UJJAIN : बेगम बाग के ढाई सौ परिवारों को दिए जाएंगे तीन-तीन लाख

बेगमबाग से मकान हटाते लोग (फाइल फोटो) 

  • 37 परिवारों को राशि प्रदान की गई, घर खाली करना प्रारम्भ, शेष सभी परिवार 3 दिन में अपनी बैंक डिटेल प्रस्तुत करें

उज्जैन। जिला प्रशासन द्वारा बेगम बाग के ढाई सौ परिवारों को बेगम बाग क्षेत्र से हटने के एवज में प्रत्येक परिवारों को तीन लाख रुपये की राशि प्रदान की जा रही है। प्रारंभिक रूप से उक्त कुल राशि 7 करोड़ 50 लाख रुपये श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति से दिए जा रहे हैं। उक्त राशि का समायोजन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट द्वारा कर दिया जाएगा। इस संबंध में पूर्व में सभी 250 परिवारों को मल्टी में फ्लैट दिए जाने की योजना थी किंतु सभी परिवारों द्वारा मल्टी में न जाते हुए तीन- तीन लाख रुपए की अनुग्रह राशि लेने पर सहमति प्रदान की गई । कुल 37 परिवारों को राशि उनके खाते में जमा करवा दी गई है।

7 दिन बाद हटाएंगे बलपूर्वक 

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने यह जानकारी देते हुए शेष सभी परिवारों से आग्रह किया गया है कि वे आगामी तीन दिवस में अपने बैंक खातों की डिटेल व अन्य जानकारी नगर निगम के संबंधित अधिकारी को तुरंत प्रस्तुत करें। जिससे कि राशि उनके खाते में अंतरित कर दी जाए। तीन दिन की समय अवधि के बाद यदि कोई व्यक्ति अपने बैंक खातों की डिटेल प्रस्तुत नहीं करता है तो संबंधित व्यक्ति की अनुग्रह राशि लेप्स मानी जाएगी एवं 7 दिन बाद उनको बलपूर्वक हटाया दिया जाएगा। 

मकान हटाना आज से प्रारम्भ

अनुग्रह राशि प्राप्त कर चुके 20 परिवारों ने आज 25 जून को अपने मकान हटाना आज से प्रारम्भ कर दिया है। शेष 10 मकान भी कल से हटना प्रारम्भ होंगे। सामान हटाये जाने की कार्यवाही के दौरान अपर कलेक्टर श्री संजीव साहू, श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, एएसपी श्री अमरेन्द्र सिंह, सीएसपी सुश्री पल्लवी शुक्ला, तहसीलदार सुश्री पूर्णिमा सिंघी, श्री अभिषेक शर्मा, टीआई श्री तोमर व नगर निगम के श्री सुबोध जैन मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला