सेव द चिल्ड्रन संस्था ने स्वास्थ्य केंद्र में भेट किए पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर


✍️सैयद रिजवान अली

बाकानेर, (धार) । वैश्विक महामारी कोविड 19 की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की आवश्यकता को गम्भीरता को ध्यान में रखकर जीवन रक्षक संसाधनों को जुटाने के प्रयास निरंतर जारी हैं। इसी कड़ी में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए, सेव द चिल्ड्रन संस्था ने 5 लीटर की क्षमता वाले 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मनावर सीईओ मोतीलाल काग, तहसीलदार सी एस धार्वे, बीएमओ जी एस चौहान की गरीमामय उपस्थिति मेें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनावर को भेंट किए गए। संस्था के परियोजना समन्वयक रवींद्र दाक्षे ने बताया की वैश्विक महामारी कोविड 19 मे मानवीय सहायता कार्यक्रम के तहत यह ऑक्सीजन उत्पादक यंत्र भेट किये जा रहे।

ज्ञात हो कि पूर्व में भी सेव द चिल्ड्रन एनजीओ द्वारा कोरोना महामारी के दौर में जरूरतमंदों के लिए अति उपयोगी उपकरण भेंट किए जा चुके हैं। समय-समय पर एनजीओ द्वारा जनहित में योगदान किया जा रहा है।

संस्था इसकें अतिरिक्त निरंतर इस वैश्विक महामारी कोविड 19 के प्रति जागरूकता के वातावरण का निर्माण के लिए भी कार्य कर रही है।

कार्यक्रम के दौरान मेडिकल स्टाफ सेव द चिल्ड्रन संस्था के परियोजना अधिकारी रविन्द्र दाक्षे, फिल्ड सुपरवाईजर महेश कोटे, विक्रम मुवेल सामाजिक कार्यकर्ता शेख शाहनवाज आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला