Posts

Showing posts from July, 2021

आजादी की गाथा : मदरसों में जाएगी कांग्रेस, उलेमा बताएंगे आजादी की कहानी

Image
कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी   भोपाल। कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने आजादी की गाथा को आम करने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की है। इसके तहत प्रदेशभर के मदरसा में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। धार्मिक विद्वान और उलैमा आजादी की गाथा मदरसा विद्यार्थियों को बताएंगे। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के इस कार्यक्रम को आकार देने के लिए मप्र कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष मुजीब कुरैशी ने बताया कि मप्र अल्पसंख्यक कांग्रेस सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में मदरसों में राष्ट्रीय भावना के प्रसार हेतु मदरसों में आज़ादी पर्व मनाएगी। कुरैशी ने बताया कि नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने कांग्रेस मुख्यालय, नई दिल्ली में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं। जिसके अनुसार अल्पसंख्यक विभाग को सोशल मीडिया के प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर सक्रिय करने का निर्णय लिया गया है। इस हेतु प्रदेश में 5 और जिले में एक प्रभारी कि नियुक्ति की जाएगी। कुरैशी ने बताया कि 15 अगस्त

मुश्किल में मुस्लिम ईदारे : वक्फ बोर्ड से लेकर मदरसा बोर्ड तक ओहदेदारों से खाली

Image
✍️ खान अशु  भोपाल। अब दिन, हफ्ते, महीनों की गिनती नहीं रही, बात सालों पर जा पहुंची है। सूबे के मुस्लिम ईदारे दिन ब दिन बदहाली की गर्त में पहुंचते जा रहे हैं। न जिम्मेदार और न सरकार की तवज्जो, नतीजा मप्र वक्फ बोर्ड, हज कमेटी, अल्पसंख्यक आयोग, मदरसा बोर्ड, उर्दू अकादमी, मसाजिद कमेटी अपने वजूद को खोते जा रहे हैं। इनसे जुड़ी मुस्लिम समुदाय की जरूरतें, अपेक्षाएं, राहतें छिटकती जा रही हैं। हमारे विशेष संवाददाता ने आज इन मुस्लिम इदारों की तरफ नजर दौड़ाई तो यहां से वहां तक बेहाली नजर आई।  अधिनियम हो रहा धूमिल अल्लाह की जायदाद मानी जाने वाली अरबों रुपए की संपत्ति की देखभाल के लिए काम करने वाले मप्र वक्फ बोर्ड का निजाम वक्फ अधिनियम 1995 से संचालित होता है। लेकिन अजब एमपी=गजब एमपी में हालात ये हैं कि यहां इस अधिनियम को बला ए ताक पर रख दिया गया है। लंबे समय से अधिनियम के मुताबिक इसकी प्रबंधन कमेटी (बोर्ड) का गठन हो पा रहा है और न ही तय मापदंडों के मुताबिक यहां सरकारी अधिकारी की नियुक्ति हो रही है। सियासी दखल से नाममात्र की कमेटी और काम चलाऊ अफसर अरबों रुपए की जायदाद पर अपनी कम अक्ली और अल्पज्ञान क

गड़बड़ी की कमेटी : होगी भ्रष्टाचार की जांच, कैसे ले लिया वेतन

Image
भोपाल। इमाम मुअज्जिन की तनख्वाह और मस्जिदों की देखरेख के लिए बनी मसाजिद कमेटी के ओहदेदारों ने बिना अधिकार मोटी रकम वेतन और भत्तों के नाम पर आहरित कर ली। सरकारी अनुदान से खर्च की गई इस राशि के चलते ईमाम मुअज्जिन की तनख्वाह मुश्किल में आ गई। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने इस मामले की जांच के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिए हैं। साथ ही इसके दोषियों पर कार्यवाही करने की सिफारिश भी की है। आयुक्त पिछड़ा वर्ग एवम् अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने पुलिस अधीक्षक (उत्तर) को लिखी चिट्ठी में कहा है कि कमेटी में पूर्व पदस्थ रहे अध्यक्ष, सचिव और अन्य पदाधिकारियों ने बिना अधिकार के कमेटी से अपना वेतन आहरित कर लिया है। जबकि नियमानुसार ये पद मानसेवी हैं और इनके लिए किसी तरह के वेतन और भत्ते की पात्रता नहीं है। इस मामले में प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यालय मंत्री असद मकसूद ने विभाग को चिट्ठी लिखकर इस वित्तीय अनियमितता की शिकायत की थी। साथ ही उन्होंने इस मामले में थाना शाहजहानाबाद में शिकायत भी दर्ज कराई थी। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत के अन्य बिंदुओं पर भी जांच करने हेतु लिखा है। जिस

एक्ट को धता, कोर्ट की अनदेखी : वक्फ में हो रहे मनमाने फैसले

Image
मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड आफिस  भोपाल। वक्फ अधिनियम की धज्जियां उड़ रही हैं, अदालत के आदेश हवा हो रहे हैं, वक्फ बोर्ड के बैठे पुराने घाघ नए नवेले सीईओ को नियमों की व्याख्या अपने तरीके से सिखाने में जुटे दिखने लगे हैं। नतीजा एक के बाद एक बन रहीं कमेटियां बोर्ड के लिए कल की मुश्किल बनने की तैयारी में हैं। वक्फ एक्ट 1995 के अनुसार प्रदेश की किसी भी छोटी बड़ी कमेटी के गठन के लिए पूर्णकालिक बोर्ड का अनुमोदन अनिवार्य है। बोर्ड बैठक में रखे गए प्रस्ताव के और इस पर एक तिहाई सदस्यों की सहमति के बाद ही कमेटी को आकार दिया जा सकता है। मौजूदा हालात में बोर्ड वजूद में नहीं है और यहां की व्यवस्था प्रभारी के तौर पर प्रशासक सम्हाल रहे हैं।  अदालत का एक फैसला वक्फ बोर्ड के अधीन काम करने वाली ओकाफ ए अम्मा की तत्कालीन कमेटी को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट ने आदेश दिए हैं कि किसी भी वक्फ कमेटी के गठन में किसी तरह के राजनीतिक हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं किया जायेगा। ये आदेश तत्कालीन ओकाफ अध्यक्ष स्व सुल्तान अब्दुल अजीज की कमेटी को लेकर दिए गए थे। सूत्रों का कहना है कि उनकी कमेटी के लिए तत्कालीन अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री र

सेक्स रैकेट का पर्दाफाश : भाड़े के मकान में धड़ल्ले से चल रहा देह व्यापार

Image
बाहर से बुलाई जाती थी लड़कियां, 5 युवक और 3 युवतियां आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार छिंदवाड़ा (ब्यूरो)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने देर रात सुकलुढाना क्षेत्र के एक किराए के मकान पर दबिश दी। जहां से 8 लोगों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में 5 युवक और 3 युवतियों शामिल है। पुलिस ने जिन जगहों पर कार्रवाई की है, वहां से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। बहरहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।  मिली जानकारी के अनुसार, छिंदवाड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि जनता कॉलोनी क्षेत्र में स्थित सुकलुढाना क्षेत्र में लंबे समय किराए के मकान में जिस्मफरोशी का व्यापार किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर महिला थाना प्रभारी और नगर पुलिस अधीक्षक की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए बुधवार रात तकरीबन 4:00 बजे दबिश दी और मौके से 8 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। यह रैकेट मकान मालिक सहित कुछ क्षेत्र के लोगों के द्वारा बाहर से लड़कियों को बुलवाकर संचालित किया जा रहा था।  छिंदवाड़ा पुलिस ने तड़के 4 बजे सुकलुढाना क्षेत्र में एक छापामार

MP BOARD 2021 : आज दोपहर जारी होगा 12वीं का रिजल्ट, इस वेबसाइट पर देखें नतीजे

Image
एमपी बोर्ड आफिस, भोपाल  मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने घोषणा की है कि कक्षा 12 के छात्रों का परिणाम 29 जुलाई को जारी किया जाएगा। बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा के नतीजे दोपहर 12 बजे घोषित किए जाएंगे। वहीं परिणाम जारी हो जाने के बाद छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट्स mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।  भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम आज दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश की ओर से यह जानकारी दी गई। विद्यार्थी अपना परिणाम देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जा सकते हैं। परिणाम मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा घोषित किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपने बयान में कहा कि हायर सेकेंडरी, हायर सेकेंडरी व्यावसायिक सर्टिफिकेट परीक्षा, हायर सेकेंडरी परीक्षा - मूक - बधिर श्रेणी 2021 का परिणाम आज 29 जुलाई, 2021 को दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा। इस बार विद्यार्थी वेबसाइट के अलावा एमपीबीएसई और एमपी मोबाइल एप पर माय रिजल्ट सेक्शन में भी देख सकेंगे। इसके लिए छात्रों को

Gorakhpur : कारगिल के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Image
गोरखपुर(उत्तर प्रदेश) । शहर के युवा समाजसेवी, शायर एवं साहित्यकार व राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ-भारत ई.मो.मिन्नतुल्लाह "मिन्नत गोरखपुरी" ने कारगिल युद्ध के शहीदों को भावपूर्ण नमन किया। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अपने जारी एक संदेश में कहा कि कारगिल शहीदों और उनके परिजनों का राष्ट्र सदैव रेडी रहेगा। यह वीर जवान हमेशा यादों में रहेंगे।मिन्नत गोरखपुरी ने कहा, कारगिल दिवस के अवसर पर मैं संपूर्ण राष्ट्र के साथ अपनी शस्त्र सेनाओं की सास और वीर गाथाओं का स्मरण करता हूं। मैं कारगिल युद्ध और ऑपरेशन विजय के नायकों को नमन करता हूं और सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। यह शहीद हमारे राष्ट्र का गौरव है।

आजम खान के साथ योगी सरकार का सुलूक निंदनीय : मिन्नत गोरखपुरी

Image
पूर्व मंत्री आजम खां और शायर मिन्नत गोरखपुरी  गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) ।  शहर के समाजसेवी, साहित्यकार, लेखक, शायर एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ-भारत ई.मो.मिन्नतुल्लाह मिन्नत गोरखपुरी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जौहर विश्वविद्यालय के संस्थापक सांसद आजम खान की तबीयत फिर से बिगड़ गई है ऑक्सीजन लेवल डाउन होने की वजह से उन्हें फिर से सीतापुर जेल से मेदांता अस्पताल लखनऊ भेजा गया है अभी हफ्ते भर भी नहीं गुजरा जब उन्हें अस्पताल से जेल में शिफ्ट किया गया था। मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि योगी सरकार राजनीतिक दुश्मनी निकालने के लिए कानून को भी ताक पर रख दे रही है। मौजूदा संसद सदस्य होने के बाद भी बिना पूरी तरह स्वस्थ हुए उन्हें अस्पताल से जेल शिफ्ट करने की ऐसी कौन सी जल्दी थी? आखिर उत्तर प्रदेश सरकार राजनीतिक बदले में और कितना गिरेगी? मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि मैं आजम खान के साथ हो रहे इस राजनैतिक उत्पीड़न का पुरजोर विरोध करता हूं और सरकार से अपील करता हूं कि आजम खान का समुचित इलाज कराया जाये। राष्ट्रीय प्रवक्ता मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि इतना जुल्म तो कभी किसी सरकार मैं किसी देता

Happy Birthday : ब्रांच मैनेजर प्रतिभा मैडम का जन्म दिन बैंक परिवार ने मनाया, दीर्घायु होने की कामना की

Image
भोपाल(ब्यूरो) । जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित धामनोद (धार) की ब्रांच मैनेजर प्रतिभा मैडम का जन्म दिन बैंक परिवार ने गरिमामय ढंग से मनाया।  इस अवसर पर बैंक शाखा के अधिकारी-कर्मचारियों ने उनका पुष्पमाला एवं पुष्पगुच्छ से भावभीना स्वागत कर उपहार दिया। बैंक परिवार ने उन्हें जन्म दिन की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की।   ब्रांच मैनेजर प्रतिभा मैडम ने बैंक परिवार के सभी सदस्यों का ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया।  उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह स्नेह भाव सदैव बना रहे।   इस अवसर पर बैंक परिवार के दामोदर प्रसाद मिश्रा, विशाल सोलंकी, विकास पंड्या, विजय बार्चे, भूरे सिंह चौहान, राधा बारिया, मुक्ति सुधा वर्मा एवं सुपरवाइजर श्री ठाकुर उपस्थित थे। 

बाकी रहे भाषा : नई नियुक्तियों में शामिल नहीं उर्दू शिक्षक, सीएम ध्यान दें

Image
उर्दू शिक्षक (फाइल फोटो)  भोपाल। तेजी से कम होते उर्दू शिक्षकों की वजह से स्कूल से लेकर कॉलेजों तक में इस भाषा की शिक्षा प्रभावित हो रही है। कम होते संसाधन के चलते कई निजी स्कूल और कॉलेजों में उर्दू भाषा की पढ़ाई बंद हो चुकी है तो बाकी में भी ये व्यवस्था बंद होने की कगार पर है। मप्र सरकार द्वारा नए सृजित किए गए पदों में भी इसको शामिल नहीं किया गया है। बज्म ए जिया संस्था द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखी चिट्ठी में इस बात पर चिंता जताई गई है। संस्था अध्यक्ष फरमान उल्लाह ने लिखा है कि उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के महाविद्यालयों के लिए करीब 450 शैक्षणिक पद सृजित किए हैं। इनमें शामिल सहायक प्राध्यापकों के करीब 370 में उर्दू विषय के लिए स्वीकृति नहीं दी गई है। फरमान ने कहा कि इस स्थिति का असर ये होगा कि प्रदेश के करीब 169 शासकीय कॉलेज में उर्दू भाषा की शिक्षा मुश्किल में पड़ जाएगी और आगे चलकर ये खत्म होने की स्थिति में आ सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधिकांश निजी महाविद्यालयों में उर्दू शिक्षा पर तालाबंदी हो चुकी है लेकिन सरकारी कॉलेजों को इस स्थिति को आने से रोकना चाहिए। उ

पंचायत-ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों ने भरी हुंकार, नहीं सुन रही सरकार

Image
कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी  सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आमजनों के काम हो रहे जमकर प्रभावित  डही,(धार)। पंचायत-ग्रामीण विकास विभाग अधिकारी, कर्मचारी सँयुक्त मोर्चा के आव्हान पर विभागीय कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार छटवें दिन भी जारी रही, जबकि सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, जिसका प्रतिकूल प्रभाव पंचायतों में कामकाज पर पड़ रहा है, कई ग्रामीण दिन, प्रतिदिन छोटे छोटे कामों को लेकर पंचायतों के दफ्तरों के बाहर भटकते हुए देखे जाते है, जिनका कोई पुरसाने हाल नहीं है। मोर्चे के ब्लाक अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष धुलसिंह डावर, रमेश सिसोदिया, कोषाध्यक्ष हारून रशीद खत्री ने बताया कि हमारी मांगों को लेकर अभी तक सरकार की तरफ से किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई है, जिसके कारण यह कलमबंद हड़ताल अनिश्चितकाल के लिये जारी है, जब तक हमारी सभी मांगें सरकार द्वारा मान्य नहीं कर ली जाती तब तक हम इसी तरह हड़ताल जारी रखेंगे।

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का ऐलान - नगर सरकार के चुनाव अगले साल

Image
मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह  मंत्री बोले- छह महीने में चुनाव होना मुश्किल, प्रक्रिया पूरी होते ही कराएंगे ✍️ विशेष संवाददाता  भोपाल। मध्य प्रदेश में नगर सरकार (नगरीय निकाय) के चुनाव अगले साल जनवरी के बाद हो सकते हैं। इसे लेकर बुधवार को सरकार ने स्थिति साफ कर दी है। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कानूनी विषयों और कोरोना के चलते राज्य में फिलहाल आगामी 6 महीने तक चुनाव होना मुश्किल है। कानूनी समेत अन्य प्रक्रियाएं पूरी होते ही चुनाव कराएंगे। इधर, मंत्री के बयान से एक दिन पहले ही जबलपुर हाईकोर्ट में राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को लेकर फिलहाल तैयारी नहीं होने की बात कही थी। इससे भी साफ हो गया था, फिलहाल चुनाव नहीं होंगे। मंत्री सिंह ने इस पर मुहर लगा दी। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग ने भी कोर्ट में कोरोना के कारण अभी चुनाव कराने में असमर्थता जताई है। आरक्षण के विषय पर भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला बाकी है। वहीं, ग्वालियर हाईकोर्ट में आरक्षण को लेकर स्टे दिया हुआ है। इसके खिलाफ राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट गई है। अभी न तो सुप्रीम कोर्ट का कोई निर्

अकीदत की राह कोविड मुश्किलें : सऊदी ने खोले रास्ते लेकिन पाबंदियों के साथ

Image
✍️खान अशु  भोपाल। करीब दो साल से रुके हुए अकीदत के रास्ते सऊदी अरब सरकार ने खोल दिए हैं। इसी माह शुरू होने वाले इस्लामी माह मुहर्रम से उसने दुनियाभर के जायरीन को उमराह (धार्मिक यात्रा) पर आने की इजाजत दे दी है। लेकिन 9 देशों के लिए इस यात्रा के लिए कई पाबंदियां लागू की गई हैं। इन देशों में भारत भी शामिल है। कोविड कारणों से लगाई गई इन पाबंदियों से न सिर्फ अकीदतमंदों की परेशानियां बढ़ेंगी, बल्कि उन्हें इस यात्रा के लिए करीब दोगुना राशि खर्च करने की मजबूरी भी बनने वाली है। सऊदी अरब सरकार ने इस्लामी माह मुहर्रम की पहली तारीख से उमराह के लिए लोगों के मक्का और मदीना आने की इजाजत दे दी है। लेकिन इस दौरान भारत समेत पाकिस्तान, लेबनान, अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, ब्राजील, साउथ अफ्रीका, इजिप्ट और तुर्की पर कई पाबंदियां लागू की हैं। सऊदी अरब सरकार द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि इन देशों की फ्लाइट सऊदी अरब में नहीं उतर पाएंगी। अर्थात इन देशों के मुसाफिरों को सऊदी अरब द्वारा तय किए देशों की इंटरनेशनल फ्लाइट से सफर करना पड़ेगा।  सफर होगा लंबा भी खर्चीला भी कोविड कारणों से लगाई गई पाबंदियों के ब

बजती रहे आस्था की झांजर : विधायक मसूद ने बांटी कीर्तन सामग्री

Image
भोपाल(ब्यूरो) । त्यौहार हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इससे जुड़ी क्रियाएं न सिर्फ जीवन को आनंदित करती हैं, बल्कि हमारी आस्थाओं को भी बरकरार रखती हैं। श्रावण मास में कीर्तन, भजन और ईश आराधना का जितना महत्व है, उतना ही जरूरी उन लोगों को प्रोत्साहित करना है, जो हमारी इन आस्थाओं और प्रचलन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहते हैं। विधायक आरिफ मसूद ने ये बात सोमवार को महिला भजन मंडली को सामान बांटते हुए कही।विधायक मसूद ने श्रावण मास के उपलक्ष्य में अपनी विधानसभा की महिला भजन मंडलियों को भजन हेतु ढोलक, मंजीरा, झांझर सहित अन्य सामान उपलब्ध करवाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र की भजन मंडलियों को श्रावण मास के प्रथम दिन भजन का सामान उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर धार्मिक भजन मंडलियों की महिलाओं ने सावन के भजन गाये। मसूद ने कहा कि मेरा हमेशा प्रयास है कि भविष्य में भी इस तरह के कार्य करता रहूं। 

कर्नाटक में राजनीतिक नाटक : मठाधीशों की भाजपा को चेतावनी - यहां लिंगायत की चलती है, संघ की नहीं

Image
5000 लिंगायत मठों के प्रमुख बोले- येदि को हटाने का फैसला गलत; भाजपा को भुगतना पड़ेगा इसका नतीजा  बेंगुलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया है। येदि के इस्तीफे के बाद जहां भाजपा नए मुख्यमंत्री के चुनाव में जुटी है, तो वहीं कर्नाटक में सबसे असरदार लिंगायत मठों के प्रमुखों ने येदि को हटाने के फैसले को गलत बताया है। मठाधीशों ने चेतावनी दी है कि भाजपा को इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा। येदि पर भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते 2013 में भाजपा ने उन्हें हटाया था। नतीजा यह हुआ कि विधानसभा में भाजपा महज 40 सीटों पर सिमट गई थी। कर्नाटक के मशहूर लिंगेश्वर मंदिर के मठाधीश शरन बासवलिंगा ने कहा, 'भाजपा ने बिना सोच-विचार के यह फैसला लिया है। लिंगायत मठाधीशों ने येदियुरप्पा को अपना कार्यकाल पूरा करने देने की मांग की थी, लेकिन लगता है भाजपा एक बार फिर भ्रमित हो गई है।' राज्य के सभी मठों के मठाधीश एक बार फिर इस मुद्दे पर बैठक करेंगे। इसके लिए उनसे संपर्क किया जा रहा है। इस बात की पूरी संभावना है कि यह बैठक सोमवार को ही आयोजित की जाए। लिंगायत समुदाय को साधना बड़ी चुनौती शरन बासवल

शर्मनाक : राजधानी में 16 साल की लड़की से रेप

Image
प्रेमी के जेल जाने के बाद उसका साथी ब्लैकमेल करने लगा था; घर देरी से पहुंचने पर पता चला ✍️ क्राइम रिपोर्टर  भोपाल। राजधानी में नाबालिग समेत दो लोग करीब दो साल से 16 साल की लड़की से दुष्कर्म कर रहे थे। प्रेमी के जेल जाने के बाद उसका साथी भी लड़की ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने लगा था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लड़की के देरी से घर पहुंचने पर परिजनों ने पूछताछ की, तब जाकर मामले का पता चल पाया। अशोका गार्डन इलाके में रहने वाली 16 वर्षीय लड़की ने शुक्रवार रात थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट करने आई। उसने बताया, वह एक लड़के से प्यार करती है। उसका प्रेमी भी नाबालिग है। करीब दो साल पहले वह मंदिर गई थी। इसी दौरान उसका प्रेमी उसे बहाने से एक घर ले गया। यहां उसने जबरन उससे ज्यादती की। वह चुप रहीं, लेकिन इस बीच उसका प्रेमी चोरी के मामले में जेल चला गया। इस बीच उसके प्रेमी का दोस्त छोटू लगड़ा उसे परेशान करने लगा। लड़की ने आरोप लगाए कि छोटू ने ब्लेकमेलिंग करना शुरू कर दिया। उसने कहा, उसे पता है, तुम्हारे और तुम्हारे प्रेमी के बीच क्या है। तुम मेरे साथ भी वैसे ही संबंध बनाओ, नहीं तो बदनाम कर दूंगा।

मध्य प्रदेश में स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन जारी, यहां जानें कब से शुरू होंगी - कौन सी क्लास?

Image
स्कूल बसों में 50 फीसदी छात्र; सभा, स्वीमिंग पूल समेत अन्य गतिविधियों पर रोक ✍️ विशेष संवाददाता  भोपाल। मध्यप्रदेश में 11वीं-12वीं की क्लास 26 जुलाई और 9वीं-10वीं के स्कूल 5 अगस्त से शुरू होंगे। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके मुताबिक 11वीं की क्लास सोमवार व गुरुवार और 12वीं की क्लास मंगलवार-शुक्रवार को लगेंगी। वहीं, 9वीं की क्लास शनिवार और 10वीं की क्लास बुधवार को लगेगी। स्कूलों में प्रार्थना सभा व स्वीमिंग पूल समेत अन्य सामूहिक गतिविधियां बंद रहेंगी। स्कूल बसों में 50% क्षमता के साथ ही चलाया जा सकेगा। गाइड लाइन के मुताबिक स्कूल खोलने के संबंध में अंतिम फैसला जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियां लेंगी। जिन जिलों में कोरोना का एक भी केस नहीं है। वहां स्कूल खोले जा सकते हैं, लेकिन इस संबंध में आखिरी फैसला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी, जिले के प्रभारी मंत्री और कलेक्टर आपस में चर्चा करने के बाद लेंगे। स्कूल में हर शिक्षक व अन्य स्टाफ का वैक्सीनेशन अनिवार्य किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कोरोना की समीक्षा बैठक में कहा था, स्कूल संचालक

एक्शन में भोपाल पुलिस : बदमाशों का निकाला जुलूस, हवलदार पर किया था हमला

Image
राजधानी पुलिस के हवलदार की पीठ पर चाकू घोंपने वाले बदमाशों के दुकान से लेकर मकान तक जमीदोज; खंगाले जा रहे पुराने अपराधिक रिकार्ड  ✍️ क्राइम रिपोर्टर  भोपाल। राजधानी   में हवलदार विजय यादव पर जानलेवा हमला होने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने बदमाशों का कोहेफिजा पुलिस ने शाम को जुलूस निकाला। रात को पुलिसकर्मी को दौड़ाने वाले बदमाश जुलूस में लंगड़ाते नजर आए। पुलिस ने इसके साथ ही उनकी दुकानों से लेकर मकान तक जमीदोज कर दिए। इसके साथ ही आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड और अपराध भी खोले जा रहे हैं। जुलूस में लंगड़ाते दिखे बदमाश (देखिए वीडियो)   पुलिस ने रात से ही आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी। दोपहर तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही उनके मकान और दुकानों को गिराने की कार्रवाई की गई। पुलिस ने नगर निगम के साथ घटना के मुख्य आरोपी अशिर उर्फ आशु, हैदर हसन के नारियल खेड़ा गौतम नगर के मकान को गिरा दिया गया। इसके अलावा उमर उर्फ पन्नी, जैद अनवर खान, अली भाई पिता शाहिद के अवैध कब्जों पर कार्रवाई की गई। PGVT कॉलेज रोड निवासी अर्शलान निवासी बवैध मकान को नगर निगम व पुलिस टीम द्वारा आज जमीदोज कर दिया

अधिकारी-कर्मचारियों ने जनपद परिसर में किया धरना-प्रदर्शन, मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Image
अधिकारी-कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन  उमरबन में पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा का गठन  ✍️सैयद रिजवान अली  बाकानेर, (धार)। पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के सयुंक्त मोर्चा प्रदेश के आव्हान पर ब्लॉक उमरबन में पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी - कर्मचारियों का सयुंक्त मोर्चा का गठन किया, जिसमें   सर्वानुमति से पदाधिकारी चुने गए।  जनपद पंचायत परिसर में धरना प्रदर्शन किया  सरंक्षक- बशंत कुमार सूर्यवंशी सहायक यंत्री, संयोजक- रमेश मुझाल्दा ब्लॉक समन्वयक,सहसंयोजक- हुसैन खान, सचिव- धनसिंग ठाकुर, संयुक्त सचिव- प्रताप वास्केल उपयंत्री, ब्लॉक संघठन मंत्री- शंकर मौर्य, ब्लॉक कोषालय- मनोहरसिंह वास्केल,ब्लॉक सचिव- मंगत सवनेर, ब्लॉक प्रवक्ता- प्रकश खड़से,गणेश सूर्यवंशी,उपाध्यक्ष- छोटूसिंह वास्केल,सदस्य- दिनेश जाट,अजयपाल तोमर ,प्रकाश वर्मा,भगवन सोलंकी,सुभाष चौधरी,भारत मौर्य,गलसिंग चौहान।  कार्यालय प्रभारी- मुन्नालाल रावत ,नरेश बिरले ,कल्याण डोडवे ,प्रेमसिंग निंगवान को सर्व सम्मति से नियुक्त किया गया है । अधिकारी कर्मचारियों के मोर्चा ने  22 जुलाई से अपनी मांगो को

MP : शिवराज सरकार ला रही नई स्कीम - कर्मचारियों को आधे वेतन पर मिलेगी पांच साल की छुट्टी

Image
सालाना वेतन-भत्तों पर खर्च हो रहे 60 हजार करोड़  राज्य सरकार का खर्च कम करने की कवायद  ✍️प्रशासनिक संवाददाता  भोपाल । मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार कर्मचारियों को शासकीय सेवा में रहते हुए निजी काम या नौकरी का मौका देने की तैयारी कर रही है। इसके तहत कर्मचारी अधिकतम पांच साल की लंबी छुट्टी लेकर कोई भी काम कर सकेंगे। इस अवधि में उन्हें आधा वेतन भी मिलता रहेगा। इस व्यवस्था में उनकी वरिष्ठता प्रभावित नहीं होगी। यह कवायद सरकार का खर्च कुछ कम करने के लिए की जा रही है। अभी राज्य सरकार करीब 60 हजार करोड़ रुपये सालाना वेतन-भत्तों पर खर्च कर रही है। हालांकि, शिक्षक, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस सहित ऐसे कई विभागों के कर्मचारी इसके दायरे में नहीं आएंगे, जिनकी सेवाएं अत्यावश्यक होती हैं। गौरतलब है कि सरकार के खर्च को कम करने के लिए वर्ष 2002 में दिग्विजय सरकार ने भी मध्य प्रदेश सिविल सेवाएं (फरलो) योजना शुरू की थी। यह योजना 2007 में भाजपा शासनकाल में बंद कर दी गई। करीब चार हजार कर्मचारियों ने इसका लाभ भी उठाया था। इसका फायदा यह रहा कि स्थापना व्यय कुछ कम हुआ। कोरोना संकट की वजह से प्रदेश में आर्थि

मुश्किल में मदरसा आधुनिक टीचर, 4 सत्र से नहीं मिला वेतन

Image
फाइल फोटो  ✍️ खान अशु  भोपाल। मदरसा से आधुनिक शिक्षा देने की सरकार की मंशा के मुताबिक मदरसा तैयार कर लिए गए, लेकिन सरकार ने अपने वादे से मुकर कर मदरसा शिक्षकों के सामने भीखमंगे बनने के हालात बना दिए हैं। लगातार 4 सत्र से रुके हुए अनुदान के चलते प्रदेश के आधे से ज्यादा मदरसा बंद हो चुके हैं। बचे मदरसा लाचारी में घिसट रहे हैं। हालत यही रहे तो जल्दी ही इन पर भी तालाबंदी हो सकती है। मदरसा आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत प्रदेश में लगभग 1600 मदरसो में पांच हजार शिक्षक नियुक्त हैं। इन शिक्षकों को पिछले चार सालों से मानदेय नहीं मिला है। केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय और प्रदेश सरकार के संयुक्त अनुदान से मिलने वाले वेतन के लिए मदरसा संचालक दिल्ली से लेकर भोपाल तक अधिकारियों और राजनेताओं की चौखट पर दस्तक दे चुके हैं। लेकिन नतीजा शून्य है। शिक्षक हुए मजदूरी को विवश लॉक डाउन में हर व्यक्ति की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है। मदरसा शिक्षकों को लंबे समय से वेतन न मिलने से उन्हें घर खर्च चलाने के लिए ट्यूशन मजदूरी, रात की चौकीदारी, रिक्शा, ठेला अन्य काम धंधा करके अपना और अपने परिवार का पालन पोष

पाबंदी रहेगी जारी : कार्यालयों में अभी पांच दिन का ही रहेगा सप्ताह

Image
भोपाल। कोविड हालात के चलते सरकारी कार्यालयों में लगाई गई पाबंदी अभी कुछ समय और जारी रहेगी। तय की गई पांच दिन के सप्ताह वही व्यवस्था अब जुलाई की बजाय अक्टूबर तक जारी रहेगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को इस बाबद आदेश जारी कर दिए हैं। इस आदेश में कहा गया है कि कोविड कारणों से प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों में पांच दिन का सप्ताह (सोमवार से शुक्रवार) तय किया गया था। 8 अप्रैल 2021 को जारी आदेश के अनुसार यह व्यवस्था 31 जुलाई 2021 तक निर्धारित की गई थी। गुरुवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने संशोधित आदेश जारी कर ये व्यवस्था 31 अक्टूबर 2021 तक जारी रखने के निर्देश दिए हैं। इस आदेश के सख्ती से पालन करने की हिदायत भी दी गई है। मप्र सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव डीके नागेंद्र के हस्ताक्षर से जारी इस आदेश की प्रति सभी विभागों को भेजी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश की प्रति 

महिलाओं का हल्ला बोल : सीएम हाउस में घुसने की कोशिश, पुलिस से हुई धक्का मुक्की

Image
भोपाल। महंगाई और प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था का विरोध करने पहुंचीं महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम हाउस में जबरिया प्रवेश करने की कोशिश की। रोका गया तो उन्होंने फांसी लगाने के लिए फंदा उठा लिया। इन प्रयासों में महिलाओं और पुलिस के बीच झूमा झटकी और धक्का मुक्की भी हुई। गुरुवार सुबह महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टोली अचानक सीएम हाउस पहुंच गई। इस दौरान उन्होंने मंहगाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए। हाथों में नारे लिखी तख्तियां लिए महिलाओं ने सीएम हाउस में जबरिया प्रवेश करने की कोशिश की। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उनको रोका तो कार्यकर्ताओं ने सीएम हाउस के बाहर ही फांसी लगाने की कोशिश की। इस बीच पुलिस्कारियों और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की भी हुई और फांसी लगाने की कोशिश कर रही महिला जमीन पर गिर गई।  प्रदेश में नहीं कानून : रुचि गुप्ता गृह मंत्री के जिले में हुई एसिड अटैक की घटना को लेकर महिला कांग्रेस पदाधिकारी रुचि गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि पाबंदी के बावज

खुलासा : ट्रैफिक पुलिस अफसर के घर छापा, सोने का टॉयलेट देख दंग रह गई जांच टीम

Image
नई दिल्ली। ट्रैफिक पुलिस अधिकारी को भ्रष्टाचार और रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया और जब उसके घर की तलाशी ली गई तो जांचकर्ताओं की आंखें फटी रह गईं। जांच टीम ने जब आरोपी के घर पर छापा मारा तो वो उसकी हवेली, भव्य कमरे, असाधारण सजावट, और यहां तक कि सोने का टॉयलेट देखकर दंग रह गए। अधिकारियों ने बाद में भ्रष्टाचार से अर्जित की गई सभी संपत्तियों की फुटेज भी जारी की। दरअसल रूस की जांच समिति ने दक्षिणी क्षेत्र स्टावरोपोल में पुलिस अधिकारी एलेक्सी सफोनोव और छह अन्य लोगों को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया था। इन लोगों को एक आपराधिक गिरोह को परमिट जारी करने के बदले पैसे लेने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने सफोनोव की हवेली पर जब छापा मारा तो वहां से सोने के टॉयलेट समेत कई चीजें मिलीं। घर की सजावट ऐसी थी कि लगता था ये किसी राजा का घर हो। एलेक्सी सफोनोव पर आपराधिक गिरोह को रिश्वत के बदले अनाज कार्गो ट्रांसपोर्ट परमिट जारी किया था। परमिट की वजह से ट्रांसपोर्टर आराम से पुलिस चौकियों को पार कर गए और उनकी कोई चेकिंग भी नहीं हुई। रूस की जांच समिति, जो मोटे तौर पर अमेरिका

मिसाल : दिल के कैनवास पर रिश्तों की खूबसूरती उकेर कर अपना लीवर देवर को देगी माधुरी जैन

Image
PM नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से करेंगी लीवर का दान 30 जुलाई को मुंबई में होगा लीवर ट्रांसप्लांट लीवर डोनर भाभी माधुरी जैन  ✍️ विश्व दीप मिश्रा  मनावर (धार) । आधुनिक युग में जहां एक और रिश्ते छिन्नबीन्न होकर मर्यादा तार-तार हो रही है । वहीं  दिगंबर जैन समाज की महिला माधुरी जैन ने अपने देवर रितेश जैन को लीवर दान करने का निर्णय लेकर अपने दिल के कैनवास पर रिश्तों की खूबसूरती को उकेर कर समाज के सामने एक आदर्श मिसाल पेश की है। देवर रितेश जैन  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली अंगदान की प्रेरणा - मानव जीवन में अंगदान को महादान बताए जाने से प्रभावित होकर अपना लीवर अपने छोटे देवर को दान कर अपनी छोटी बहन के सुहाग को नया जीवन देने वाली मनावर जिला धार की दिगंबर जैन समाज की महिला माधुरी पति नीलेश जैन 46 की निस्वार्थ सेवा भाव की जितनी सराहना की जाए वह कम है। माधुरी जैन ने बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अंगदान को महादान बताया है । इससे प्रभावित होकर अपना लीवर अपने देवर रितेश जैन पिता इंदरचंद जैन उम्र 48 को दान करने का फैसला किया है। लीवर डोनर माधुरी जैन का कहना है कि जैन समाज में

सच्ची खुशी-पक्की अकीदत : गरीबों को न तो कमतरी का अहसास, कर दिए बकरे ही दान

Image
आर्किटेक्ट एसएम हुसैन  ✍️खान अशु  भोपाल। त्यौहार के मायने खुशी और खुशी का अर्थ दूसरों के चेहरे पर मुस्कान। सबकी खुशी में अपना सुख तलाशने वाले कम पाए जाने वाले लोगों में आर्किटेक्ट एसएम हुसैन का नाम भी शामिल है। जिन्होंने ईद की सच्ची खुशी महसूस करने एक नई इबारत खड़ी कर डाली। आमतौर पर कुर्बानी के बकरे का एक निर्धारित हिस्सा गरीब, कमजोर और मजलूम लोगों में वितरित करने का रिवाज और धार्मिक आदेश है। लेकिन हुसैन ने गरीबों की खुशियों को बढ़ाने एक या दो नहीं तीन बकरे ही ऐसे लोगों के हवाले कर दिए, जिन्होंने अपनी मुफलिसी की वजह से कभी खुद कुर्बानी करने का सुकून हासिल नहीं किया था। राजधानी भोपाल के आर्किटेक्ट एसएम हुसैन वैसे तो कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं और हमेशा किसी नवाचार के लिए कोशिश में जुटे रहते हैं। इस बार उन्हें ये मौका ईद उल अजहा के रूप में मिला। करीब एक सप्ताह पहले वे काम के सिलसिले में इंदौर के नवलखा क्षेत्र की एक गरीब बस्ती में पहुंचे थे। कुछ मजदूर पेशा लोगों में उन्हें मुस्लिम समुदाय के लोग मिले तो उन्होंने ईद के हवाले से कुर्बानी करने के बारे में इन मजदूरों के विचार जाने। जव

सेव द चिल्ड्रन संस्था ने स्वास्थ्य केंद्र में भेट किए पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

Image
✍️सैयद रिजवान अली बाकानेर, (धार) । वैश्विक महामारी कोविड 19 की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की आवश्यकता को गम्भीरता को ध्यान में रखकर जीवन रक्षक संसाधनों को जुटाने के प्रयास निरंतर जारी हैं। इसी कड़ी में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए, सेव द चिल्ड्रन संस्था ने 5 लीटर की क्षमता वाले 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मनावर सीईओ मोतीलाल काग, तहसीलदार सी एस धार्वे, बीएमओ जी एस चौहान की गरीमामय उपस्थिति मेें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनावर को भेंट किए गए। संस्था के परियोजना समन्वयक रवींद्र दाक्षे ने बताया की वैश्विक महामारी कोविड 19 मे मानवीय सहायता कार्यक्रम के तहत यह ऑक्सीजन उत्पादक यंत्र भेट किये जा रहे। ज्ञात हो कि पूर्व में भी सेव द चिल्ड्रन एनजीओ द्वारा कोरोना महामारी के दौर में जरूरतमंदों के लिए अति उपयोगी उपकरण भेंट किए जा चुके हैं। समय-समय पर एनजीओ द्वारा जनहित में योगदान किया जा रहा है। संस्था इसकें अतिरिक्त निरंतर इस वैश्विक महामारी कोविड 19 के प्रति जागरूकता के वातावरण का निर्माण के लिए भी कार्य कर रही है। कार्यक्रम के दौरान मेडिकल स्टाफ सेव द चिल्ड्रन संस्था के परियोजना अधिकार

शहर काजी का ऐलान: ईदगाह नहीं, मुहल्ले की मस्जिदों में अदा करें ईद उल अजहा की नमाज

Image
भोपाल। बुधवार को ईद उल अजहा की नमाज़ अदा करने के लिए शहरवासी ईदगाह पर न जाएं। ईदगाह में प्रशासन के निर्देशानुसार मात्र 6 लोग नमाज अदा करेंगे। शहरवासी अपने मुहल्ले की मस्जिदों में प्रशासन द्वारा तय की गई संख्या के मुताबिक नमाज अदा करें। देखिए वीडियो  शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने मंगलवार को इस बारे में ऐलान किया। शहर मुफ्ती मोहम्मद अबुल कलाम कासमी, नायब शहर काजी सैयद बाबर और मुफ्ती अली कदर के अलावा मसाजीद कमेटी प्रभारी सचिव यासिर अराफात की मौजूदगी में शहर काजी ने कहा कि सभी मुस्लिम धर्मावलंबी मस्जिद में जाने के दौरान कोविड गाइडलाइन का खास ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान अपने घरों के आसपास, मुहल्ले में पूरे शहर में सफाई का ध्यान रखें। सुबह 6.10 बजे होगी नमाज शहर काजी और बाकी उलेमाओं ने ईद उल अजहा की नमाज के लिए सुबह 6 बजकर 10 मिनट का समय निर्धारित किया है। उन्होंने इस्लामी माह की 9 तारीख (मंगलवार) की सुबह से लेकर 13 तारीख (शुक्रवार) शाम तक इस माह की खास तकबीर पढ़ने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि ईद की नमाज के बाद शहर की सभी मस्जिदों में महामारी के खात्मे, प्रदेश और दे

मिसाल : मुस्लिम भाई शहाबुद्दीन ने हिंदू बहन संगीता की रक्त दान कर बचाई जान

Image
✍️सैयद रिजवान अली  मनावर,धार। स्थानीय मेडीकेयर हास्पीटल में ब्लड की आवश्यकता की ख़बर मिली और पहुंच जाने वाले, समाज सेवी शहाबुद्दीन अगवान (साबु बाबा) पिछले पच्चीस वर्षों से करीब 63-64 बार रक्त दान कर चुके हैं। आज जैसे ही ख़बर लगी कि डोंचा निवासी संगीता ठाकुर को B पाॅजेटिव रक्त की आवश्यकता है, तो खुद पहुंच गए रक्त दान करने। डाॅक्टर ने बात करने पर बताया कि उक्त मरीज का वज़न शरीर में गठान की वजह से मात्र पच्चीस किलोग्राम रह गया है और ऑपरेशन के बाद और खून की आवश्यकता लग सकती, साबु बाबा ने अपना रक्त दिया और भी ज़रुरत पड़ने पर और रक्त का इंतजाम करने का महिला के पति को भरोसा दिलाया। वहीं साबु बाबा से बात करने पर उन्होंने जानकारी दी कि वो हर तीन माह में अपना रक्त दान करते हैं। और दूर-दूर तक ज़रुरत पड़ने पर खुद के खर्च से चले जातें हैं। 'मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना' इन पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए मुस्लिम भाई शहाबुद्दीन ने हिंदू बहन संगीता की जान बचाई। सभी समाज के लोगों ने शहाबुद्दीन भाई को दुआएं, शुभकामनाएं दी और कहा - शहाबुद्दीन फरिश्ता बनकर सबकी मदद करते हैं । सांसद धार मह

भोपाल के पत्रकार एवं लेखक सैयद खालिद केस सम्मानित

Image
जर्नलिस्ट्स सैयद खालिद कैस बाकानेर, धार (सैयद रिजवान अली)। न्यूजपेपर्स एण्ड मैगजीन्स फैडरेशन ऑफ इण्डिया, हिमालय और हिन्दुस्तान एन्टरटेनमेन्ट एण्ड मीडिया नेटवर्क द्वारा भोपाल के पत्रकार, लेखक तथा संस्थापक - राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स सैयद खालिद कैस  को उनके द्वारा पत्रकारिता क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्यों, सेवाओं एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए एन.एम.एफ.आई. एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस सम्मान की घोषणा आज ग्रुप के चेयरमैन श्री डॉ. रवि रस्तोगी ने की। श्री क़ैस को मिले इस सम्मान पर प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के साथियों द्वारा हर्ष व्यक्त किया और संस्था का आभार व्यक्त किया।