आयोजन
  • भारी बरसात के बावजूद रक्तदानियों की जुटी भीड़

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश । मोदी सरकार के सफलतम सात वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर में आयोजित सेवा संकल्प सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को नगर विधायक डा. राधामोहन दास अग्रवाल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन शहर के प्रमुख गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जटाशंकर में किया गया, शिविर की खासियत यह कि भारी बरसात के बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं सहित स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले दर्जनों महादानियों ने अपने रक्त का दान कर समाज के समक्ष सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।


सदर चिकित्सालय गोरखपुर ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित शिविर का शुभारंभ सुबह 11 बजे नगर विधायक डा. अग्रवाल के साथ गुरूद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह ने अरदास से किया, तत्पश्चात शिविर में बारिश के बावजूद अपरान्ह चार बजे तक रक्तदान करने वाले विभिन्न समुदाय के महादानियों का तांता लगा रहा।


इस अवसर पर नगर विधायक ने कहा कि मानव जीवन में सेवा के तमाम माध्यम हैं, लेकिन उनमें से रक्त का दान इतना बहुमूल्य है कि जिसके द्वारा एक रक्तवीर अपने खून से चार लोगों को नई जिंदगी दे सकता है। नगर विधायक ने कहा कि आज विपरीत मौसम के बावजूद इस शिविर में रक्त की सेवा का जो जुनून समाज में देखा है, उस जागरूकता के लिए मैं स्वयं के साथ युवाओं में रक्तदान के प्रेरणास्रोत गुरूद्वारा जटाशंकर एवं श्री गुरू नानकदेव निशुल्क रक्तदान सेवा सोसायटी सहित आज रक्तदान करने वाले सभी समाज सेवी नौजवानों का दिल से आभारी हूं, मुझे विश्वास है कि निस्वार्थ और किसी को नई जिंदगी प्रदान करने वाली ऐसी सेवाओं के प्रति हम सब आजीवन समर्पित रहेंगे। 


शिविर में रक्तदान करने वाले समाज सेवियों में प्रताप सिंह गौड़, अवनीश पटेल, भाजपा मंडल महामंत्री अरविंद मौर्य, मंडल उपाध्यक्ष अनिल मौर्य, सरदार इकबाल सिंह, हाजी जलालुद्दीन कादरी, आकिब अंसारी, नीरज भारती, इंजीनियर मोहम्मद मिन्नातुल्लाह, भाजपा नेता सत सुक्रित जी, आशीष दूबे, उपेंद्र नाथ राय, महेश सिंह, गगन सहगल, चरनप्रीत सिंह मोंटू, मैनेजर राजिंदर सिंह, संतोष साहनी, गुरमीत कौर, जसविंदर कौर, सत्यप्रकाश जी सहित अन्य लोग शामिल रहे।


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला