UJJAIN : 28 जून से खुलेंगे बाबा महाकाल के द्वार, मंदिर में ऐसे मिलेगा भक्‍तों को प्रवेश


भक्‍तों को विश्राम धाम से सभा मंडप के रास्ते मिलेगा मंदिर में प्रवेश। दर्शन के बाद पुराने भस्मारती द्वार से बाहर आएंगे दर्शनार्थी।

उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में 28 जून से भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। कलेक्टर आशीष सिंह ने शुक्रवार शाम मंदिर का निरीक्षण किया। दर्शनार्थियों को 4 नंबर गेट से प्रवेश देकर विश्राम धाम होते हुए सभा मंडप के रास्ते गणेश मंडपम् से भगवान महाकाल के दर्शन कराए जाएंगे। दर्शनार्थियों का निर्गम पुराने भस्मारती द्वार से होगा।

कलेक्टर आशीष सिंह ने 4 नंबर गेट से प्रवेश कर विश्राम धाम के रैंप से सभा मंडप होते हुए गणेश मंडपम् के बैरिकैड्स में प्रवेश किया। यहां उन्होंने भक्तों चलायमान व्यवस्था से दर्शन की समीक्षा की। इसके बाद वें नंदी हॉल के रैंप से होकर परिसर में पहुंचे। दर्शनार्थियों को भी इसी रास्ते से परिसर में लाया जाएगा। परिसर स्थित अन्य मंदिरों में दर्शन के बाद श्रद्धालु पांच नंबर गेट की सीढ़ियों से ऊपर चढ़ेंगे तथा पुराने भस्मारती द्वार से बाहर निकलेंगे।

पुजारी,पुरोहित व वीआईपी को प्रवचन हॉल गेट से प्रवेश

बताया जाता है पुजारी, पुरोहित तथा प्रोटोकाल के तहत आने वाले वीआइपी को बड़ा गणेश के समाने स्थित महाकाल प्रवचन हॉल गेट से मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। श्रद्धालु कोटितीर्थ कुंड के समीप रास्ते से सूर्यमुखी हनुमान मंदिर के सामने पहुंचेंगे, यहां से काला गेट के रास्ते उन्हें गणेश मंडपम् के प्रथम बैरिकैड्स से भगवान के दर्शन कराए जाएंगे।

गर्भगृह व नंदी हॉल में प्रवेश प्रतिबंधित

सामान्य व वीआईपी समस्त प्रकार के श्रद्धालुओं के लिए गर्भगृह व नंदी हॉल में भक्तों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। सभी दर्शनार्थी गणेश मंड्पम से राजाधिराज के दर्शन करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला