आजादी की गाथा : मदरसों में जाएगी कांग्रेस, उलेमा बताएंगे आजादी की कहानी
कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी भोपाल। कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने आजादी की गाथा को आम करने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की है। इसके तहत प्रदेशभर के मदरसा में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। धार्मिक विद्वान और उलैमा आजादी की गाथा मदरसा विद्यार्थियों को बताएंगे। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के इस कार्यक्रम को आकार देने के लिए मप्र कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष मुजीब कुरैशी ने बताया कि मप्र अल्पसंख्यक कांग्रेस सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में मदरसों में राष्ट्रीय भावना के प्रसार हेतु मदरसों में आज़ादी पर्व मनाएगी। कुरैशी ने बताया कि नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने कांग्रेस मुख्यालय, नई दिल्ली में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं। जिसके अनुसार अल्पसंख्यक विभाग को सोशल मीडिया के प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर सक्रिय करने का निर्णय लिया गया है। इस हेतु प्रदेश में 5 और जिले में एक प्रभारी कि नियुक्ति की जाएगी। कुरैशी ने बताया कि 15 अगस्त