MP BOARD 2021 : आज दोपहर जारी होगा 12वीं का रिजल्ट, इस वेबसाइट पर देखें नतीजे

एमपी बोर्ड आफिस, भोपाल 

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने घोषणा की है कि कक्षा 12 के छात्रों का परिणाम 29 जुलाई को जारी किया जाएगा। बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा के नतीजे दोपहर 12 बजे घोषित किए जाएंगे। वहीं परिणाम जारी हो जाने के बाद छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट्स mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। 

भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम आज दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश की ओर से यह जानकारी दी गई। विद्यार्थी अपना परिणाम देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जा सकते हैं। परिणाम मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा घोषित किए जाएंगे।

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपने बयान में कहा कि हायर सेकेंडरी, हायर सेकेंडरी व्यावसायिक सर्टिफिकेट परीक्षा, हायर सेकेंडरी परीक्षा - मूक - बधिर श्रेणी 2021 का परिणाम आज 29 जुलाई, 2021 को दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा। इस बार विद्यार्थी वेबसाइट के अलावा एमपीबीएसई और एमपी मोबाइल एप पर माय रिजल्ट सेक्शन में भी देख सकेंगे। इसके लिए छात्रों को मोबाइल एप डाउनलोड करनी होगी।  

गौरतलब है कि बीते सप्ताह ही माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी किया था। दसवीं बोर्ड में इस साल 100 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। बोर्ड की तरफ से कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। मध्यप्रदेश बोर्ड की दसवीं कक्षा के लिए 9,14,079 लाख छात्रों ने पंजीकरण किया था, जिनमें से 9,25,213 विद्यार्थी पास हुए हैं। इस बार दसवीं कक्षा में 03 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने फर्स्ट डिवीजन में स्थान हासिल किया है। जबकि, 3,97,626 छात्रों ने सेकेंड डिवीजन में अपना स्थान बनाया है। वहीं, 1,59,871 छात्रों को थर्ड डिवीजन मिली है।   

बता दें कि इससे पहले बोर्ड ने घोषणा की थी कि जो विद्यार्थी आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किए गए परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, उनके लिए एमपी बोर्ड 1 सितंबर से 25 सितंबर परीक्षा का आयोजन करेगा। परीक्षा के माध्यम से छात्रों को अपने मार्क्स सुधारने का मौका दिया जाएगा। जिसके लिए विद्यार्थियों को 1 अगस्त से 10 अगस्त 2021 तक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। 

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला