छोला इलाके में हत्या: अकेला रहता था मृतक, कारण और हत्यारा अज्ञात

भोपाल। राजधानी के छोला थाना क्षेत्र में एक साउथ इंडियन व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक अपने घर में अकेला रहता था। पुलिस उसकी हत्या का कारण और हत्यारे की खोज में जुटी है। 

जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम पीके अब्राहम है। वह छोला थाना क्षेत्र के चांदबड़ इलाके में झुग्गीनुमा मकान में अकेला ही रहता था। बुधवार दोपहर उसकी हत्या होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को उसकी लाश क्षत-विक्षप्त हालत में मिली। उसकी हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। पुलिस को फिलहाल उसके हत्यारे और हत्या के कारण के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है। थाना प्रभारी छोला ने बताया कि अब्राहम विदिशा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत था। इस दौरान बलात्कार के मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई थी। अदालत से उसे साढ़े तीन साल की सजा सुनाई गई थी। जिसके बाद विभाग ने उसे सेवा से भी बर्खास्त कर दिया था। सजा पूरी करने के बाद वह वर्ष 2007 में भोपाल रहने आ गया और तभी से चांदबड़ इलाके में एक झुग्गी में रह रहा था। उसके बीवी-बच्चे उससे संबंध विच्छेद कर चुके हैं और वह यहां अकेला ही रहता था। मानसिक अवस्था ठीक नहीं होने के चलते अब्राहम पागलों की तरह यहां-वहां भटकता रहता था। इस दौरान मुहल्ले के बच्चे उसे अक्सर पत्थर भी मारा करते थे। हत्या के कारणों को खोजने में जुटी पुलिस का कहना है कि हत्यारे को जल्दी ही गिरफ्त में ले लिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास