पटाक्षेप: विधायक मसूद ने किया मुआयना, जानी मस्जिद की हकीकत


भोपाल।
राॅयल मार्किट नर्मदा स्वीट्स के पीछे ज़िला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण की कार्यवाही में 2 दिन से सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे मस्जिद तोड़ने के मामले को लेकर विधायक आरिफ मसूद ने अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने रहवासियों से बात की तो रहवासियों ने बताया कि यहां पर कोई मस्जिद नहीं थी, बल्कि एक कमरा था, जिसको किराए पर देकर रखा गया था। जिसमें फल-फ्रूट रखे जाते थे। लॉकडाउन के चलते वह कमरा खाली कर दिया गया था। जिसके चलते वहां दुकानों पर काम करने वाले आस-पास के लोग नमाज़ पढ़ लिया करते थे।

रहवासियों ने विधायक आरिफ मसूद को बताया कि यहां सिर्फ मज़ार मौजूद है, मस्जिद नहीं थी। इस अवसर पर अतिक्रमण अधिकारी क़मर साक़िब, तहसीलदार देवेंद्र देव, शासन, प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। 


विधायक आरिफ मसूद ने सम्पूर्ण मामले पर चर्चा की और जिन रहवासियों के मकान तोड़े गए हैं, उनको सुनिश्चित जगह पर मकान उपलब्ध कराए जाने और मज़ारों को सुरक्षित रखे जाने की बात कही, जिससे भविष्य में किसी विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला