साध्वी फिर निशाने पर : कांग्रेस ने किया पलटवार, गिनाए आतंक के किस्से

✍️राजनीतिक संवाददाता 

भोपाल। विवादित बोलों से सुर्खियों में रहने वाली भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर एक फिर कांग्रेस के निशाने पर हैं। शहीद हेमंत करकरे पर विवादित टिप्पणी के बहाने कांग्रेस को कोसने के बाद कांग्रेसी उग्र हो उठे हैं। साध्वी पर पलटवार करते हुए उन्होंने उनके मालेगांव ब्लास्ट से लेकर नाथूराम गोडसे के लिए विचारधारा तक को उकेरा जा रहा है।


कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने प्रज्ञा ठाकुर के शुक्रवार को सीहोर में दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सर्वोच्च सैन्य सम्मान से सम्मानित शहीद हेमंत करकरे को पहले भी देशद्रोही और अपने सर्वनाश के श्राप से उनकी मृत्यु होने जैसे बयान देकर व बाद में उस बयान को वापस लेने वाली साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर उनकी शहादत का मज़ाक़ उड़ाया है ? सलूजा ने कहा कि भाजपा स्पष्ट करे कि वो साध्वी के इस बयान से सहमत है या नहीं…? शहीद की शहादत का मज़ाक़ उड़ाने वाली साध्वी इससे पहले नाथूराम गोडसे को भी देशभक्त बता चुकी है…? भाजपा आख़िर कब उन पर कार्यवाही करेगी…?


सांसद प्रज्ञा के बयान को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने दो अलग अलग ट्वीट किए हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि सांसद प्रज्ञासिंह से स्व.हेमन्त करकरे को देशभक्त होने के प्रमाणपत्र की दरकार नहीं है। वे मालेगांव ब्लास्ट में कई बेगुनाह मौतों की आज भी आरोपी हैं, मुम्बई कोर्ट में मामला लंबित है। संघ प्रचारक सुनील जोशी (देवास) की हत्या में वे राजनैतिक दबाववश पुलिस विवेचना की त्रुटि के कारण बरी हुई हैं। मिश्रा ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि सांसद प्रज्ञासिंह कह रही हैं- जो देशभक्त हैं, वे शहीद हेमंत करकरे जी को देशभक्त नहीं मानते! CM शिवराज जी, BJPप्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा जी, शायद "आप देशभक्त हैं?" लाज़मी होगा कि आप बताइए कि आप स्व. हेमंत करकरे जी को देशभक्त मानते हैं या नहीं? 

गौरतलब है कि भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने शुक्रवार को सीहोर में आयोजित मीसा बंदियों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में स्व हेमंत करकरे को लेकर कई अनर्गल बातें कहीं और उन्हें देशभक्त कहकर पुकारे जाने पर भी ऐतराज जताया। इस बीच उन्होंने कांग्रेस को लेकर भी तीखे बोल बोले और पार्टी को राष्ट्र विरोधी करार दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला