ईमानदारी का ईनाम: डीआईजी ने ऑटो चालक को किया सम्मानित

आटो चालक को सम्मानित करते हुए डीआईजी 

भोपाल।
लाखों से ज्वैलरी और हजारों की नगदी सामने देखकर भी जिसके मन में लालच ने हलचल नहीं मचाई और उसने ईमानदारी से इस सामान को उसके वास्तविक मालिकों तक पहुंचाने की मशक्कत की, वह शख्स निश्चित तौर पर सराहना का भी हकदार है और ईनाम का भी। ऐसे लोग समाज के लिए प्रेरक होते हैं और स्वच्छ समाज की नींव रखने वाले भी।

डीआईजी इरशाद वली ने ऑटो चालक उमर खान को अपने कार्यालय में सम्मानित करते हुए यह बात कही। उन्होंने उमर को प्रशस्ति पत्र सौंपते हुए अपना यह व्यवहार आगे भी निरंतर बनाए रखने की ताकीद की। इस मौके पर कोतवाली थाना के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि ऑटो चालक उमर खान को 26 जून 2021 को चौक बाजार क्षेत्र में 2 महिलाओं को लेकर बाजार आए थे, जिनका पर्स ऑटो में छूट गया था। उक्त ऑटो चालक उमर खान द्वारा पर्स को पुलिस सहायता केंद्र पीरगेट पर पुलिस को सुपुर्द किया गया था, जिसमें करीब 1 लाख 50 हजार के आभूषण और 4 हजार रुपए नगद रखे थे। कोतवाली पुलिस द्वारा महिला को ढूंढकर नगदी व आभूषण उन्हें सुपुर्द कर दिए गए थे। डीआईजी इरशाद वली द्वारा जिम्मेदार नागरिक का दायित्व निभाकर ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले ऑटो चालक उमर खान को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला