बेहयाई की एक और मिसाल : जेके अस्पताल में महिला मरीज के जेवर चोरी


भोपाल। रेमडेसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर बदनामियों में घिरे राजधानी के जेके अस्पताल में रविवार को मानवता को शर्मसार करने वाला एक और मामला हो गया। अस्पताल में भर्ती एक महिला के बदन से उसके जेवरात उतार लिए जाने की शिकायत परिजनों ने कोलार थाना में दर्ज कराई है। मरीज की मौत के बाद जब उसका शव परिजन को सौंपा गया, तब ये बात सामने आई।

जानकारी के मुताबिक जेके अस्पताल के कोविड वार्ड में पिछले कई दिनों से भर्ती थी। रविवार को उक्त महिला की मौत के बाद परिजनों को जब लाश दिखाई गई तो उसके शरीर से लाखों के जेवरात गायब थे। परिजन की शिकायत के बाद कोलार पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। कोलार थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह पटेल ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है, जांच की जा रही है। जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

 गौरतलब है कि इससे पहले जेके अस्पताल रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर लगातार दो महीनों से सुर्खियों में है।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला