मिसाल : दिल के कैनवास पर रिश्तों की खूबसूरती उकेर कर अपना लीवर देवर को देगी माधुरी जैन

  • PM नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से करेंगी लीवर का दान
  • 30 जुलाई को मुंबई में होगा लीवर ट्रांसप्लांट

लीवर डोनर भाभी माधुरी जैन 

✍️ विश्व दीप मिश्रा 

मनावर (धार) । आधुनिक युग में जहां एक और रिश्ते छिन्नबीन्न होकर मर्यादा तार-तार हो रही है । वहीं  दिगंबर जैन समाज की महिला माधुरी जैन ने अपने देवर रितेश जैन को लीवर दान करने का निर्णय लेकर अपने दिल के कैनवास पर रिश्तों की खूबसूरती को उकेर कर समाज के सामने एक आदर्श मिसाल पेश की है।

देवर रितेश जैन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली अंगदान की प्रेरणा -
मानव जीवन में अंगदान को महादान बताए जाने से प्रभावित होकर अपना लीवर अपने छोटे देवर को दान कर अपनी छोटी बहन के सुहाग को नया जीवन देने वाली मनावर जिला धार की दिगंबर जैन समाज की महिला माधुरी पति नीलेश जैन 46 की निस्वार्थ सेवा भाव की जितनी सराहना की जाए वह कम है। माधुरी जैन ने बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अंगदान को महादान बताया है । इससे प्रभावित होकर अपना लीवर अपने देवर रितेश जैन पिता इंदरचंद जैन उम्र 48 को दान करने का फैसला किया है। लीवर डोनर माधुरी जैन का कहना है कि जैन समाज में त्याग, समर्पण, और मानव सेवा हमारी संस्कृति और परंपरा के केंद्र में रहे हैं । अंग दान महादान है क्योंकि अंग पाने वाले व्यक्ति को इससे नया जीवन मिलता है। देश में लाखों ऐसे लोग हैं जिन्हें ऐसी जरूरतें हैं और इससे बड़ा दान कुछ भी नहीं हो सकता। लीवर दान देने से कई लोग इससे प्रेरणा लेंगे और इससे अंगदान जैसी मानवीय प्रयासों को बल मिलेगा ।माधुरी जैन ने इस दिशा में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने का आह्वान करते हुए कहा कि अंगदान को जन आंदोलन बनाकर बहुत सारे जरूरतमंदों की मदद की जा सकती है ।

परिवार, परिचितों और रिश्तेदारों के संबल से मिला नवजीवन- देवर रितेश जैन ने बताया कि विगत डेढ़ वर्षों से इस समस्या से परेशान हूं। एक समय ऐसा भी था कि मैंने जिंदा रहने की उम्मीद ही छोड़ दी थी । ऐसे विकट समय में परिवार, परिचितों और रिश्तेदारों की हौसला अफजाई ने नया संबल और नवजीवन प्रदान किया है। पिता इंदरचंद्र जैन, मां उषा जैन,और बड़े भाई पंकेश जैन, नीलेश जैन द्वारा लगातार हिम्मत और आत्मबल प्रदान किया गया। पत्नी अभिलाषा जैन भी दिन रात की चिंता छोड़ कर सेवा कार्य में जुटी रही। रितेश जैन ने बताया कि मुंबई के फोर्टिस हॉस्पिटल में संभवतः 30 जुलाई को लीवर ट्रांसप्लांट किया जाएगा। मरीज रितेश जैन की मदद में भाजपा नेता नारायण सोनी व हेमंत खटोड़ के विशेष प्रयास से धार महू सांसद छतरसिंह दरबार द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष से चिकित्सा सहायता हेतु राशि स्वीकृत करने के लिए पत्र भी लिखा गया है ।

प्रशासन का मिला सहयोग - रितेश जैन ने कहा कि लिवर ट्रांसप्लांट के लिए कागजों की बहुत ही खानापूर्ति करना पड़ी। जिसमें काफी समय भी लगा। लेकिन मनावर के प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से काम बहुत जल्दी हो गया। 

रिश्तों को दी एक नई परिभाषा - लीवर डोनर माधुरी जैन मरीज रितेश जैन की पत्नी अभिलाषा जैन दोनों सगी बहनें हैं। एक ही घर में दोनों भाई नीलेश ,रितेश से दोनों बहनों की शादी हुई है । रितेश जैन ने बताया कि लीवर की बीमारी से करीब डेढ़ साल से जीवन - मौत से संघर्ष कर रहे थे। लीवर के लिए अहमदाबाद, इंदौर, चेन्नई में डॉक्टरों के माध्यम से काफी प्रयास किए थे । लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। जैन ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि भाभी और वह स्वयं शीघ्र स्वस्थ होकर फ़िर से नवजीवन की शुरुआत करेंगे । यह लीवर ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन 18 घंटे का होगा । जैन परिवार ने एकता की मिसाल कायम करने के साथ-साथ रिश्तों को एक खूबसूरत अंदाज में नवीन तरीके से परिभाषित किया है।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला