Posts

Showing posts from June, 2021

CM सिक्योरिटी में तैनात कॉन्स्टेबल ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर दी जान

Image
मृतक सिपाही अजय सिंह सेंगर  सुबह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो तलाशते हुए रिश्तेदार घर पहुंचा, तब पता चला भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में तैनात कॉन्स्टेबल अजय सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह मंगलवारा थाना इलाके में स्थित फ्लैट पर उनका शव मिला। घटना के समय वह घर में अकेले था। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात की है। बुधवार सुबह जब वह CM की सिक्योरिटी में अपनी ड‌्यूटी पर नहीं पहुंचे तो उन्हें ढूंढते हुए उसके रिश्तेदार अजय के फ्लैट पर गए। वहां उसकी लाश मिली। इसके बाद रिश्तेदार ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचा दिया है। पुलिस ने विदिशा में रहने वाले उनके परिजनों को सूचना दे दी है। सर्विस रिवॉल्वर से मारी गोली पुलिस ने बताया कि CM सिक्योरिटी में अजय की ड्यूटी बुधवार को सुबह लगाई गई थी। ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होने पर सुरक्षा कार्यालय से फोन किया गया, लेकिन अजय ने फोन नहीं उठाया। अजय के परिजन को फोन लगाया तो उन्होंने भोपाल के पटेल नगर में ही रहने वाले रिश्तेदार

MP आरडीसी के टोल प्लॉजा पर अधिमान्य पत्रकारों को छूट जारी : लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव

Image
लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव  फास्टेग में दर्ज कराना होगा वाहन नम्बर और अधिमान्यता कार्ड  ✍️सैयद रिजवान अली  इंदौर। लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने भोपाल में कहा है कि लोक निर्माण विभाग अंतर्गत मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के टोल प्लॉजा पर जनसम्पर्क विभाग से अधिमान्य पत्रकारों को छूट की प्रक्रिया जारी है। प्रबंध संचालक म.प्र. सड़क विकास निगम श्री शशांक मिश्रा द्वारा स्पष्ट किया गया है कि मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के अंतर्गत आने वाले सभी टोल प्लॉजा पर छूट की श्रेणी में जनसम्पर्क विभाग से जारी अधिमान्य कार्डधारी पत्रकारों को यह सुविधा मुहैया कराई जा रही है। श्री मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि जिन टोल प्लॉजा पर फास्टेग सुविधा है और संबंधित व्यक्ति को टोल-फ्री की सुविधा उपलब्ध है, वह व्यक्ति (अधिमान्य पत्रकार) एक बार टोल बूथ कार्यालय में अपना परिचय-पत्र दिखाकर वाहन पंजीयन क्रमांक एवं फास्टेग का विवरण दर्ज करवा देंगे, तो भविष्य में फास्टेग अकाउंट इंटिग्रेट होने के उपरांत छूट की निरंतरता बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि टोल प्लॉजा पर नगद और डिजिटल लेने-देन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है

MP:15 दिन में नि:शुल्क बनेंगे EWS के आय-संपत्ति के सर्टिफिकेट, नया आदेश जारी

Image
सरकार ने किया तहसीलदार को अधिकृत भोपाल। मध्यप्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) के आय एवं संपत्ति के सर्टिफिकेट को लेकर सरकार ने नया आदेश जारी किया है। अब इस वर्ग के लोगों को आय एवं संपत्ति के सर्टिफिकेट बनाने के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। इसके साथ ही यह सर्टिफिकेट बनाने के लिए तहसीलदार को अधिकृत किया गया है। सर्टिफिकेट 15 कार्य दिवस में बनेंगे। विभागीय स्तर पर यह सर्टिफिकेट नि:शुल्क बनेंगे, लेकिन लोकसेवा केंद्रों से बनवाने पर निर्धारित शुल्क लगेगा। दरअसल, शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश एवं शासकीय नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण के लिए आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को आय एवं संपत्ति के सर्टिफिकेट जारी किए जाने हैं। जिसके लिए तहसीलदार को अधिकृत किया गया। शर्ते करनी होंगी पूरी परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपए से अधिक न हो। 5 एकड़ से अधिक भूमि न हो। नगर निगम क्षेत्र में 1200 वर्ग फीट से अधिक का आवासीय मकान या फ्लैट नहीं होना चाहिए। नपा क्षेत्र में 1500 एवं नगर परिषद क्षेत्र में 1800 वर्ग फीट से अधिक का आवासीय मकान न हो। ये दस्तावेज जरूरी समग्र कार्ड आईडी, संपत्ति का सर्टिफिकेट, फार्म-16 आईटीआ

ईमानदारी का ईनाम: डीआईजी ने ऑटो चालक को किया सम्मानित

Image
आटो चालक को सम्मानित करते हुए डीआईजी  भोपाल। लाखों से ज्वैलरी और हजारों की नगदी सामने देखकर भी जिसके मन में लालच ने हलचल नहीं मचाई और उसने ईमानदारी से इस सामान को उसके वास्तविक मालिकों तक पहुंचाने की मशक्कत की, वह शख्स निश्चित तौर पर सराहना का भी हकदार है और ईनाम का भी। ऐसे लोग समाज के लिए प्रेरक होते हैं और स्वच्छ समाज की नींव रखने वाले भी। डीआईजी इरशाद वली ने ऑटो चालक उमर खान को अपने कार्यालय में सम्मानित करते हुए यह बात कही। उन्होंने उमर को प्रशस्ति पत्र सौंपते हुए अपना यह व्यवहार आगे भी निरंतर बनाए रखने की ताकीद की। इस मौके पर कोतवाली थाना के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि ऑटो चालक उमर खान को 26 जून 2021 को चौक बाजार क्षेत्र में 2 महिलाओं को लेकर बाजार आए थे, जिनका पर्स ऑटो में छूट गया था। उक्त ऑटो चालक उमर खान द्वारा पर्स को पुलिस सहायता केंद्र पीरगेट पर पुलिस को सुपुर्द किया गया था, जिसमें करीब 1 लाख 50 हजार के आभूषण और 4 हजार रुपए नगद रखे थे। कोतवाली पुलिस द्वारा महिला को ढूंढकर नगदी व आभूषण उन्हें सुपुर्द कर दिए गए थे। डीआईजी इरशाद वली द्वारा जिम्मेदार नागरिक का दाय

अधिकार का हनन: निगम अधिकारी पड़ गए मुश्किल में, महंगा पड़ा जानकारी छिपाना

Image
नगर निगम का आदेश  भोपाल। सूचना के अधिकार के तहत जानकारी देने में लेटलतीफी करना और जिम्मेदारी एक-दूसरे पर टालना नगर निगम के एक अधिकारी को महंगा पड़ गया है। राज्य सूचना आयोग ने इस अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिसके आधार पर निगमायुक्त ने उक्त अधिकारी की एक वेतनवृद्धि रोकने के आदेश कर दिए हैं। मामला राजधानी नगर निगम का है। भवन अनुज्ञा शाखा से चाही गई एक जानकारी को लेकर यहां के अधिकारी-कर्मचारी जिम्मेदारी एक-दूसरे पर टालते रहे और निर्धारित समय में उन्हें जानकारी उपलब्ध नहीं की गई। जिसको लेकर प्रार्थी ने मामले की शिकायत राज्य सूचना आयोग को की थी। शिकायत की जांच और उसके बाद पहुंचे निष्कर्ष पर राज्य सूचना आयोग ने निगम को दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इस आधार पर निगमायुक्त ने सहायक लोक सूचना अधिकारी जेएस तोमर, भवन अनुज्ञा शाखा के लोक सूचना अधिकारी दिलीप सेठी, राकेश लहरिया, अनुरेखक कौसर रिजवी आदि के खिलाफ अधिनियम की धारा 20 के तहत प्रशासनिक कार्यवाही की अनुशंसा की गई है। इसके अलावा सेवानिवृत्त अनुरेखक कमाल उद्दीन को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कि

पटाक्षेप: विधायक मसूद ने किया मुआयना, जानी मस्जिद की हकीकत

Image
भोपाल। राॅयल मार्किट नर्मदा स्वीट्स के पीछे ज़िला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण की कार्यवाही में 2 दिन से सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे मस्जिद तोड़ने के मामले को लेकर विधायक आरिफ मसूद ने अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने रहवासियों से बात की तो रहवासियों ने बताया कि यहां पर कोई मस्जिद नहीं थी, बल्कि एक कमरा था, जिसको किराए पर देकर रखा गया था। जिसमें फल-फ्रूट रखे जाते थे। लॉकडाउन के चलते वह कमरा खाली कर दिया गया था। जिसके चलते वहां दुकानों पर काम करने वाले आस-पास के लोग नमाज़ पढ़ लिया करते थे। रहवासियों ने विधायक आरिफ मसूद को बताया कि यहां सिर्फ मज़ार मौजूद है, मस्जिद नहीं थी। इस अवसर पर अतिक्रमण अधिकारी क़मर साक़िब, तहसीलदार देवेंद्र देव, शासन, प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।  विधायक आरिफ मसूद ने सम्पूर्ण मामले पर चर्चा की और जिन रहवासियों के मकान तोड़े गए हैं, उनको सुनिश्चित जगह पर मकान उपलब्ध कराए जाने और मज़ारों को सुरक्षित रखे जाने की बात कही, जिससे भविष्य में किसी विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो।

मक्का मस्जिद के इमाम मौलाना हैदर के नाम ही से कांपती थी ब्रिटिश फ़ौज: मुफ़्ती सलीम नूरी

Image
मुस्लिम आलिमों, मुफ़्तियों, इमामों और मज़हबी पेशवाओं ने स्वतंत्रता संग्राम में अदा की थी अग्रणी भूमिका बरेली, उत्तर प्रदेश। दरगाहे आला हज़रत स्थित आला हज़रत के स्थापित कर्दा मदरसा मंज़रे इस्लाम गत दो माह से अपनी ई-पाठशाला द्वारा समय-समय पर युवाओं, छात्रों विशेष कर मुस्लिम समुदाय को देश की आज़ादी की जंग और अंग्रेज़ों से इस देश को आज़ाद कराने वाले मुस्लिम देश प्रेमियों और मुस्लिम स्वतंत्रता संग्रामियों के इतिहास की जानकारी देने का एक ऐतिहासिक और सराहनीय कारनामा अंजाम दे रहा है। दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियाँ और सज्जादानशीन हज़रत अहसन मियाँ साहब की देखरेख में चलने वाले आला हज़रत के इस इदारे की ई-पाठशाला द्वारा ज़्ाूम एप, गूगल मीट और अपनी अधिकृत वेवसाइट जैसे आधुनिक संसाधनों के माध्यम से आॅनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मक्का मस्जिद हैदराबाद के इमाम, मशहूर स्वतंत्रता सेनानी और ब्रिटिश रेजीडेंसी पर हमला कर के जंगे आज़ादी के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित कराने वाले मौलवी सैयद अलाउद्दीन हैदर से संबंधित जानकारी, देश के प्रति उनके प्रेम और उनके कुर्बानी के जज़्बे पर रौशनी डाली गय

CM शिवराज सिंह ने कहा - एक जुलाई से नहीं खुलेंगे स्कूल, ऑनलाइन होगी पढ़ाई

Image
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में एक जुलाई से स्कूल नहीं खुलेंगे। ऑनलाइन और टीवी के माध्यम से ही पढ़ाई की व्यवस्था जारी रहेगी। स्कूल खोलने के महत्वपूर्ण निर्णय के संबंध में केंद्र सहित अन्य राज्यों और विशेषज्ञों से चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में शासकीय और निजी शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों में कोविड -19 के दौरान भविष्य की रणनीति के संबंध में गठित मंत्री समूह की अनुशंसाओं पर मंत्रालय में चर्चा कर रहे थे। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया वर्चुअली सम्मिलित हुईं। बैठक में जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार और आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे उपस्थित थे। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरुण शमी द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया।

मध्यप्रदेश में 12वीं के रिजल्ट का फॉर्मूला तय, कोई नहीं होगा फेल

Image
10वीं के सर्वश्रेष्ठ 5 विषयों के अंकों से बनेगा रिजल्ट विस्तृत गाइड लाइन बनाने फिर से हो सकती है बैठक भोपाल। मध्यप्रदेश में 12वीं के रिजल्ट का फॉर्मूला तय हो गया है। बोर्ड की 12वीं परीक्षा का परिणाम 10वीं क्लास के पांच विषयों में आने वाले सबसे ज्यादा अंकों के अधिभार (वेटेज) के आधार पर बनेगा। इसके अनुसार किसी को भी फेल नहीं किया जाएगा। हालांकि इसी विस्तृत गाइड लाइन बनाने के लिए फिर से बैठक हो सकती है। कारण अधिभार शब्द को लेकर क्लीयरिटी नहीं हो सकी है। इसके अलावा यहां पर CBSE फॉर्मूला इसलिए लागू नहीं हो सका, क्योंकि अधिकतर स्कूलों ने 11वीं की एग्जाम ही नहीं ली थी। जबकि CBSE अपने रिजल्ट में 11वीं के अंकों को भी जोड़ने जा रही है। एमपी बोर्ड के स्कूलों को डर था कि यदि रिजल्ट में कुछ भी गड़बड़ हुई और छात्र ने रिजल्ट को चैलेंज किया तो स्कूल वाले उत्तर पुस्तिका कहां से उपलब्ध कराएंगे। यही वजह है कि सीधे 10वीं के अंकों से 12वीं का रिजल्ट निकालने पर सहमति देना पड़ी। परीक्षा वर्ष 2021 की नियमित और प्राइवेट के स्टूडेंट्स के लिए फॉर्म भरने वाले सभी छात्रों को उनकी कक्षा दसवीं के सर्वश्रेष्ठ पांच विषय क

दो गेस्ट हाउस पर पुलिस का छापा, पांच जोड़े आपत्तिजनक हालत में धराए

Image
हरकतें ऐसी की पुलिस की नजरें भी शर्म से झुक गईं, भारी मात्रा में अश्लील सामग्री बरामद मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में गत दिनों पुलिस ने मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर गोवर्धन कस्बे में स्थित दो गेस्ट हाउसों पर छापा मारकर युवक-युवतियों के पांच जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है और पुलिस को मौके से अश्लील सामग्री भी बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों गेस्ट हाउसों के संचालकों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। था3ना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया, सौंख अड्डा के समीप स्थित श्रीकृष्ण सेवा सदन एवं पावन धाम सेवा सदन नाम से संचालित दो गेस्ट हाउसों पर छापे मारकर क्रमश: दो और तीन जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पुलिस को मौके से भारी मात्रा में अश्लील साहित्य एवं सीडी आदि सामग्री मिली। पुलिस ने मोबाइल फॉरेंसिक वैन को बुलाकर सभी कमरों के फॉरेंसिक साक्ष्य भी जमा किए। उन्होंने बताया, फॉरेंसिक टीम के उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने एक गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर भी जांच के लिए जब्त कर ली है और दोनों गेस्ट हाउसों के संचालकों सहित सभ

दिल दहला देने वाला सच : जानकर दबा लेंगे दांतों तले अंगुलियां

Image
यहां खुलेआम चलाई जाती है बच्चों की फैक्ट्री  40 लाख में एक बच्चे का होता है सौदा  मां को इंसान नहीं, समझते हैं जानवर  यूक्रेन: रूस के पास बसा हुआ देश यूक्रेन अपनी सुन्दरता के लिए काफी मशहूर है, लेकिन इस देश में कुछ ऐसी कुरूप सच्चाई भी है, जिसे सुनकर आप दांतों तले अंगुली दबा लेंगे या आपके पैरों के नीचे से जमीन सरक जाएगी। यहां बच्चों को पैदा कराने की फैक्ट्रियां चलाई जाती हैं। जहां कोई भी शख्स महज 40 से 42 लाख में एक बच्चे का सौदा करके चला जाता है। ये सब कुछ इतना पेशेवर ढंग से होता है कि न तो इसे पैदा करने वाली मां के बारे में कोई कुछ सोचता है न ही उसके 9 महीने के संघर्ष के बारे में।  भारत, नेपाल, बांग्लादेश समेत कई देशों में सरोगेसी को लेकर सख्ती होने के बीच यूक्रेन में इसका लीगल होना उन कपल्स के लिए सीधा रास्ता है, जिनके बच्चे नहीं हो पा रहे। खास तौर ब्रिटिश कपल यूक्रेन में चलने वाली बच्चा फैक्ट्रियों से बच्चे लेकर आते हैं।  बियांका और विनी स्मिथ नाम के एक कपल ने खुद सरोगेसी और बच्चा फैक्ट्री की हिला देने वाली सच्चाई बताई। उन्होंने इस सर्विस का इस्तेमाल अपने दो जुड़वां बेटों के लिए किय

जाको राखे साइयां... पहुंचे थे मौत की खबर पर, चलती मिलीं सांसें, तत्परता से बची जान

Image
जाको राखे साइयां: महिला को ले जाती पुलिस  भोपाल। जाको राखे साइयां, मार सके न कोय... की कहावत रविवार को राजधानी में सार्थक होती दिखाई दी। रेलवे लाइन पर किसी महिला की लाश होने की सूचना पर पुलिस पहुंची तो उसे वहां जिंदगी बाकी होने के निशान मिले। तत्परता से कार्यवाही हुई तो महिला को समय पर इलाज मिल गया। अब वह अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रही है।मामला थाना बागसेवनिया का है। ... तो महिला की चल रही थीं सांसें रविवार सुबह थाना बागसेवनिया पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि हबीबगंज व बावड़िया के बीच रेल्वे पटरी के पास एक महिला की डेड बॉडी पड़ी हुई है। जिसके पास 5-6 साल की बच्ची रो रही है। उक्त सूचना पर थाना स्टॉफ तत्काल मौके पर पहुंचा। देखा तो महिला की सांसें चल रही थीं और वह बहुत तड़प रही थी। महिला के पास एक 5-6 वर्षीय बालिका भी रोती हुई मिली। स्टॉफ द्वारा तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए महिला को स्ट्रेचर की मदद से पटरी से बाहर निकाला एवं एम्बुलेंस से ईलाज हेतु 1250 अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला ट्रेन से गिरी या टकराई फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। बागसेवनिया पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। मह

ये सम्मान का मामला है: रेलकर्मियों ने मांगा फ्रंट वारियर्स का दर्जा, मौत पर परिजन के लिए 50 लाख की मांग

Image
भोपाल। महामारी के दौरान अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में जुटे रहे रेलकर्मी खुद के लिए सम्मानजनक स्थिति चाहते हैं। ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले रेलकर्मियों के परिजन को 50 लाख रुपए की सम्मान राशि देने की मांग भी उठाई गई है। नेशनल काउंसिल/JCM की बैठक में यह मांग उठाई गई है। कैबिनेट सचिव राजीव गाबा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में स्टाफ साईड से अध्यक्षता एनएफआईआर के महामंत्री डाॅ एम राघवैय्या ने की। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के प्रवक्ता राजेश पांडेय ने बताया कि बैठक में केन्द्रीय कर्मचारियों के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।एनएफआईआर के महामंत्री डाॅ एम राघवैय्या तथा कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ आरपी भटनागर ने महंगाई भत्ते को एरियर सहित भुगतान की बात को प्रमुखता से उठाया। इस पर कैबिनेट सचिव ने आश्वस्त किया कि आगामी बैठक में इस मुद्दे को रखा जाएगा। इस दौरान रात्रि ड्यूटी भत्ते की सीलिंग लिमिट 43600 रुपए को भी हटाने के लिए कहा गया। साथ ही साथ रनिंग कर्मचारियों को मिलने वाले किलोमीटर भत्ते को इनकम टैक्स से छूट देने की बात भी बैठक में रखी गई। बैठक में बोनस की सील

लक्ष्य के पार : एमपी अव्वल, वैक्सीनेशन में गांवों का सरताज बना बरखेड़ा

Image
भोपाल। कोरोना की वैक्सीन लगने के मामले में मध्य प्रदेश पूरे देश में अव्वल है, तो वहीं राजधानी भोपाल भी वैक्सीनेशन में हर रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इसी कड़ी में ग्रामीण क्षेत्रों का आंकड़ा भी पीछे नहीं है। भोपाल की 15 पंचायतों में हंड्रेड परसेंट वैक्सीनेशन हो चुका है। इनमें बैरसिया तहसील का गांव बरखेड़ा बरामद भी शामिल है। ये गांव वही है, जिसमें कुम्भ से लौटने के बाद लगभग 25 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। ऐसे में गांव में वैक्सीनेशन होना अपने आप में एक बड़ी चुनौती बना हुआ था। जानकारी के मुताबिक भोपाल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन वाली पंचायतों में 10 पंचायतें फंदा ब्लॉक की हैं तो 5 पंचायतें बैरसिया ब्लाक की हैं। बैरसिया ब्लाक में हंड्रेड परसेंट वैक्सीनेशन करने वाली पंचायतों में बरखेड़ा बरामद भी शामिल है। इस गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र की सीएचओ प्रिया सोलंकी ने एएनएम की गैर मौजूदगी में अकेले दम से पूरे गांव को वैक्सीनेट कर दिया है। इस काम में उनको आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भी मदद मिली है। एएनएम की छुट्टी से बने हालात दरअसल बरखेड़ा बरामद गांव की

ईमानदारी की मिसाल : ऑटो चालक ने लौटाए डेढ़ लाख के जेवर और नगदी

Image
ईमानदारी का परिचय : पर्स सौंपती पुलिस   भोपाल। लॉकडाउन की मंडी, महामारी की मुश्किलें और काम कारोबार की परेशानियां अभी बाकी हैं। ऐसे में किसी का ईमान डोल जाना बड़ी बात नहीं है, लेकिन ईमानदारी का दामन थाम कर चलने वालों के व्यवहार को बदलने की ताकत कोई नहीं रखता। राजधानी भोपाल में ऑटो चलाकर बमुश्किल परिवार का गुजारा करने वाले एक चालक ने ऐसी ही ईमानदारी का परिचय दिया है। जानकारी के मुताबिक ऑटो चालक उमर खान पीर गेट क्षेत्र में ऑटो का संचालन करते हैं। वे शनिवार को चौक बाजार क्षेत्र में 2 महिलाओं को लेकर बाजार आए थे, जिनका पर्स ऑटो में छूट गया था। उक्त ऑटो चालक उमर खान द्वारा पर्स को पुलिस सहायता केंद्र पीर गेट पर पुलिस को सुपुर्द किया गया। कोतवाली पुलिस द्वारा पर्स की तलाशी लेकर उसके मालिक की तलाश की गई। पर्स में मिले दस्तावेज के आधार पर उसके मालिक से संपर्क किया गया। उन्हें चौकी पर बुलाकर पर्स उनके सुपुर्द किया गया। जिसमें करीब 1 लाख 50 हजार के आभूषण एवं करीब 4000 नगदी थे। उक्त महिलाओं द्वारा ऑटो चालक की ईमानदारी से प्रभावित होकर पुरस्कृत किया गया। ऑटो चालक की ईमानदारी की सभी प्रशंसा कर रहे

बरस पड़ीं मेघा, बोलीं- राजभवन ने किया अतिथि तिरस्कार

Image
भोपाल। सात महीने का हो चुके किसान आंदोलन को लेकर शनिवार को राजधानी भोपाल में हलचल बनी हुई है। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन राजभवन को सौंपने पहुंची नर्मदा बचाओ आंदोलन नेत्री मेघा पाटकर को बाहर से ही लौटाया गया तो वे नाराज हो गईं और गांधी भवन के बाहर धरने पर बैठ गईं। इससे पहले किसान नेता शिवकुमार शर्मा कक्का जी को पुलिस ने उनके घर में नजरबंद कर दिया। वे भी कृषि बिल को लेकर राजभवन को ज्ञापन सौंपने वाले थे। जानकारी के मुताबिक मेघा पाटकर शनिवार सुबह अपने समर्थकों के साथ राजभवन पहुंचीं थीं। लेकिन राजभवन ने कोविड का बहाना बनाकर गेट पर ज्ञापन देने की बात कही। इस पर पाटकर नाराज हो गईं और बिना ज्ञापन सौंपे ही वापस आ गईं। उन्होंने राजभवन के इस व्यवहार को अतिथियों का अपमान बताया है। पाटेकर ने कहा कि अब ज्ञापन सीधे राष्ट्रपति के हाथों में दिया जाएगा। मामले से नाराज पाटकर ने गांधी भवन के मेन गेट पर धरना भी दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में पूरी तरह से आपातकाल लागू हो गया है। इससे पहले हुए एक घटनाक्रम के तहत किसान नेता शिवकुमार शर्मा को पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया। वे भी राजभवन में कृषि बिल क

बदल रहा वैक्सीनेशन विचार : उलेमाओं की ताकीद, समाज की कोशिशें ला रहीं रंग

Image
मु स्लिम समुदाय बढ़ा टीकाकरण की तरफ भोपाल। भ्रांतियों, अफवाहों और दुष्प्रचार की राजनीति से मुस्लिम समाज बाहर आता दिखाई देने लगा है। वैक्सीनेशन महाअभियान के बाद आई टीकाकरण आंकड़ों में तेजी के बीच शहर के पुराने इलाके (खासकर मुस्लिम बस्तियों) में भी टीकाकरण के प्रति जागरूकता आई है। उलेमाओं की ताकीद और मुस्लिम नेताओं की कोशिशों से ये हालात बन पाए हैं। पुराने शहर में पहला वैक्सीनेशन कैंप अप्रैल माह में ताजुल मसजिद में आयोजित किया गया था। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए गए इस शिविर से पहले एसडीएम जमील खान ने उलेमाओं से एक फतवा हासिल किया था। जिसमें उलेमाओं ने वैक्सीनेशन को शरई तौर पर उचित ठहराया था। इसके बाद शहर में इक्का दुक्का कैंप होते रहे, लेकिन इस बीच उन अफवाहों और भ्रांतियों का जोर भी बना रहा, जिसमें वैक्सीन को गैर शरई और स्वास्थ्य तथा जान के लिए घातक बताया जाता रहा। इन हालातों में बदलाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान आह्वान के बाद आया। 21 जून से शुरू हुए इस महाअभियान के बाद से पुराने भोपाल में टीकाकरण को लेकर मुस्लिम समुदाय का नजरिया बदला हुआ है।

रेत माफियाओं के आगे नतमस्तक अफसर

Image
रेत खनन की आंखें खोलने वाली तस्वीर  रेत की निगरानी और अफसर की उगाई का जिम्मा भी माफिया के कर्मचारियों के पास  ✍️खान आशु  भोपाल । काम नर्मदा के ग्रीन बेल्ट से अवैध खनन रोकने का था। हो रहा है छोटे रेत कारोबारियों से वसूली का काम। रोक लगाने की जिम्मेदारी खनिज विभाग की है, लेकिन सौंप दी गई है रेत माफियाओं के हवाले। अब ग्रीन बेल्ट से होने वाले खनन पर निगरानी भी रेत माफिया रख रहे, छोटे ठेकेदारों से वसूली भी कर रहे हैं और इस उगाई का माकूल हिस्सा खनिज अधिकारी तक भी पहुंचा रहे हैं। मामला धार जिले की नर्मदा पट्टी पर स्थित मनावर, धरमपुरी और कुक्षी तहसील से जुड़ा है। मां नर्मदा की छाती को छलनी करने में जुटे एक ठेकेदार शिवा कॉरपोरेशन को जिला खनिज अधिकारी एमएस खतोड़िया का ऐसा वृहद हस्त है कि रेत चोरी करने वाले खुद ही छोटे मोटे कारोबारियों पर नकेल कसने की जिम्मेदारी निभाते नजर आ रहे हैं। नर्मदा से रेत खनन पर एक नजर एनजीटी ने धार जिले की नर्मदा पट्टी से रेत खनन पर रोक लगा रखी है। नर्मदा बचाओ आंदोलन की याचिका पर अदालत ने भी खनन न करने की हिदायत दे रखी है। धार जिले में सभी तहसीलों और मुनासिब स्थानों से

दिग्विजय नहीं मानते सारंग को नेता, बोले- इस लायक नहीं, जो उनकी बात पर री=एक्ट करूं

Image
भोपाल/टीकमगढ़(ब्यूरो) । प्रदेश में भाजपा सरकार के चौथे चरण में आने तक दो बार मंत्री की भूमिका निभा चुके विश्वास सारंग को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह न नेता मानते हैं और न उनकी किसी बात को इस लायक, कि उस पर कोई प्रतिक्रिया दी जाए। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री से सवाल किया था कि वे विश्वास सारंग के उस बयान को किस तरह देखते हैं, जिसमें उन्होंने दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान परस्त करार दिया था। शुक्रवार को टीकमगढ़ पहुंचे दिग्विजय सिंह ने मंत्री विश्वास सारंग के ब्यान पर पलटवार किया। वे बोले विश्वास सारंग के पिता कैलाश सारंग उनके अच्छे मित्र थे। लेकिन विश्वास सारंग ने यह भद्दा बयान क्यों दिया, यह उन्हें किसने सिखाया, यह वही बता सकते हैं, क्योंकि कैलाश सारंग ने तो उन्हें ऐसा नहीं सिखाया होगा। दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि जब वे मुख्यमंत्री थे, तब विश्वास सारंग उनसे क्या क्या काम करवाने आते थे यह वे बता नहीं सकते। दिग्विजय ने इस बीच प्रधानमंत्री मोदी से भी कई सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि मोदी जी प्रोटोकाल तोड़कर पाकिस्तान चले जाते हैं, तालिबान से दोस्ती बढ़ाते हैं और उन्हें कोई कुछ नहीं कहता।

गांधी वर्सेज गोड़से : आधी रात को शहर हो रहा परेशान

Image
भोपाल। रविवारीय लॉक डाउन के प्रशासनिक नियमों की धज्जियां उड़ाए अभी पूरा हफ्ता भी नहीं गुजरा है, फिल्मकार राजकुमार संतोषी की यूनिट ने आम राहगीरों की मुश्किल बढ़ा दी। देर रात तक शहर की व्यस्त सड़क पर की जा रही शूटिंग से लोग नाराज हैं और प्रशासन के आम शहरियों तथा फिल्म मेकर्स के तय अलग अलग नियमों पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं।  जानकारी के मुताबिक फिल्मकार राजकुमार संतोषी इन दिनों राजधानी में अपनी फिल्म गांधी वर्सेज गोड़से की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान शुक्रवार रात को करीब 12 बजे तक इकबाल मैदान पर शूटिंग की जा रही थी। शूटिंग के लिए उपयोग किए जाने वाले वाहन और अन्य इंस्ट्रूमेंट्स की वजह से यहां से गुजरने वालों को खासी मशक्कत करनी पड़ गई। गौरतलब है कि इकबाल मैदान नए और पुराने शहर को जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग है। जिसके चलते इस सड़क पर सारा दिन वाहनों की रेलमपेल लगी रहती है। खासकर शाम से लेकर रात तक यहां से वाहनों की आवाजाही बढ़ जाती है। इस मार्ग पर पड़ने वाले शादी हाल, चाय दुकान और अस्पतालों पर आने वाले वाहनों की वजह से यहां अक्सर जाम के हालात भी बनते हैं। उठ रहे सवाल सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अ

साध्वी फिर निशाने पर : कांग्रेस ने किया पलटवार, गिनाए आतंक के किस्से

Image
✍️राजनीतिक संवाददाता  भोपाल। विवादित बोलों से सुर्खियों में रहने वाली भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर एक फिर कांग्रेस के निशाने पर हैं। शहीद हेमंत करकरे पर विवादित टिप्पणी के बहाने कांग्रेस को कोसने के बाद कांग्रेसी उग्र हो उठे हैं। साध्वी पर पलटवार करते हुए उन्होंने उनके मालेगांव ब्लास्ट से लेकर नाथूराम गोडसे के लिए विचारधारा तक को उकेरा जा रहा है। कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने प्रज्ञा ठाकुर के शुक्रवार को सीहोर में दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सर्वोच्च सैन्य सम्मान से सम्मानित शहीद हेमंत करकरे को पहले भी देशद्रोही और अपने सर्वनाश के श्राप से उनकी मृत्यु होने जैसे बयान देकर व बाद में उस बयान को वापस लेने वाली साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर उनकी शहादत का मज़ाक़ उड़ाया है ? सलूजा ने कहा कि भाजपा स्पष्ट करे कि वो साध्वी के इस बयान से सहमत है या नहीं…? शहीद की शहादत का मज़ाक़ उड़ाने वाली साध्वी इससे पहले नाथूराम गोडसे को भी देशभक्त बता चुकी है…? भाजपा आख़िर कब उन पर कार्यवाही करेगी…? सांसद प्रज्ञा के बयान को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने दो अलग अलग ट्वीट किए हैं

MP में अब संडे भी अनलॉक : सिर्फ नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी

Image
आज से सभी बाजार रहेंगे गुलजार, आदेश जारी भोपाल। मध्य प्रदेश में अब संडे भी अनलॉक कर दिया गया है। लोग रविवार को भी सामान्य तरीके से आवाजाही कर सकेंगे और बाजार भी खुले रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना काबू में है। 35 जिले ऐसे हैं, जहां एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया है। पॉज़िटिविटी दर घटकर 0.06 फीसदी रह गई है। शिवराज ने बताया कि पहली बार ऐसा हुआ है कि एक्टिव केस घटकर एक हजार के नीचे पहुंच गए हैं। ऐसी स्थिति में रविवार का कोरोना कर्फ्यू तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है। पूरे प्रदेश में रोजाना का नाइट कर्फ्यू पहले की तरह जारी रहेगा। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब कल रविवार को भी बाजार खुलेंगे। यानी अब बाजार पूरे सप्ताह रोजाना रात 8 बजे तक खुलेगा, जबकि नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से 6 बजे तक सभी दिनों में पूर्ववत् लागू रहेगा। गृह विभाग ने मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद तत्काल आदेश जारी कर दिए। साथ ही रविवार को दुकानें कोविड प्रोटोकॉल के साथ खोली जा सकेंगी। तीसरी लहर के लिए अस्पतालों में व्यवस्था बनाने का काम लगातार

UJJAIN : बेगम बाग के ढाई सौ परिवारों को दिए जाएंगे तीन-तीन लाख

Image
बेगमबाग से मकान हटाते लोग (फाइल फोटो)  37 परिवारों को राशि प्रदान की गई, घर खाली करना प्रारम्भ, शेष सभी परिवार 3 दिन में अपनी बैंक डिटेल प्रस्तुत करें उज्जैन। जिला प्रशासन द्वारा बेगम बाग के ढाई सौ परिवारों को बेगम बाग क्षेत्र से हटने के एवज में प्रत्येक परिवारों को तीन लाख रुपये की राशि प्रदान की जा रही है। प्रारंभिक रूप से उक्त कुल राशि 7 करोड़ 50 लाख रुपये श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति से दिए जा रहे हैं। उक्त राशि का समायोजन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट द्वारा कर दिया जाएगा। इस संबंध में पूर्व में सभी 250 परिवारों को मल्टी में फ्लैट दिए जाने की योजना थी किंतु सभी परिवारों द्वारा मल्टी में न जाते हुए तीन- तीन लाख रुपए की अनुग्रह राशि लेने पर सहमति प्रदान की गई । कुल 37 परिवारों को राशि उनके खाते में जमा करवा दी गई है। 7 दिन बाद हटाएंगे बलपूर्वक  कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने यह जानकारी देते हुए शेष सभी परिवारों से आग्रह किया गया है कि वे आगामी तीन दिवस में अपने बैंक खातों की डिटेल व अन्य जानकारी नगर निगम के संबंधित अधिकारी को तुरंत प्रस्तुत करें। जिससे कि राशि उनके खाते में अंत

UJJAIN : 28 जून से खुलेंगे बाबा महाकाल के द्वार, मंदिर में ऐसे मिलेगा भक्‍तों को प्रवेश

Image
भक्‍तों को विश्राम धाम से सभा मंडप के रास्ते मिलेगा मंदिर में प्रवेश। दर्शन के बाद पुराने भस्मारती द्वार से बाहर आएंगे दर्शनार्थी। उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में 28 जून से भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। कलेक्टर आशीष सिंह ने शुक्रवार शाम मंदिर का निरीक्षण किया। दर्शनार्थियों को 4 नंबर गेट से प्रवेश देकर विश्राम धाम होते हुए सभा मंडप के रास्ते गणेश मंडपम् से भगवान महाकाल के दर्शन कराए जाएंगे। दर्शनार्थियों का निर्गम पुराने भस्मारती द्वार से होगा। कलेक्टर आशीष सिंह ने 4 नंबर गेट से प्रवेश कर विश्राम धाम के रैंप से सभा मंडप होते हुए गणेश मंडपम् के बैरिकैड्स में प्रवेश किया। यहां उन्होंने भक्तों चलायमान व्यवस्था से दर्शन की समीक्षा की। इसके बाद वें नंदी हॉल के रैंप से होकर परिसर में पहुंचे। दर्शनार्थियों को भी इसी रास्ते से परिसर में लाया जाएगा। परिसर स्थित अन्य मंदिरों में दर्शन के बाद श्रद्धालु पांच नंबर गेट की सीढ़ियों से ऊपर चढ़ेंगे तथा पुराने भस्मारती द्वार से बाहर निकलेंगे। पुजारी,पुरोहित व वीआईपी को प्रवचन हॉल गेट से प्रवेश बताया जाता है पुजारी, पुरोहित तथा प्रोटोकाल के

फिलहाल TDS, पैन-आधार लिंक करने का झंझट खत्‍म, 30 सितंबर तक बढ़ी तारीख

Image
  वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने की घोषणा   कोरोना को लेकर टैक्स में कई तरह की राहत नई दिल्ली। वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने एक अहम घोषणा करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने पैन और आधार को लिंक करने की समय सीमा तीन महीने बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है। फिलहाल इसकी डेडलाइन 30 जून तक ही थी। आपको बता दें जिन लोगों ने अभी तक अपना पैन कार्ड-आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है, उनकी मुश्किलें 30 जून के बाद काफी बढ़ने वाली थीं। क्योंकि लिंक नहीं होने पर पैन कार्ड ही निष्क्रिय हो जाता। ऐसे में लोगों की फाइनेंशियल दिक्कतें बढ़ने के साथ जुर्माना का भी खतरा था। मोदी सरकार ने आम आदमी को टैक्स में भी राहत देने का ऐलान किया है। Covid के इलाज के लिए कंपनी या किसी दूसरे व्‍यक्ति से ली गई रकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। यह छूट साल 2019-20 और 2021-22 के लिए है। अगर कोई कंपनी Covid से दिवंगत हुए कर्मचारी के प्रभावित परिवार को Ex-gratia payment करती है तो उस रकम पर FY 2019-20 और 2021-22 के लिए टैक्स नहीं देना होगा। यह छूट किसी Individual द्वारा अपने दोस्‍त, रिश्‍तेदार या किसी दूसरे की मदद के लिए दी गई Ex-gratia

BMC को है क्या बड़े हादसे का इंतेजार ?

Image
हादसों की हकीकत बयां करती दो तस्वीर  निगम अफसर सो रहे बेफिक्री की नींद  कोरोनाकाल में शहर भगवान भरोसे  ✍️राधेश्याम अग्रवाल  भोपाल । नगर निगम अधिकारी मूक दर्शक बने देख रहे हैं। क्या किसी बड़े हादसे की प्रतीक्षा में हैं? शहर की सड़कों में पानी भर गया है। सीवेज लाइन चौक पड़ी है। बड़े-बड़े नाले बंद पड़े हैं। मछली - मुर्गे काटकर खुलेआम बेचे जा रहे हैं। इस प्रकार असुरक्षित तरीके से मछली, मुर्गे काट करके  क्या कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं किया जा रहा है? क्या कोरोना वायरस को नहीं फैलाया जा रहे है? महामारी के दौरान भोलीभाली जनता के साथ क्यों धोखाधड़ी की जा रही है? नगर निगम का दायित्व हैै कि वह इस मामले में स्वयं की जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाए।  ऐसा न करें  क्या कोरोना वायरस के अंतिम काल को भूल गए  कि जिनके घरों में एक - एक नहीं, चार - चार लोग चले गए। अभी भी समझ जाएं और लोक सेवक का दायित्व निभाएं।  राजनेता क्या करेंगे   वह तो सरकार चलाएंगे। काम आपको चलाना है। हादसों के बाद भी आज शहर के कई ट्रांसफार्मर पर कब्जे कर लिए गए हैं। नीचे अतिक्रमण कर लिए गए है। आसपास भी अतिक्रमण करके लंबी- लंबी द

MP बोर्ड की तर्ज पर राज्य ओपन स्कूल के विद्यार्थियों को भी उत्तीर्ण घोषित किया जाए : सुहैब कुरैशी

Image
शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र  सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के निर्देशों के पालन का आग्रह  आधुनिक मदरसा कल्याण संघ के सचिव सुहैब कुरैशी ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र भोपाल । आधुनिक मदरसा कल्याण संघ के सचिव सुहैब कुरैशी ने मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल के समान मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल के विद्यार्थियों को समस्त विषयों में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक देकर उत्तीर्ण घोषित किया जाए।  उन्होंने पत्र में उच्चतम न्यायालय, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के  निर्देशों का हवाला देते हुए लिखा है कि जून 2021 में आयोजित होने वाली परीक्षा के संबंध में कोविड-19 महामारी को देखते हुए और  उच्चतम न्यायालय, प्रधानमंत्री एवं  मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकण्ड्री की परीक्षा को स्थगित कर समस्त विद्यार्थियों को उत्तीर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं। आधुनिक मदरसा कल्याण संघ के सचिव सुहैब कुरैशी ने पत्र में आगे लिखा है कि मध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा  उच्चतम न्यायालय,  प्रधानमंत्री एवं  मुख्यमंत्री मध

रेमडिसीवर चोरी मामला : अदालत ने कहा- पेश किया जाए अभियोग पत्र

Image
विधायक आरिफ मसूद ने हाईकोर्ट में दाखिल की थी याचिका  भोपाल। राजधानी के बड़े अस्पताल हमीदिया से चोरी हुए जीवनरक्षक इंजेक्शन की चोरी के मामले को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट ने अभियोग पत्र पेश करने के निर्देश दिए हैं। कुछ महीनों पहले हुए इस चोरी मामले के रजिस्टर और अन्य दस्तावेज क्राइम ब्रांच के कब्जे में हैं। मामले को लेकर की जा रही लेटलतीफी के बाद राजधानी के मध्य विधायक आरिफ मसूद ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिसके बाद यह आदेश जारी किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक कोविड-19 महामारी के दौरान हमीदिया अस्पताल से 865 रैमडीसीवर इंजेक्शन कथित तरीके से चोरी किए गए थे। जिसकी एफआईआर थाना कोहेफिजा में दर्ज है। मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है। गौरतलब है कि रेमरिसीवर इंजेक्शन के अभाव में असंख्य लोगों की मौतें हुई हैं। ऐसे समय में कुछ प्रभावशाली लोगों ने हमीदिया अस्पताल प्रबंधन से सांठगांठ कर 865 रेमडिसीवर इंजेक्शन ले लिए थे। जिसका विवरण अस्पताल के आवक-जावक रजिस्टर में मौजूद है। सूत्रों का कहना है कि यह रजिस्टर क्राइम ब्रांच के कब्जे में है, जिसमें कुछ राजनेताओं तथा नौकरशाहों द्वारा इंजेक्शन लिए

मामला रायसेन कजियात का : शिकायत निकली फर्जी, आरोप थे षड्यंत्र का हिस्सा

Image
भोपाल। अदब, अकीदत और भरोसे के इदारे (संस्था) दारुल कजा (कजियात) में साजिशें रची जा रही हैं। साफ सुथरी छवि के लोगों को बदनाम करने की कोशिश भी हो रही हैं। शहर काजी रायसेन पर दुर्भावना से लगाए गए आरोपों का भंडाफोड़ तब हुआ, जब बदली हुई कमेटी ने पिछली कमेटी द्वारा लगाए गए आरोप की जांच करवाई। मसजिद कमेटी भोपाल के अधीन काम करने वाली दारुल कजा रायसेन में पदस्थ शहर काजी जहीर उद्दीन पर कमेटी के तत्कालीन सचिव एसएम सलमान ने गबन और आर्थिक अनियमितताओं का आरोप लगाया था। उन्होंने काजी जहीर के खिलाफ पुलिस शिकायत भी करवा दी थी। इन आरोपों के आधार पर तत्कालीन सचिव ने काजी जहीर को उनके पद से भी हटा दिया था। झूठे निकले आरोप मसजिद कमेटी द्वारा लगाए गए आरोपों पर जांच करने करने के लिए एक कमेटी गठित की गई। जिसमें अब्दुल मुगनी, मोहम्मद राशिद खान, आमिर अली खान, मोहम्मद जुबैर, अजहर अली शामिल हैं। कमेटी ने 19 मार्च को रायसेन दारुल कजा के दफ्तर पहुंचकर जांच की। जिसमें निकाह के भरे फॉर्म, खाली फॉर्म और रसीद कट्टे बरामद हुए। इसके साथ दफ्तर की अलमारी से 11 हजार रुपए प्राप्त हुए। इसके अलावा बैंक अकाउंट में भी 1 लाख 29

मॉडर्न भीखारनों की गैंग का पर्दाफाश

Image
जींस-टीशर्ट और ब्रांडेड जूते पहनकर सड़कों पर भीख मांग रही थी ये महिलाएं, पैसे नहीं देने पर लगाते थे छेड़खानी का आरोप, पुलिस ने 8 को किया गिरफ्तार कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर पुलिस ने जींस-टीशर्ट और ब्रांडेड जूते-चप्पल में भीख मांगने वाली महिलाओं के एक गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अवैध उगाही के आरोप मेें 8 महिलाओं को गिरफ्तार किया है।  यह गैंग सड़क किनारे जींस-टीशर्ट और ब्रांडेड जूते-चप्पल पहने भीख मांग रही है। जो पैसे नहीं देता, उसके साथ यह महिलाओं की गैंग मारपीट भी करती है और छेड़खानी आरोप भी लगा देती है। पुलिस को आंशका है कि इसमें किसी बड़े गिरोह का हाथ हो सकता है। पुलिस जांच में पता चला कि ये दिन भर सड़कों पर भीख मांगती थी और रात में घंटाघर स्थित आलीशान होटल में रहती थीं। इस होटल में एक कमरे का किराया ही रोजाना 2000 है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले पर जांच में जुट गई है और होटल मैनेजर को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। पता चला है कि गैंग पिछले कई महीनों से कानपुर में सक्रिय है।  ये अलग-अलग इलाकों में राहगीरों से पैसे मांगती हैं और एक साथ उनको घेर लेती हैं।  हमेशा तैयार र

हिमाचल में गडकरी के सामने भिड़े CM के सुरक्षा ऑफिसर और कुल्लू SP

Image
दोनों अफसरों बीच जमकर चले लात-घूंसे शिमला। हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सामने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) और कुल्लू SP के बीच जमकर बवाल हुआ। इस दौरान दोनों अफसरों के बीच लात-घूंसे चले। बताया जा रहा है कि जब गडकरी और मुख्यमंत्री का काफिला मनाली की ओर निकला तो भुंतर एयरपोर्ट के बाहर फोरलेन प्रभावित किसानों ने उन्हें रोक दिया। इसी बात को लेकर CM के सिक्योरिटी ऑफिसर और कुल्लू SP के बीच झड़प हो गई। SP गौरव सिंह ने PSO बलवन्त सिंह को पहले थप्पड़ मारा, इसके बाद बलवंत ने भी एसपी को लात से दो-तीन बार मारा। पूरे घटनाक्रम के दौरान सीएम का काफिला वहीं पर मौजूद था, जैसे ही दोनों अफसरों के बीच हाथापाई हुई प्रदर्शन कर रहे लोग सीएम के काफिले की तरफ बढ़ गए, इस दौरान अन्य पुलिसकर्मियों ने मामले को संभाला और प्रदर्शनकारियों को रोक कर सीएम के काफिले को आगे रवाना किया। पूरे मामले पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भुंतर में जिला कुल्लू पुलिस के कप्तान व सीएम सुरक्षा अधिकारी के बीच हुए मामले को लेकरजांच कमेटी बिठा दी गई है, वहीं मामले पर डीजी

आंखों में रेत: दिखावे को हटाए मजदूर, दफ्तर बरकरार, मौका देख फिर शुरू होगा अवैध खनन

Image
✍️ खान आशु  भोपाल। जिले के ठेके को उन्होंने ग्रीन बेल्ट की खुदाई का भी अधिकार मान लिया। नर्मदा की छाती से रेत खोदने पर आमादा रेत माफियाओं के सहयोग में वह अधिकारी भी आ खड़े हुए, जिनके जिम्मे अवैध काम रोकना है। दबाव बना तो अब माफिया भूमिगत होने लगे और अफसरों ने कार्यवाही की झूठी कहानियां गढ़ना शुरू कर दी हैं। धार जिले की धरमपुरी, कुक्षी और मनावर तहसील के विभिन्न गांवों से गुजरने वाली नर्मदा पट्टी से दिन रात रेत खुदाई बरसों से जारी है। खुदाई का आधार वह ठेका है, जो शिवा कॉरपोरेशन ने जिलेभर से खुदाई करने के लिए ले रखा है। लेकिन इस ठेके की सेवा शर्तों को शिवा कॉरपोरेशन ने भुला दिया, जिसमें ग्रीन बेल्ट से रेत खनन प्रतिबंधित किया गया था।  यहां से वहां तक दफ्तर ग्रीन बेल्ट से खुदाई के दावे को झुठलाते नजर आने वाले शिवा कॉरपोरेशन के कई दफ्तर नर्मदा पट्टी पर खड़े हुए हैं। धरमपुरी, बाकानेर आदि में मौजूद इन ऑफिसों में बड़ी संख्या में तैनात स्टाफ नर्मदा पट्टी से अवैध खनन तो कर ही रही है, साथ में अवैध खुदाई करने वाले छोटे ठेकेदारों से चौथ वसूली भी कर रहा है। अब हुए गायब पिछले दिनों नर्मदा पट्टी पर होन

सिंधिया ने कहा - मेरे डीएनए में सिर्फ सेवा, कांग्रेस डूबता जहाज

Image
वैक्सीनेशन पर राजनीति करने वालों को जनता दिखाएगी आईना: महाराज  भोपाल । बीजेपी नेता और राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने मध्य प्रदेश में टीके का रिकाॅर्ड बनाने को लेकर कांग्रेस के सवाल उठाने का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन पर राजनीति करने वालों को जनता आईना दिखाएगी। कांग्रेस महामारी में भी राजनीति तलाशती है, इसलिए उसका यह हश्र हुआ है। यदि कांग्रेस ने खुद को नहीं उबारा, तो जनता के दिल में नहीं रह पाएगी। वैसे भी कांग्रेस डूबता जहाज है। यही हाल रहा, तो डूबता ही जाएगा। मध्य प्रदेश में बिजली मंहगी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण मध्य प्रदेश या देश में ही नहीं, बल्कि विश्व में वित्तीय संकट आया है। यदि जन कल्याण योजनाओं को आगे बढ़ाना है, तो बुक्स ऑफ बैलेंस जरूरी है। खास है, पिछले 12 दिनों में बुधवार को सिंधिया का यह दूसरा दौरा है। भोपाल आने के बाद सिंधिया सीधे सीएम हाउस पहुंचे थे। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ करीब एक घंटे तक बैठक की। इसके बाद जब सिंधिया से मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में जगह पाने क

MP : डेल्टा प्लस वैरिएंट से एक महिला सहित पांच लोगों की मौत

Image
मध्यप्रदेश के शिवपुरी में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट की वजह से चार लोगों की मौत हो गई।बता दें कि इन चारों लोगों को कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके लग चुके थे।जबकि उज्जैन में जिस महिला की मौत हुई है उसको टीका नहीं लगा था।  भोपाल /शिवपुरी/उज्जैन (ब्यूरो)। कोरोना की दूसरी लहर के तहत अब भले ही दैनिक मामले बहुत कम आ रहे हों लेकिन कोरोना का खतरा अभी भी बना हुआ है। हाल ही में डेल्टा वैरिएंट का एक और म्यूटेशन सामने आया है। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में डेल्टा प्लस के वैरिएंट की वजह से चार लोगों की मौत हो गई।उज्जैन में इस वैरिएंट से पहली माैत की पुष्टि हुई है। प्रदेश में अब तक इसके 9 केस सामने आ चुके हैं। उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह ने ने बताया कि मध्य प्रदेश में डेल्टा प्लस के 5 मामले सामने आए हैं। इसमें भोपाल में 3, उज्जैन में 2 और शिवपुरी में 4 मामले हैं। इसमें से उज्जैन के एक मरीज की मौत की पुष्टि हो चुकी है। जिस महिला की मौत हुई है, उसे टीका नहीं लगा था। महिला के पति ठीक हैं, जिन्हें टीका लग चुका था। शिवपुरी के इन लोगों के सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया, जिसके बाद इस बात का खुलासा

छोला इलाके में हत्या: अकेला रहता था मृतक, कारण और हत्यारा अज्ञात

भोपाल। राजधानी के छोला थाना क्षेत्र में एक साउथ इंडियन व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक अपने घर में अकेला रहता था। पुलिस उसकी हत्या का कारण और हत्यारे की खोज में जुटी है।  जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम पीके अब्राहम है। वह छोला थाना क्षेत्र के चांदबड़ इलाके में झुग्गीनुमा मकान में अकेला ही रहता था। बुधवार दोपहर उसकी हत्या होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को उसकी लाश क्षत-विक्षप्त हालत में मिली। उसकी हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। पुलिस को फिलहाल उसके हत्यारे और हत्या के कारण के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है। थाना प्रभारी छोला ने बताया कि अब्राहम विदिशा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत था। इस दौरान बलात्कार के मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई थी। अदालत से उसे साढ़े तीन साल की सजा सुनाई गई थी। जिसके बाद विभाग ने उसे सेवा से भी बर्खास्त कर दिया था। सजा पूरी करने के बाद वह वर्ष 2007 में भोपाल रहने आ गया और तभी से चांदबड़ इलाके में एक झुग्गी में रह रहा था। उसके बीवी-बच्चे उससे संबंध विच्छेद कर चुके हैं और वह यहां अकेला ही रहता था। मा

डिनर डिप्लोमैसी: डिनर के बहाने फिर जुटेंगे सिंधिया, बनेगी नई रणनीति

Image
CM हाउस में शिवराज और महाराज के बीच गुफ्तगू  भोपाल। करीब डेढ़ साल पहले शुरू हुई राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की डिनर डिप्लोमैसी एक बार फिर परवान चढऩे लगी है। इसकी शुरूआत हुई थी कांग्रेस की कमलनाथ सरकार चारों खाने चित्त हुई नजर आई थी। इस बार सिंधिया फिर डिनर के बहाने अपने समर्थकों से मिलने में जुटे हैं। कहानी किस तरफ पहुंचेगी, इसके कयास लगाने वाले किसी राजनीतिक भूचाल की संभावना टटोलने लगे हैं।  सिंधिया बुधवार की सुबह भोपाल पहुंचे हैं। इस दौरान वे अपने समर्थक विधायकों और मंत्रियों से मुलाकात करने वाले हैं। इसके बाद रात को उनका सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के घर डिनर करने का भी प्रोग्राम तय किया गया है। सिंधिया के इस दौरे से फिर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती दिखाई दे रही हैं। उनकी इस यात्रा के कई मायने निकाले जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से सिंधिया ने लगातार ग्वालियर चंबल के नेताओं से मुलाकात करना भी शुरू की है। इस दौरान वे 11 जून को अपने धुर विरोधी जयभान सिंह पवैया से भी मिले थे। इसके अलावा उन्होंने पिछले एक हफ्ते तक चंबल का दौरा भी किया था। गौरतलब है कि अपनी पूर्व पार्टी कांग्रेस स