आजादी की गाथा : मदरसों में जाएगी कांग्रेस, उलेमा बताएंगे आजादी की कहानी

कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी 

भोपाल।
कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने आजादी की गाथा को आम करने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की है। इसके तहत प्रदेशभर के मदरसा में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। धार्मिक विद्वान और उलैमा आजादी की गाथा मदरसा विद्यार्थियों को बताएंगे। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के इस कार्यक्रम को आकार देने के लिए मप्र कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष मुजीब कुरैशी ने बताया कि मप्र अल्पसंख्यक कांग्रेस सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में मदरसों में राष्ट्रीय भावना के प्रसार हेतु मदरसों में आज़ादी पर्व मनाएगी। कुरैशी ने बताया कि नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने कांग्रेस मुख्यालय, नई दिल्ली में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं। जिसके अनुसार अल्पसंख्यक विभाग को सोशल मीडिया के प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर सक्रिय करने का निर्णय लिया गया है। इस हेतु प्रदेश में 5 और जिले में एक प्रभारी कि नियुक्ति की जाएगी।

कुरैशी ने बताया कि 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व पर आज़ादी के लिये कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व सहित उलेमाओं द्वारा की गई कुुर्बानियों पर भी प्रकाश डाला जाएगा। राष्ट्रीय ध्वज को मदरसों में फहराया जाएगा। हर ज़िले में एक मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

बनाए प्रभारी

इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए कुरैशी ने प्रदेश के सभी जिलों में प्रभारियों की नियुक्ति की है।भोपाल में आदिल इरशाद गोल्डन को नियुक्त किया गया है। कुरैशी ने प्रदेश प्रभारियों को निर्देशित किया है कि 5 अगस्त के पूर्व प्रभार के ज़िले का दौरा करेंगे व् जिला प्रभारी का नाम परामर्श कर प्रदेश को अनुशंसा करेंगे। 9 अगस्त तक सभी जिला प्रभारी नियुक्त किये जाएंगे। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस आयोजन करने के लिये मदरसों की कमेटियों से चर्चा कर आयोजन की रुपरेखा तय करेंगे।

इन्हें मिला प्रभार

=अक्षय बम इंदौर शहर

=शैलेंद्र सियाल इंदौर ग्रामीण

=खुर्शीद मंसूरी धार

=जमील मंसूरी अलीराजपुर

=एड शमीम खान झाबुआ

=श्रीमती किरण जिरेती और श्रीमती साधना भंडारी खरगोन

=खुर्शीद दीवान बड़वानी

=डॉ रफीक शेख खंडवा

=अजमत मंसूरी बुरहानपुर शहर

=गुलाम यजदानी उज्जैन शहर

=अनुरोध जैन उज्जैन ग्रामीण

=फरहान निजाम देवास शहर

=जहीर पठान रतलाम शहर

=बाबू पटेल देवास ग्रामीण

=अब्दुल्लाह खान, शेरू पटेल शाजापुर

=शेख यासीन आगर मालवा

=यूसुफ कडप्पा नीमच

=श्रीमती खुर्शीद अंसारी भोपाल शहर

=इदरीस खान भोपाल ग्रामीण

=सदफ खान सीहोर

=अब्दुल्लाह खान, श्रीमती रशीदा खानम रायसेन

=मजाज खान राजगढ़

=साजी अब्राहम विदिशा

=इरशाद खान ग्वालियर शहर

=मकबूल दयावनान शिवपुरी

=शमशेर अली गुना

=रफीक एप्पल अशोक नगर

=क्रिस्टी अब्राहम अनूपपुर

=नवाब खान शहडोल

=नोशरवान खान उमरिया

=अशरफ मंसूरी डिंडोरी

=शाहिद अंसारी होशंगाबाद

=अख्तर अली हरदा

=अनवरी खातून सागर शहर

=फादर अनिल मार्टिन सागर ग्रामीण

=दिनेश जैन दमोह

=राशिद खान पन्ना

=चक्रेश सिंघई छतरपुर

=असलम शेर खान, हेमंत जैन मुरैना

=शमशाद बेग भिंड

=प्रदुमन सिंह सलूजा रीवा ग्रामीण एवम शहर

=मुश्ताक खान सीधी

=मुश्ताक खान सतना

=अकबर खान कटनी

=याकूब अंसारी नरसिंहपुर

=समीर खान, रईस खान दतिया

=शरीफ खान जबलपुर शहर

=युनुस पठान श्योपुर

=यास्मीन शेरानी मंदसौर

=हिदायत उल्लाह खान रतलाम ग्रामीण

=एजाज अली सिवनी

=दांजी पावल बालाघाट

=फादर अनिल मार्टिन मंडला

=नासिर खान टोनी छिंदवाड़ा

=अख्तर खान बैतूल

=मुशर्रफ खान ग्वालियर ग्रामीण

=नाजिम चौधरी टीकमगढ़

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला