पाबंदी रहेगी जारी : कार्यालयों में अभी पांच दिन का ही रहेगा सप्ताह

भोपाल। कोविड हालात के चलते सरकारी कार्यालयों में लगाई गई पाबंदी अभी कुछ समय और जारी रहेगी। तय की गई पांच दिन के सप्ताह वही व्यवस्था अब जुलाई की बजाय अक्टूबर तक जारी रहेगी।

सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को इस बाबद आदेश जारी कर दिए हैं। इस आदेश में कहा गया है कि कोविड कारणों से प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों में पांच दिन का सप्ताह (सोमवार से शुक्रवार) तय किया गया था। 8 अप्रैल 2021 को जारी आदेश के अनुसार यह व्यवस्था 31 जुलाई 2021 तक निर्धारित की गई थी। गुरुवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने संशोधित आदेश जारी कर ये व्यवस्था 31 अक्टूबर 2021 तक जारी रखने के निर्देश दिए हैं। इस आदेश के सख्ती से पालन करने की हिदायत भी दी गई है। मप्र सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव डीके नागेंद्र के हस्ताक्षर से जारी इस आदेश की प्रति सभी विभागों को भेजी गई है।

सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश की प्रति 

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला