मिसाल : मुस्लिम भाई शहाबुद्दीन ने हिंदू बहन संगीता की रक्त दान कर बचाई जान
✍️सैयद रिजवान अली
मनावर,धार। स्थानीय मेडीकेयर हास्पीटल में ब्लड की आवश्यकता की ख़बर मिली और पहुंच जाने वाले, समाज सेवी शहाबुद्दीन अगवान (साबु बाबा) पिछले पच्चीस वर्षों से करीब 63-64 बार रक्त दान कर चुके हैं। आज जैसे ही ख़बर लगी कि डोंचा निवासी संगीता ठाकुर को B पाॅजेटिव रक्त की आवश्यकता है, तो खुद पहुंच गए रक्त दान करने। डाॅक्टर ने बात करने पर बताया कि उक्त मरीज का वज़न शरीर में गठान की वजह से मात्र पच्चीस किलोग्राम रह गया है और ऑपरेशन के बाद और खून की आवश्यकता लग सकती, साबु बाबा ने अपना रक्त दिया और भी ज़रुरत पड़ने पर और रक्त का इंतजाम करने का महिला के पति को भरोसा दिलाया। वहीं साबु बाबा से बात करने पर उन्होंने जानकारी दी कि वो हर तीन माह में अपना रक्त दान करते हैं। और दूर-दूर तक ज़रुरत पड़ने पर खुद के खर्च से चले जातें हैं। 'मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना' इन पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए मुस्लिम भाई शहाबुद्दीन ने हिंदू बहन संगीता की जान बचाई। सभी समाज के लोगों ने शहाबुद्दीन भाई को दुआएं, शुभकामनाएं दी और कहा - शहाबुद्दीन फरिश्ता बनकर सबकी मदद करते हैं । सांसद धार महू लोकसभा छतर सिंह दरबार और विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने कहा- शहाबुद्दीन जैसे लोग देश के लिए मिसाल हैं और सब के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैंं भाईचारे की मिसाल हैं ।
Comments
Post a Comment