अधिकारी-कर्मचारियों ने जनपद परिसर में किया धरना-प्रदर्शन, मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

अधिकारी-कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन 

  • उमरबन में पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा का गठन 

✍️सैयद रिजवान अली 

बाकानेर, (धार)। पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के सयुंक्त मोर्चा प्रदेश के आव्हान पर ब्लॉक उमरबन में पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी - कर्मचारियों का सयुंक्त मोर्चा का गठन किया, जिसमें सर्वानुमति से पदाधिकारी चुने गए। 

जनपद पंचायत परिसर में धरना प्रदर्शन किया 

सरंक्षक- बशंत कुमार सूर्यवंशी सहायक यंत्री, संयोजक- रमेश मुझाल्दा ब्लॉक समन्वयक,सहसंयोजक- हुसैन खान, सचिव- धनसिंग ठाकुर, संयुक्त सचिव- प्रताप वास्केल उपयंत्री, ब्लॉक संघठन मंत्री- शंकर मौर्य, ब्लॉक कोषालय- मनोहरसिंह वास्केल,ब्लॉक सचिव- मंगत सवनेर, ब्लॉक प्रवक्ता- प्रकश खड़से,गणेश सूर्यवंशी,उपाध्यक्ष- छोटूसिंह वास्केल,सदस्य- दिनेश जाट,अजयपाल तोमर ,प्रकाश वर्मा,भगवन सोलंकी,सुभाष चौधरी,भारत मौर्य,गलसिंग चौहान। 

कार्यालय प्रभारी- मुन्नालाल रावत ,नरेश बिरले ,कल्याण डोडवे ,प्रेमसिंग निंगवान को सर्व सम्मति से नियुक्त किया गया है । अधिकारी कर्मचारियों के मोर्चा ने  22 जुलाई से अपनी मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर जनपद पंचायत उमरबन परिसर में धरना- प्रदर्शन किया और अपनी मांगों के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीना चौहान को ज्ञापन दिया। जानकारी मीडिया प्रभारी अनिल सेन व मनोज पाटीदार ने दी। 

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला