अधिकारी-कर्मचारियों ने जनपद परिसर में किया धरना-प्रदर्शन, मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
अधिकारी-कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन
- उमरबन में पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा का गठन
✍️सैयद रिजवान अली
बाकानेर, (धार)। पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के सयुंक्त मोर्चा प्रदेश के आव्हान पर ब्लॉक उमरबन में पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी - कर्मचारियों का सयुंक्त मोर्चा का गठन किया, जिसमें सर्वानुमति से पदाधिकारी चुने गए।
जनपद पंचायत परिसर में धरना प्रदर्शन किया |
सरंक्षक- बशंत कुमार सूर्यवंशी सहायक यंत्री, संयोजक- रमेश मुझाल्दा ब्लॉक समन्वयक,सहसंयोजक- हुसैन खान, सचिव- धनसिंग ठाकुर, संयुक्त सचिव- प्रताप वास्केल उपयंत्री, ब्लॉक संघठन मंत्री- शंकर मौर्य, ब्लॉक कोषालय- मनोहरसिंह वास्केल,ब्लॉक सचिव- मंगत सवनेर, ब्लॉक प्रवक्ता- प्रकश खड़से,गणेश सूर्यवंशी,उपाध्यक्ष- छोटूसिंह वास्केल,सदस्य- दिनेश जाट,अजयपाल तोमर ,प्रकाश वर्मा,भगवन सोलंकी,सुभाष चौधरी,भारत मौर्य,गलसिंग चौहान।
कार्यालय प्रभारी- मुन्नालाल रावत ,नरेश बिरले ,कल्याण डोडवे ,प्रेमसिंग निंगवान को सर्व सम्मति से नियुक्त किया गया है । अधिकारी कर्मचारियों के मोर्चा ने 22 जुलाई से अपनी मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर जनपद पंचायत उमरबन परिसर में धरना- प्रदर्शन किया और अपनी मांगों के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीना चौहान को ज्ञापन दिया। जानकारी मीडिया प्रभारी अनिल सेन व मनोज पाटीदार ने दी।
Comments
Post a Comment