बदल रहा वैक्सीनेशन विचार : उलेमाओं की ताकीद, समाज की कोशिशें ला रहीं रंग
- मुस्लिम समुदाय बढ़ा टीकाकरण की तरफ
भोपाल। भ्रांतियों, अफवाहों और दुष्प्रचार की राजनीति से मुस्लिम समाज बाहर आता दिखाई देने लगा है। वैक्सीनेशन महाअभियान के बाद आई टीकाकरण आंकड़ों में तेजी के बीच शहर के पुराने इलाके (खासकर मुस्लिम बस्तियों) में भी टीकाकरण के प्रति जागरूकता आई है। उलेमाओं की ताकीद और मुस्लिम नेताओं की कोशिशों से ये हालात बन पाए हैं।
पुराने शहर में पहला वैक्सीनेशन कैंप अप्रैल माह में ताजुल मसजिद में आयोजित किया गया था। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए गए इस शिविर से पहले एसडीएम जमील खान ने उलेमाओं से एक फतवा हासिल किया था। जिसमें उलेमाओं ने वैक्सीनेशन को शरई तौर पर उचित ठहराया था। इसके बाद शहर में इक्का दुक्का कैंप होते रहे, लेकिन इस बीच उन अफवाहों और भ्रांतियों का जोर भी बना रहा, जिसमें वैक्सीन को गैर शरई और स्वास्थ्य तथा जान के लिए घातक बताया जाता रहा। इन हालातों में बदलाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान आह्वान के बाद आया। 21 जून से शुरू हुए इस महाअभियान के बाद से पुराने भोपाल में टीकाकरण को लेकर मुस्लिम समुदाय का नजरिया बदला हुआ है। यहां लगातार लगाए जा रहे कैंप में बड़ी संख्या में मुस्लिम आबादी पहुंचकर वैक्सीन लगवा रही है।
उलेमाओं की ताकीद का असर
वैक्सीनेशन को लेकर शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी और शहर मुफ्ती अब्दुल कलाम खान कासमी द्वारा लगातार अपील की जा रही है। इसके लिए मस्जिदों से भी ऐलान किया जा रहा है। मसाजिद कमेटी सचिव यासिर अराफात ने भी शहर की मस्जिदों में आने वालों के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्यता की बात कही है। अराफात ने कहा कि फिलहाल मस्जिदों में सीमित संख्या में नमाजी पहुंच रहे हैं, लेकिन जब भी सरकारी अनुमतियां मिलने पर नमाजियों के वैक्सीनेशन अनिवार्य किया जाएगा।
सियासी पहल
कोरोना से बचाव की धारणा के साथ मध्य विधायक आरिफ मसूद ने शहरभर में यूनानी काढ़ा के पैकेट बंटवाए थे। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ शहरभर में वैक्सीनेशन कैंप लगवाए। जिसके बेहतर परिणाम आए हैं। पिछले दिनों पुराने भोपाल की बड़ी मुस्लिम आबादी ने वैक्सीनेशन करवाया है।
आज इन इलाकों में लगेंगे शिविर
जानकारी के मुताबिक शनिवार को शहर दो सैकड़ा से ज्यादा स्थानों पर वैक्विनेशन कैंप लगेंगे। इस दौरान पुराने भोपाल के शाहजहानाबाद, बड़ा बाग, कुम्हारपुरा, राजीव नगर, चांदनी गार्डन, कांग्रेस नगर, जेपी नगर, आरिफ नगर, बाफना कालोनी, काजी कैंप, घोड़ा नक्कास, जुमेराती, इतवारा, नूर महल, कबाड़खाना, अहाता रुस्तम खां, निजाम उद्दीन कालोनी आदि मुस्लिम बस्तियों में वैक्सीनेशन कैंप लगाए जायेंगे।
इनका कहना
शहरभर में वैक्सिनेशन को लेकर जो उत्साह है, उसमें पुराना क्षेत्र भी शामिल है। यहां सभी धर्मों के लोग टीकाकरण के लिए पहुंच रहे हैं। पूर्व में मुस्लिम समुदाय की वैक्सीनेशन के प्रति अरुचि के हालात बदल रहे हैं।
जमील खान, एडीएम
Comments
Post a Comment