जाको राखे साइयां... पहुंचे थे मौत की खबर पर, चलती मिलीं सांसें, तत्परता से बची जान
जाको राखे साइयां: महिला को ले जाती पुलिस
भोपाल। जाको राखे साइयां, मार सके न कोय... की कहावत रविवार को राजधानी में सार्थक होती दिखाई दी। रेलवे लाइन पर किसी महिला की लाश होने की सूचना पर पुलिस पहुंची तो उसे वहां जिंदगी बाकी होने के निशान मिले। तत्परता से कार्यवाही हुई तो महिला को समय पर इलाज मिल गया। अब वह अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रही है।मामला थाना बागसेवनिया का है।
... तो महिला की चल रही थीं सांसें
रविवार सुबह थाना बागसेवनिया पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि हबीबगंज व बावड़िया के बीच रेल्वे पटरी के पास एक महिला की डेड बॉडी पड़ी हुई है। जिसके पास 5-6 साल की बच्ची रो रही है। उक्त सूचना पर थाना स्टॉफ तत्काल मौके पर पहुंचा। देखा तो महिला की सांसें चल रही थीं और वह बहुत तड़प रही थी। महिला के पास एक 5-6 वर्षीय बालिका भी रोती हुई मिली। स्टॉफ द्वारा तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए महिला को स्ट्रेचर की मदद से पटरी से बाहर निकाला एवं एम्बुलेंस से ईलाज हेतु 1250 अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला ट्रेन से गिरी या टकराई फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। बागसेवनिया पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। महिला को तत्काल राहत पहुंचाने वाली टीम में एएसआई सूर्यनाथ यादव, हेड कांस्टेबल दीपक, कांस्टेबल बृजकिशोर व लालबाबू शामिल थे।
Comments
Post a Comment