दिग्विजय नहीं मानते सारंग को नेता, बोले- इस लायक नहीं, जो उनकी बात पर री=एक्ट करूं
भोपाल/टीकमगढ़(ब्यूरो) । प्रदेश में भाजपा सरकार के चौथे चरण में आने तक दो बार मंत्री की भूमिका निभा चुके विश्वास सारंग को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह न नेता मानते हैं और न उनकी किसी बात को इस लायक, कि उस पर कोई प्रतिक्रिया दी जाए।
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री से सवाल किया था कि वे विश्वास सारंग के उस बयान को किस तरह देखते हैं, जिसमें उन्होंने दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान परस्त करार दिया था। शुक्रवार को टीकमगढ़ पहुंचे दिग्विजय सिंह ने मंत्री विश्वास सारंग के ब्यान पर पलटवार किया। वे बोले विश्वास सारंग के पिता कैलाश सारंग उनके अच्छे मित्र थे। लेकिन विश्वास सारंग ने यह भद्दा बयान क्यों दिया, यह उन्हें किसने सिखाया, यह वही बता सकते हैं, क्योंकि कैलाश सारंग ने तो उन्हें ऐसा नहीं सिखाया होगा। दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि जब वे मुख्यमंत्री थे, तब विश्वास सारंग उनसे क्या क्या काम करवाने आते थे यह वे बता नहीं सकते। दिग्विजय ने इस बीच प्रधानमंत्री मोदी से भी कई सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि मोदी जी प्रोटोकाल तोड़कर पाकिस्तान चले जाते हैं, तालिबान से दोस्ती बढ़ाते हैं और उन्हें कोई कुछ नहीं कहता।
Comments
Post a Comment