सिंधिया ने कहा - मेरे डीएनए में सिर्फ सेवा, कांग्रेस डूबता जहाज
- वैक्सीनेशन पर राजनीति करने वालों को जनता दिखाएगी आईना: महाराज
भोपाल । बीजेपी नेता और राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने मध्य प्रदेश में टीके का रिकाॅर्ड बनाने को लेकर कांग्रेस के सवाल उठाने का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन पर राजनीति करने वालों को जनता आईना दिखाएगी। कांग्रेस महामारी में भी राजनीति तलाशती है, इसलिए उसका यह हश्र हुआ है। यदि कांग्रेस ने खुद को नहीं उबारा, तो जनता के दिल में नहीं रह पाएगी। वैसे भी कांग्रेस डूबता जहाज है। यही हाल रहा, तो डूबता ही जाएगा।
मध्य प्रदेश में बिजली मंहगी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण मध्य प्रदेश या देश में ही नहीं, बल्कि विश्व में वित्तीय संकट आया है। यदि जन कल्याण योजनाओं को आगे बढ़ाना है, तो बुक्स ऑफ बैलेंस जरूरी है। खास है, पिछले 12 दिनों में बुधवार को सिंधिया का यह दूसरा दौरा है। भोपाल आने के बाद सिंधिया सीधे सीएम हाउस पहुंचे थे। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ करीब एक घंटे तक बैठक की। इसके बाद जब सिंधिया से मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में जगह पाने का सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि मेरे डीएनए में सिर्फ सेवा है। CM हाउस से निकलने के बाद सिंधिया बीजेपी कार्यालय गए। यहां उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की। इसके बाद वे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात करने उनके निवास पर गए।
Comments
Post a Comment