मॉडर्न भीखारनों की गैंग का पर्दाफाश


जींस-टीशर्ट और ब्रांडेड जूते पहनकर सड़कों पर भीख मांग रही थी ये महिलाएं, पैसे नहीं देने पर लगाते थे छेड़खानी का आरोप, पुलिस ने 8 को किया गिरफ्तार

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर पुलिस ने जींस-टीशर्ट और ब्रांडेड जूते-चप्पल में भीख मांगने वाली महिलाओं के एक गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अवैध उगाही के आरोप मेें 8 महिलाओं को गिरफ्तार किया है।  यह गैंग सड़क किनारे जींस-टीशर्ट और ब्रांडेड जूते-चप्पल पहने भीख मांग रही है। जो पैसे नहीं देता, उसके साथ यह महिलाओं की गैंग मारपीट भी करती है और छेड़खानी आरोप भी लगा देती है। पुलिस को आंशका है कि इसमें किसी बड़े गिरोह का हाथ हो सकता है।

पुलिस जांच में पता चला कि ये दिन भर सड़कों पर भीख मांगती थी और रात में घंटाघर स्थित आलीशान होटल में रहती थीं। इस होटल में एक कमरे का किराया ही रोजाना 2000 है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले पर जांच में जुट गई है और होटल मैनेजर को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। पता चला है कि गैंग पिछले कई महीनों से कानपुर में सक्रिय है।  ये अलग-अलग इलाकों में राहगीरों से पैसे मांगती हैं और एक साथ उनको घेर लेती हैं।  हमेशा तैयार रहते हैं ताकि लोग आकर्षित हों और उन्हें पैसे दें और जो पैसे नहीं देते उनसे मारपीट भी करते हैं। 

कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बताया कि शहर के होटल में पिछले कई दिनों से गुजरात से आई 8 युक्तियां रुकी हुई हैं। इनके साथ मासूम बच्चे भी हैं। ये अपना पूरे गैंग को लेकर रोज एक चौराहे को चिन्हित करते हैं और वहां कार में बैठे लोगों से वसूली करते हैं। यही नहीं मुंह मांगी रकम न देने पर हाथापाई करती हैं। यही नहीं छेड़खानी का आरोप भी लगा देती हैं। 

पुलिस कमिश्नर ने इस गैंग का खुलासा करते हुए महिला गैंग की 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके साथ दो मासूम बच्चे भी हैं जो इनके गैंग में शामिल हैं। पता चला कि वैसे तो यह गुजरात के अहमदाबाद की  रहने वाली हैं, मगर इनका गैंग राजस्थान से लेकर अन्य प्रदेशों में भी सक्रिय है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इनके गैंग की और सदस्यों की तलाश की जा रही है। 


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला