बजती रहे आस्था की झांजर : विधायक मसूद ने बांटी कीर्तन सामग्री



भोपाल(ब्यूरो) ।
त्यौहार हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इससे जुड़ी क्रियाएं न सिर्फ जीवन को आनंदित करती हैं, बल्कि हमारी आस्थाओं को भी बरकरार रखती हैं। श्रावण मास में कीर्तन, भजन और ईश आराधना का जितना महत्व है, उतना ही जरूरी उन लोगों को प्रोत्साहित करना है, जो हमारी इन आस्थाओं और प्रचलन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहते हैं।

विधायक आरिफ मसूद ने ये बात सोमवार को महिला भजन मंडली को सामान बांटते हुए कही।विधायक मसूद ने श्रावण मास के उपलक्ष्य में अपनी विधानसभा की महिला भजन मंडलियों को भजन हेतु ढोलक, मंजीरा, झांझर सहित अन्य सामान उपलब्ध करवाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र की भजन मंडलियों को श्रावण मास के प्रथम दिन भजन का सामान उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर धार्मिक भजन मंडलियों की महिलाओं ने सावन के भजन गाये। मसूद ने कहा कि मेरा हमेशा प्रयास है कि भविष्य में भी इस तरह के कार्य करता रहूं। 


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला