Posts

Showing posts from August, 2021

SEMINAAR : मुश्किल में हर इंसान, जकात से सुधर सकते हैं हालात : अंसारी

Image
भोपाल। महामारी, लॉक डाउन, बाजार की मंदी और इन सबसे मिलजुलकर बने हालात ने पूरे समाज को मुश्किल दौर में पहुंचा दिया है। ऐसे में अगर जकात की रकम बड़ी भूमिका निभा सकती है। लेकिन इसके लिए जरूरी है सही व्यक्ति की पहचान और उसकी मुश्किल, मजबूरी और जरूरत की पहचान। देश को आर्थिक मंदी के दौर से उबारने, पिछड़ों के उत्थान करने, जकात के पैसे को मुस्तहिक़ (योग्य) लोगों तक पहुंचाने, समाज में बेहतर माहौल बनाने की मंशा के साथ एसोसेशियन ऑफ इंडियन मुस्लिम संस्था ने गत दिनों राजधानी भोपाल में एक सेमिनार आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता फरहान अंसारी (उपाध्यक्ष रिलायंस ग्रुप ) ने कहा कि ज़कात मुस्तहिक़ तक पहुँचना चाहिए। आज के मुसीबत के दौर में परेशान आदमी की सही पहचान करना और उस तक मदद पहुंचना बहुत ज़रूरी है। आज ज़कात देने वालों को ज़कात कहां दें, जैसे मसले सामने आते हैं। इसलिए हमें डाटाबेस तैयार रखना चाहिए, जिससे सही इंसान की सही मदद, सही समय पर हो सके। उन्होंने कहा कि हम हर मस्जिद, मोहल्लों और गलियों के आधार पर भी अपना अपना डाटा तैयार कर लोगों को मदद पहुँचा सकते हैं। इस मौके पर अब्दुल ताहिर सीईओ रिलायबल ग्

भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ फिर ठोंकी ताल, कहा - नहीं सुधरी बिजली व्यवस्था तो आंदोलन

Image
बिजली कटौती से हैं खफा  भोपाल। मैहर से बीजेपी विधायक नरेंद्र त्रिपाठी ने अब ऊर्जा मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ग्रामीण अंचलों में 18 से 20 घंटे तक बिजली बंद रहती है। उन्होंने ऐलान किया है कि यदि बिजली आपूर्ति सुचारू ढंग से नहीं होती है तो 4 सितंबर को आंदोलन किया जाएगा। इसके जवाब में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्मन सिंह तोमर ने कहा है कि सब ठीक चल रहा है। जबरन का बखेड़ा खड़ा किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि सरकार ने पावर मैनजमेंट कंपनी को 25 हजार करोड़ की सब्सीडी का भुगतान नहीं किया है। जिसकी वजह से बिजली कंपनी कोयले का भुगतान नहीं कर पा रही है। ऐसे में कोयले की आपूर्ति बाधित होने के कारण प्रदेश में बिजली का उत्पादन प्रभावित हो रहा है। इस मुद्दे को कांग्रेस लगातार उठा रही है, लेकिन इस बीच बीजेपी विधायक त्रिपाठी ने बिजली को लेकर आंदोलन करने का ऐलान किया है। त्रिपाठी ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 20 घंटे तक बिजली नहीं मिल पा रही है। बिजली नहीं मिल पाने से ग्रामीण क्षेत्रों में कियोस्क काम नहीं कर रहे हैं। किसानों की फसल सूख रही है और अन्य सेवाओं पर भी

बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने बढ़ाया कदम

Image
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार हितों के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का भी करती है निर्वहन प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रयागराज मंडल इकाई के तत्वाधान में प्रयागराज के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों यमुनापार, के गौस नगर, करैला बाग, शम्स नगर व छोटा भगड़ा, गंगापार के सलोरी आदि में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए राहत सामग्री ब्रेड, दूध, मक्खन, बिस्कुट ,मिनरल वाटर का वितरण किया गया। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार हितों के साथ साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करती हैं। बाढ़ राहत सामग्री वितरण में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय काउंसिल सदस्य सलमान अहमद, मंडल अध्यक्ष प्रयागराज मो. रिजवान, मंडल प्रवक्ता अश्फी खान ,अध्यक्ष प्रयागराज राधे कृष्ण तिवारी, अभिनव केशरवानी, डाॅ. मिथिलेश पाठक, रंजीत निषाद, मोहम्मद अफरोज, आशुतोष श्रीवास्तव, सुबीर दत्ता , शहाबुद्दीन ,आकाश राय, गोपाल खरे, रेयाज सिद्दीकी, संगीता शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने किया निकाह के रजिस्टर का लोकार्पण

Image
जयपुर, राजस्थान। ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के पंजीकृत कार्यालय में आले नबी, हज़रत सय्यद मोहम्मद रफ़ीअ रज़वी, चिश्ती, क़ादरी के मुबारक हाथों से उलमा-ए-किराम/ सादाते किराम और फाउंडेशन के सदस्यों/ सहयोगियों की मौजूदगी में, ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के निकाह के रजिस्टर का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हज़रत सय्यद मोहम्मद रफ़ीअ रज़वी, चिश्ती, क़ादरी ने कहा कि ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के इस इतिहासिक काम को देखकर मेरा दिल ख़ुशी से झूम उठा और मैंने फाउंडेशन के सभी सदस्यों/ सहयोगियों के लिए दिल से ढ़ेर सारी दुआएं किया। यूं तो फाउंडेशन ने नेकी के सभी कामों से पुरे देश के लोगों के दिलों को बहुत ही कम समय में जीता है लेकिन निकाह पढ़ाने वालों को फाउंडेशन ने रजिस्टर्ड़ क़ाज़ी बनाकर बहुत बड़ा काम किया है और निकाह से होने वाली आमदनी को फाउंडेशन के अनेकों उद्देश में लगाने का फैसला सुनाकर तो इतिहास रच दिया है जबकि दुसरी जगह निकाह से होने वाली आमदनी से अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण किया जाता है।  ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी, अशरफ़ी, चिश्ती, क़ादरी

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम देश के क्रांतिकारियों की देन : प्रधान

Image
तीन दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का समापन  लखनऊ, उत्तर प्रदेश। प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, लखनऊ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम सराय शहजादी गाँव में आयोजन किया गया जिसमे सभी ग्रामवासियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनसमूह के रूप में एकत्रित हुए। आज के कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री अंकुर प्रताप सिंह, ग्राम प्रधानपति द्वारा किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए अंकुर प्रताप सिंह ने कहा कि आजादी की लड़ाई में हमारे देश के क्रांतिकारी महापुरुषों के योगदान से आजाद हुए हैं पर हम सब की भी जिम्मेदारी है कि हम इस उत्सव को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस गाँव में यह कार्यक्रम करने से ग्रामवासियों में देशप्रेम की भावना नहीं है ।   इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में देवी शंकर शिंह, वरिष्ठ समाजसेवी ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा चलाया जा रहा आजादी का अमृत महोत्सव से देश प्रेम की भावना विकसित हुई है।   इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी जय सिंह ने उपस्थित जन समूह को आजादी का अमृत महोत्सव

साहित्यिक एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किए गए मिन्नत गोरखपुरी

Image
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर इकाई ने किया सम्मानित गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। ई.मो.मिन्नतुल्लाह "मिन्नत गोरखपुरी को उनके द्वारा दिए जा रहे साहित्यिक एवं सामाजिक कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर इकाई द्वारा सम्मानित किया गया। मिन्नत गोरखपुरी को सम्मान पत्र भेंट किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर इकाई द्वारा 15 अगस्त को 75वे स्वतंत्रता दिवस के आयोजित काव्य गोष्ठी आजादी की संध्या में मिन्नत पर गोरखपुरी ने प्रतिभाग किया था और काव्य पाठ किया था जिसके बाद उन्हें यह सम्मान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर इकाई द्वारा प्रदान किया गया। साथ ही साथ इस बात की भी सराहना की गई है कि मिन्नत गोरखपुरी गोरखपुर शहर के युवा लेखक कवियों और शायरों को जो अवसर प्रदान कर रहे हैं उसका कोई जवाब नहीं है और यकीनन वह प्रशंसा के पात्र हैं। सम्मान पाने के बाद मिन्नत गोरखपुरी स्वर प्रथम ईश्वर का धन्यवाद दिया उसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर इकाई के सभी सदस्यों का और आयोजक मंडल का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने उन्हें इस लायक समझा।  साथ ही साथ मिन

रूहानी रिश्ते - कट्टरपंथी विचार धारा के ख़िलाफ़ हम आंदोलन को करेंगे तेज़ : नेपाली उलैमा

Image
सूफ़ी विचार धारा ही है दोनों देशों की असल ताकत : भारतीये उलैमा  बरेली, उत्तर प्रदेश। भारत-नेपाल के रुहानी रिश्तों को मजबूती प्रदान करने के लिए आज नेपाली उलमा का एक प्रतिनिधिमण्डल 2 दिवसीय दौरे पर दरगाह आला हज़रत पहुँचा, आला हज़रत के मजार पर चादरपोशी और दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रजा खा सुब्हानी मियां से मुलाकात करने के बाद तंजीम उलमा-ए-इस्लाम के बैनर तले आयोजित होने वाली भारत-नेपाल उलैमा कांफ्रेंस में शरीक हुए।  भारत - नेपाल उलैमा की सयुंक्त बैठक को संयोजित करते हुए नेपाल देश के नायब काजी मुफ़्ती बशीर अहमद ने कहा कि नेपाल देश में कट्टरपंथी सोच के लोगों की गतिविधियां रोज व रोज बढ़ती जा रही है, इस सोच के लोगों की जानीब से मदरसे और स्कूल जगह-जगह खोले जा रहे हैं जिससे हमारे देश की सालिमीयत को खतरा लायक हो गया है इसलिए हमें कट्टरता के खिलाफ आंदोलन को तेज़ करना होगा।  राष्ट्रीय उलैमा कौंसिल नेपाल के अध्यक्ष मौलाना गुलाम हुसैन मजहरी ने कहा कि भारत और नेपाल का रिश्ता रोटी और बेटी का है, इसी तरह हमारा रूहानी रिश्ता आला हज़रत से है, ये दोनों रिश्ते अटूट है और सदियों पुराने है इसको कोई भी

उर्स-ए-मुक़द्दस : इस्लाम के पहले मुअज़्ज़िन हज़रत बिलाल को शिद्दत व अकीदत से किया याद

Image
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। दीन-ए-इस्लाम के पहले मुअज़्ज़िन (अज़ान देने वाले) सहाबी-ए-रसूल हज़रत सैयदना बिलाल हबशी रदियल्लाहु अन्हु के उर्स-ए-मुक़द्दस पर सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफ़रा बाजार, चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर व मुस्लिम घरों में क़ुरआन ख़्वानी व फातिहा ख़्वानी हुई। हज़रत बिलाल को शिद्दत से याद कर अकीदत का नज़राना पेश किया गया।  सब्जपोश हाउस मस्जिद के इमाम हाफ़िज़ रहमत अली निज़ामी ने कहा कि हज़रत बिलाल पैगंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के साथियों में से थे। आप दीन-ए-इस्लाम के पहले मुअज़्ज़िन हैं। आपका जन्म मक्का शरीफ में हुआ। आपके माता-पिता हबशा (अबीसीनिया/अफ्रीका) के रहने वाले थे। आप गुलाम थे और आपका शुमार दीन-ए-इस्लाम में दाखिल होने वाले अव्वलीन सहाबा-ए-किराम में होता है। आपने तीस साल की उम्र में दीन-ए-इस्लाम कबूल किया। आपके मालिक को जब इसका पता चला तो उसने आप पर बहुत जुल्म ढ़ाया। आपको गर्म रेत पर लिटाकर आपके ऊपर बड़ा भारी पत्थर रखा जाता था। हज़रत बिलाल ने हर तकलीफ बर्दाश्त की मगर इस्लाम और दामने मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम को न छोड़ा और इश्क-ए-मुस्तफा का सबूत दिया

तेज गति से संकल्प पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध डॉ. राम मनोहर लोहिया फाउण्डेशन, कार्यकारिणी घोषित

Image
✍️ बेचन प्रसाद यादव लखनऊ, उत्तर प्रदेश।  डॉ. राम मनोहर लोहिया फाउण्डेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष शिवराम चौधरी ने डॉ. राम मनोहर लोहिया फाउण्डेशन की कार्यकारिणी घोषित की। और डॉ. राम मनोहर लोहिया फाउण्डेशन ने आशा व विश्वास जताया कि पिछडे,अति पिछड़े व दलितों के बीच पहुंचकर अखिलेश यादव को प्रचंड बहुमत से मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प दोहराया। उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों में शिवराम निषाद प्रदेश अध्यक्ष, मोहम्मद सफील वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, अभिनव यादव प्रदेश उपाध्यक्ष, सरिता कुशवाहा उपाध्यक्ष, राधेश्याम जायसवाल प्रदेश उपाध्यक्ष, आदित्य कुमार मौर्या प्रदेश उपाध्यक्ष, एड. अरुण कुमार गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष, सुनील कुमार मौर्या प्रदेश महासचिव, संगीता निषाद कोषाध्यक्ष, राम नरेश शर्मा प्रदेश संगठन मंत्री, सर्वेश कुमार साहनी प्रदेश संगठन मंत्री, सुधा देवी राजवंशी प्रदेश संगठन मंत्री, परागी लाल केवट प्रदेश संगठन मंत्री, आशीष कुमार र्मार्या प्रदेश संगठन मंत्री, इंद्रसेन रावत प्रदेश संगठन मंत्री, बाबूराम प्रदेश सचिव, आकाश निषाद प्रदेश सचिव, सीताराम गौतम प्रदेश सचिव, धी

MP : प्रदेश में बढ़ती मॉबलिंचिंग की घटनाओं के विरोध में कांग्रेस ने घेरा राजभवन

Image
महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा विधायक आरिफ मसूद ने  माॅबलिंचिंग करने वालों पर एनएसए लगाकर सीबीआई से जांच कराने की मांग  भोपाल। नीमच में एक आदिवासी युवक को ट्रक से घसीट कर मॉबलिंचिंग की घटना को अंजाम दिया गया वहीं इंदौर, देवास में भी इस प्रकार की घटनाएं घटित हुई हैं। शिवराज सरकार की बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में आज विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में लिली टॉकीज के सामने राजभवन का घेराव कर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में भाग लिया। इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि मध्यप्रदेश शांति का टापू है वहीं शिवराज सरकार में बिगड़ती कानून व्यवस्था के चलते माॅबलिंचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं नीमच में आदिवासी कन्हैया भील नामक युवक को ट्रक से बांधकर घसीटा गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इसी प्रकार इंदौर में एक चूड़ी बेचने वाले के साथ और देवास के हाटपिपल्या में एक तोस, ज़ीरा बेचने वाले के साथ हाल ही में माॅबलिंचिंग की घटनाएं हुई है इससे यह प्रतीत होता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप है और अपराधियों के हौसले बुलंद

मुस्लिम सियासत : मोर्चा - प्रकोष्ठ तक सिमटे, उसमें भी कई धड़ों में बिखरे

Image
सभी सियासी दलों के मुस्लिम नेताओं में चरम पर गुटबाजियां  मुस्लिम बाहुल्य 29 सीटों पर भी बेअसर नेता  ✍️ खान आशु  भोपाल। प्रदेश में किसी दौर में 19-20 तक विधानसभा क्षेत्रों की दावेदारी, टिकट की प्राप्ति और जीत का परचम लहराने की स्थिति रखने वाली मुस्लिम सियासत सिमटती दिखाई देने लगी है। महज दो विधायक और संगठन में मोर्चा - प्रकोष्ठ के हाशिए पर आ चुके उंगली पर गिने जाने वाले मुस्लिम नेताओं में गुटबाजियां चरम पर पहुंचती जा रही हैं। हाल ही में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने अपनी प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की है। श्योपुर निवासी प्रदेश अध्यक्ष रफत वारसी ने अधिकांश उन चेहरों को अपनी टीम में जगह दी है, जो मोर्चा के पिछले अध्यक्षों हिदायत उल्लाह शेख और डॉ सनवर पटेल की कार्यकारिणी से बाहर थे। पिछले दिनों अध्यक्षों के नजदीकी और उनकी टीम के मेंबर रहे लोगों को हाशिए पर रखकर रफत ने खुद के सबसे अलग होने का अघोषित ऐलान कर दिया है। कमोबेश यही हालत कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग में भी बनते नजर आ रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी पर इमरान प्रतापगढ़ी की ताजपोशी का असर प्रदेश कार्यकारिणी पर भी होता दिखाई देने लगा

फिराक गोरखपुरी की शख्सियत अद्भुत थी, वह उर्दू से विशेष प्यार करते थे : सरदार जसपाल सिंह

Image
फिराक गोरखपुरी की जयंती पर कवि सम्मेलन संपन्न  गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)। गोरखपुर लिटरेरी सोसायटी एवं प्रभासाक्षी न्यूज़ नेटवर्क के संयुक्त तत्वावधान में उर्दू के सुप्रसिद्ध शायर रघुपति सहाय फिराक गोरखपुरी की जयंती के अवसर पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन गोरखपुर लिटरेरी सोसायटी के कार्यालय इलाहीबाग में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह ने कहा कि रघुपति सहाय फिराक गोरखपुरी की शख्सियत अद्भुत थी वह जितनी अच्छी उर्दू पर पकड़ रखते थे उतनी ही अच्छी अंग्रेजी भाषा पर उनकी उतनी ही अच्छी पकड़ थी और वह उर्दू जुबान से विशेष मोहब्बत और प्यार करते थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाजी जलालुद्दीन कादरी ने कहा की रघुपति सहाय फिराक गोरखपुरी हिंदी और उर्दू दोनों मंच पर समान रूप से स्वीकार किए जाते थे। विशिष्ट अतिथि मोहम्मद आकिब और राज शेख ने भी इस अवसर पर संबोधित किया।एकता उपाध्याय के सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जैसे ही मिन्नत गोरखपुरी ने पढ़ा - सजा के अपने घर में गीता और कुरान रखते हैं, जहां पर राम रखते हैं

महात्मा ज्योतिबा फुले एवं भारत की प्रथम नारी शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले को जल्द मिले भारत रत्न : अजय मालाकार

Image
लोजपा प्रदेश संगठन सचिव अजय मालाकार  राजापाकर,वैशाली(बिहार)। लोक जनशक्ति पार्टी बिहार प्रदेश के संगठन सचिव अजय मालाकार ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि देश के सबसे बड़े महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले एवं भारत की प्रथम नारी शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करने की मांग लगातार उनके अनुआयी एवं समाज से कई वर्षों से की जा रही है। सावित्रीबाई एवं ज्योतिबा फुले    महात्मा फुले ने जिन्होंने समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लंबी लड़ाई की शुरुआत की और आज तक उनके अनुयायी उनके द्वारा शुरू की गई लड़ाई को जारी रखे हुए हैं। जिसका सार्थक परिणाम भी सामने आया है। वहीं दूसरी ओर माता सावित्रीबाई फुले जिन्होंने शिक्षा के प्रति अलख जगाने का जो बीड़ा उठाया और लड़ी। उसी का परिणाम हुआ कि आज समाज में लोग शिक्षा के प्रति जागरूकता लाई।और समाज में आज शिक्षा का स्वरूप जन जागृति का रूप ले लिया जिसका परिणाम स्वरूप हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही है उनकी देन माता सावित्रीबाई फुले की है। मैं बिहार सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से आग्रह करता हूं क

दर्दनाक : सिविल ठेकेदार के पूरे परिवार ने जहर खाया, टाइल्स कटर से बच्चों का काटा गला

Image
पति-पत्नी ने खाया जहर, दो बच्चों का काटा गला  ✍️ क्राइम रिपोर्टर  भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक परिवार के सभी सदस्यों की आत्महत्या की सूचना आई। पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर शवों को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। इस घटना में परिवार के 4 सदस्यों में से दो की हालत खराब है, जबकि दो लोगों ने दम तोड़ दिया है। राजधानी के होशंगाबाद रोड स्थित सहारा स्टेट में सुबह एक ही परिवार के आत्महत्या करने की सूचना के बाद सनसनी फैल गई। मिसरौद थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले रवि ठाकरे सिविल कांट्रेक्टर हैं। वे अपने परिवार के साथ रहते हैं। कोरोनाकाल में लॉकडाउन के चलते कामकाज ठप्प होने के कारण पूरा परिवार आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा था। संभवतः इसी कारण से यह कदम उठाया।   पिता और बेटे की मौत सारणी के रहने वाले रवि ठाकरे सिविल इंजीनियर हैं और वे एमएलए टावर बना रहे हैं। वे एमएलए टावर का काम कर रहे हैं। तीन चार माह से बेरोजगार थे। इस घटना में 56 साल के रवि ठाकरे और 16 साल के बेटे चिराग की मौत हो गई। चिराग 11वीं में पढ़ता

कला का जमावड़ा : प्रदेश की कई कलाओं की छटा बिखरेगी मृगनयनी के आंगन में, शुभारंभ आज शाम को

Image
✍️खान आशु  भोपाल। भैरोगढ़ की बटीक कला, नीमच के ब्लॉक प्रिंट से लेकर चंदेरी, महेश्वर मलवरी सिल्क जैसे कई हस्तकला आइटम एक ही छत के नीचे जुटाए जा रहे हैं। मृगनयनी एंपोरियम में होने वाले इस समागम में ग्राहकों को खास रियायत भी दी जाएगी। बुधवार शाम को शुरू होने वाली यह प्रदर्शनी 5 सितंबर तक जारी रहेगी। मृगनयनी एम्पोरियम हस्तशिल्प भवन हमीदिया रोड, भोपाल में बाटिक प्रिंट उत्सव 2021 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मध्यप्रदेश के शिल्पकारों द्वारा निर्मित कला का प्रदर्शन और बिक्री की जाएगी। इस प्रदर्शनी में भैरोगढ़ उज्जैन की बाटिक प्रिंट के गुट साडियां, हस्तशिल्य पत्थर फर्निचर के साथ नीमच मालवा की ब्लॉक प्रिंटेड छापाकला सामग्री भी मौजूद रहेगी। यहां ग्राहकों को वारासिवनी की बुनाई पर मालवा की छपाई, चंदेरी, महेश्वर मलवरी सिल्क तथा कॉटन में छपाई किये गये हाथकरघा के उत्पादन प्रमुख रूप से देखने को मिलेंगे। प्रदर्शनी का शुभारम्भ बुधवार शाम पांच बजे होगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम की प्रबंध संचालक अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस) होंगी। आयोजन सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेसिंग एवं अन्य

'तालिबानी जुल्मों को देख कर, हिंद के प्रति जागा स्वाभिमान, दुनिया के सब मुल्कों में, सबसे अच्छा हिंदुस्तान'

Image
स्व.श्रीमती दुर्गा पाठक की पंचम पुण्यतिथि पर शब्द सुमन अर्पित ✍️ विश्व दीप मिश्रा  मनावर(धार)। वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षिका स्व. श्रीमती दुर्गा पाठक की पंचम पुण्यतिथि के अवसर पर साहित्यकार कवियों ने सोमवार को आभासी काव्य गोष्ठी के माध्यम से शब्द सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया । कार्यक्रम की शुरुआत दीपिका व्यास ने सरस्वती वंदना से की । स्वागत भाषण में अखिल भारतीय साहित्य परिषद के महासचिव विश्वदीप मिश्रा ने कहा कि श्रीमती पाठक न केवल एक साहित्यकार अपितु एक जीवन को व्यावहारिक दृष्टिकोण से देखने वाली थी इसलिए वे जीवन भर सरलता को धारण किए हुए रही । अपनी पंक्तियों में उन्होंने कहा कि आपकी लेखनी आपकी भाषा आपके जज़्बातों को,स्मृतियों में सहेजें रखेंगे हम आपकी यादों को । कवि हरिशंकर पाटीदार ,लिबोंदा हाटपिपल्या ने मां विषय पर रचना पाठ कर सबको मन मोह लिया । मनावर के शायर सतीश कुमार सोलंकी ने जिंदगी की आपाधापी पर रचना पाठ करते हुए कहा कि सुलगते इस जहान में धुआँ धुआँ ज़िंदगी,ले के जा रही मुझे कहाँ कहाँ ज़िंदगी । इंदौर के कवि विनोद कुमार सोनगीर ने बारिश की खिचातान पर सुंदर गीत प्रस्तुत किया । माधवी

एक्ट्रेस ने किया सुसाइड, गोवा वाले फ्लैट में मिली लाश, बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के कारण परेशान थीं जावी

Image
गोवा। राघव लॉरेंस की फिल्म कंचना-3 की एक्ट्रेस और रशियन मॉडल एलेक्जेंड्रा जावी की डेड बॉडी उनके गोवा वाले फ्लैट में मिली। अलेक्जेंड्रा इस फ्लैट में अपने प्रेमी के साथ रहती थीं। एक्ट्रेस का शव किचन में लटका था और उन्हों ने लाल साड़ी पहनी हुई हुई थी। पुलिस को लाश के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना भी बाकी है। पुलिस ने एक्ट्रेस की मौत में आत्महत्या की आशंका जताई है। हालांकि मौत के पुख्ता कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एलेक्जेंड्रा मानसिक रूप से परेशान थी और उसके लिए दवा ले रही थी। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दवा किया जा रहा है कि बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के कारण अलेक्जेंड्रा परेशान थीं। उसके प्रेमी ने पहुंचने पर दरवाजा अंदर से बंद पाया। गोवा पुलिस ने कहा कि मामले में कोई फ़ाउल प्ले नहीं है। इससे पहले 24 साल की मॉडल अभिनेत्री ने 2019 में चेन्नई में एक फोटोग्राफर के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने अब कहा है कि वे 2019 मामले के और विवरण के संबंध में गोवा पुलिस की सहायता करेंगे

महाराष्ट्र : शर्मनाक! काला जादू के शक में दलित परिवार को बंधक बना कर पीटा, महिलाओं को भी खंभे से बांधा

Image
सोशल मीडिया में वायरल बंधकों की तस्वीर  महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में काला जादू करने के आरोप में स्थानीय लोगों ने सात दलितों को बंधक बना कर जमकर पीटा। कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।सांसद सुरेश नारायण धानोरकर ने पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि लोग किसी भी तरह के अंधविश्वास में न आएं। पहले फेंका कीचड़ फिर कर दी पिटाई घटना जिवाटी तहसील के वाणी गांव की है। पुलिस ने इस मामले में सोमवार को लोगों को गिरफ्तार किया है। चंद्रपुर जिले के के एडि. एसपी अतुल कुलकर्णी ने बताया कि शनिवार रात गांव के स्थानीय लोगों ने दो दलित परिवार के सात लोगों को गांव के एक चौक पर बुलाया और उनपर काला जादू करने का आरोप लगाया। इन सात लोगों में कुछ बुजुर्ग भी थे। जैसे ही ये लोग गांव के चौक पर पहुंचे, लोगों ने इन पर कीचड़ फेंकना शुरू कर दिया।   खंभे से महिलाओं को बांध कर पीटा भीड़ ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को पकड़कर लकड़ी के खंभे से बांध दिया और डंडे से पिटाई करने लगे। इसके बाद लोग, बाकी लोगों की तरफ गए और उन्हें भी जमकर पीटा। एडि. एसपी अतुल ने बताया कि जैसे ही पुलिस को घटना के बारे में पता चला, टीम ने वहां

खूनी खेल : पुत्रवधु सहित 5 को मौत के घाट उतार आरोपी ने खुद थाने में किया सरेंडर

Image
पुत्रवधु, किरायेदार, किरायेदार की पत्नी और उसके दो बच्चों की नृशंस हत्या  गुरुग्राम (हरियाणा) । एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। अवैध संबध के शक में 5 लोगों की हत्या कर दी है। मरने वालों में दो महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष शामिल है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद मकान मालिक ने खुद ही थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया है। पूरा मामला दिल्ली से सटे गुरुग्राम का है। मामला गुरुग्राम के राजेन्द्र पार्क थाना क्षेत्र का है। मंगलवार की सुबह-सुबह थाने पहुंचे एक शख्स ने पुलिस को बताया कि उसने पांच लोगों को मार डाला है। पुलिस उस शख्स की बातों पर हैरान रह गई। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि वाकई उस शख्स ने अपनी पुत्रवधु, किरायेदार, किरायेदार की पत्नी और उसके दो बच्चों की हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया है कि उसे शक था कि उसकी पुत्रवधु और किरायेदार के बीच अनैतिक संबंध बन गए हैं। इसी गुस्से में उसने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि इस शख्स की स्वीकारोक्ति के अतिर

BHOPAL : गंभीर हैं तो सड़कों के सुधार की समय सीमा तय करें सीएम : अकील

Image
सड़कों की बदहाली के लिए पीडब्ल्यूडी और नगर निगम से सवाल किया जाना चाहिए : विधायक  भोपाल। मुख्यमंत्री शहर की सड़कों के लिए चिंतित हैं, ये अच्छी बात है लेकिन उनकी कार्यवाही जिस दिशा में जा रही है, वह ठीक नहीं। सीपीए को खत्म करने की बजाए सड़कों की बदहाली के लिए पीडब्ल्यूडी और नगर निगम से सवाल किया जाना चाहिए, क्योंकि इसके असल जिम्मेदार तो यही हैं। राजधानी के उत्तर विधानसभा विधायक आरिफ अकील ने ये बात कही। उन्होंने कहा कि पुराने शहर की सड़कों की बदहाली का आलम यह है कि पता नहीं चलता कि सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। हर दिन राहगीर परेशान हो रहे हैं, हादसे हो रहे हैं। लेकिन सरकार कोई सुध नहीं ले रही। अकील ने कहा कि वे लगातार चिट्ठियां लिखकर सड़कों के सुधार के लिए कह रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार अगर सड़कों की दशा सुधारने के लिए गंभीर है तो काम पूरा होने की समय सीमा तय करें। महज घोषणाएं और बयानबाजी करने से कोई फायदा नहीं होगा। अकील ने कहा कि नए और पुराने शहर के बीच पैदा की गई भेदभाव की खाई मिटाकर प्रदेश सरकार को तत्परता से काम शुरू करना चाहिए। लोग सड़कों की ब

अभावों में न जाए जान : विधायक आरिफ अकील ने 3 अस्पतालों को सौंपी तीन एंबुलेंस

Image
भोपाल। महामारी का दौर गुजर गया है, हालात सामान्य होने की तरफ बढ़ रहे हैं लेकिन बीमारियां, परेशानियां और जरूरतें हमेशा बनी रहती हैं। किसी कमी की वजह से कोई जान न जाए इसकी परवाह की जाना चाहिए। राजधानी की उत्तर विधानसभा के विधायक आरिफ अकील ने ये बात कही। विधायक अकील ने अपनी निधि से राजधानी के तीन अस्पतालों हमीदिया, गैस राहत और टीबी अस्पताल को अलग अलग एंबुलेंस सौंपी। उन्होंने इन अस्पतालों के अधीक्षकों को वाहन के दस्तावेज और चाबी सौंपी। कार्यक्रम लक्ष्मी टाकीज स्थित सराय पर आयोजित किया गया था। इस मौके पर डॉ रवि वर्मा समेत अस्पताल स्टॉफ और स्थानीय नागरिक मौजूद थे।

मामला गड़बड़ है : आगे सरकार, पीछे अखबार... नंबर प्लेट के नाम पर नियमों की धज्जियां

Image
✍️ खान आशु  भोपाल। सारे जहां का रसूख सिमटकर वाहनों की नंबर प्लेट पर ही आया दिखाई देने लगा है। नियमों की धज्जियां उड़ाते लिखे नंबरों और उन पर चस्पा तमगों के साथ दौड़ती गाड़ियां जिम्मेदारों के सामने से भी गुजर रही हैं, लेकिन नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई महज समझौते या समझाइश तक सिमटी हुई है। दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहनों तक पर लगने वाली नंबर प्लेट नियमों से विपरीत दिखाई दे रही हैं। न निर्धारित आकार, न तयशुदा साइज की लिखावट और न ही परिवहन विभाग से तय किया गया रंग ही उपयोग किया जा रहा है।  हर नंबर प्लेट पर रसूख राजनीतिक पद या पहचान, पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ, प्रेस व सेना जाति सूचक शब्द या क्षेत्रीय दबंग पहचान को दर्शाने वाले शब्द, धार्मिक चिन्ह और उससे जुड़ी दूसरी चीजें विभागीय पहचान कलेक्ट्रेट बैंक, एमपीईबी और न्याय विभाग आदि  नहीं लिख सकते नंबर प्लेट पर कुछ भी परिवहन विभाग के नियमों के मुताबिक नंबर प्लेट पर ऐसा कुछ भी लिखना गलत है। कानून के खिलाफ है। यहां तक कि नंबर प्लेट पर नंबर भी सामान्य समझी जाने वाली लिपि में लिखे होने चाहिए। लेकिन नंबर लिखवाने में वाहन धारक अपनी रुचि के ह

SENDHWA : ज़िक्रे शहीदे आज़म कांफ्रेंस में मुफ्ती अमजदी ने कहा - हज़रत इमामे हुसैन के मनसब और मोहब्बत को समझें

Image
गुनाहों से तौबा करें और ताजियादारी को ज़िद का मसला न बनाएं : मुफ्ती अमजदी  हम सहाबा और अहले बैत से करते हैं मोहब्बत : अहले सुन्नत वल जमाअत  सेंधवा (बड़वानी) । कौमी खिदमतगार - समाजसेवी मरहूम अब्दुल शकूर पटेल(लल्लू भाई साहब) के चेहल्लूम के मौके पर ज़िक्रे शहीदे आज़म कांफ्रेंस गद्दीनशीन शाह मोहम्मद एजाज हसन कादरी चिश्ती मिस्कीन(बाबा साहब) की जेरे सरपरस्ती और मौलाना हजरत मुफ्ती कासीम मिस्बाही (इमाम शाही जामा मस्जिद) की जेरे सदारत में संपन्न हुई।कांफ्रेंस के मुकर्रिरे खुसूसी - हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती इस्माईल अमजदी, जमाअत रज़ा-ए-मुस्तफा शाखा सुरत (गुजरात) थे। कांफ्रेंस में मुफ्ती अमजदी ने कर्बला की शहादत पर रोशनी डालते हुए हाजरिने महफिल से मुखातिब होते हुए ताजियादारी पर सवाल किया कि हम हजरते इमाम हुसैन की बारगाह में क्या जवाब देंगे? उन्होंने कहा कि गलत अगर करते हैं। जुर्म अगर करते हैं। अगर गुनाह होता है, तो अपने गुनाहों से तौबा करें। ज़िद का मसला न बनाएं और कैसी कैसी झूठी बातें पेश करते हैं। कभी कहते हैं गरीब नवाज़ भी ताजिया निकालते थे। कभी कहते हैं वारिसे पाक भी ताजिया निकालते थे। अब एक

जब DSP बेटे को ASI मां ने किया सैल्यूट, भावुक कर देने वाली तस्वीर ने जीता लोगों का दिल

Image
जूनागढ़ (गुजरात)। गुजरात पुलिस में सेवारत मां और बेटे का दिल को छू लेने वाला फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फोटो में दोनों एक दूसरे को वर्दी में रहते हुए सैल्यूट करते नजर आ रहे हैं।  ट्विटर पर इस फोटो को गुजरात लोक सेवा आयोग के चेयरमैन दिनेश साहा ने पोस्ट किया।  फोटो में अरावली के पुलिस उपाधीक्षक विशाल रबारी और उनकी मां मधुबेन रबारी दिखाई देते हैं। मधुबेन रबारी जूनागढ़ जिले में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के तौर पर तैनात हैं। फोटो में मां-बेटे दोनों ड्यूटी पर एक दूसरे को सैल्यूट करते हुए देखे जा सकते हैं। पोस्ट ने लोगों का दिल जीत लिया है और हो सकता है उसका आप पर भी वैसा ही प्रभाव हो।  गुजरात लोक सेवा आयोग के चेयरमैन का ट्वीट  दास भावुक पल का फोटो ट्वीट करते हुए खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने लिखा, “एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मां के लिए इससे ज्यादा संतोषजनक लम्हा और क्या हो सकता है! ममता के वर्षों समर्पण और त्याग ही का फल है कि एक डीएसपी बेटा उसके सामने खड़े होकर उसे सलामी दे रहा है!! गुजरात लोक सेवा आयोग इस तस्वीर को सही मानता है!!!” भावुक कर देनेवाला फोटो हो रहा वायरल 18 अगस्त को शेयर

भागलपुर काॅलेज का तालीबानी फरमान - अब खुले बालों वाली छात्राओं की नहीं होगी एंट्री, सेल्फी लेने पर भी रोक

Image
नए ड्रेस कोड से कोई आपत्ति नहीं, लेकिन चोटी बांधने वाले आदेश पर छात्राओं में काफी आक्रोश  पटना। बिहार के भागलपुर में सुंदरवती महिला कॉलेज की छात्राएं नए ड्रेस कॉड से परेशान है। कॉलेज की तरफ से जारी आदेश के अनुसार अब छात्राओं को कॉलेज परिसर में बाल को चोटी बांधकर ही रखना होगा। खुले बाल के साथ छात्राओं को कॉलेज में एंट्री नहीं मिलेगी। यह आदेश कॉलेज के प्राचार्य के निर्देश पर जारी किया गया है। आदेश के अनुसार इंटर कॉलेज में यह ड्रेस कोड 2021-2023 सत्र की छात्राओं के लिए है। आदेश के अनुसार कॉलेज परिसरक में सेल्फी लेने पर भी रोक लगायी गयी है। भागलपुर के सबसे प्रतिष्ठित एसएम कॉलेज में लगभग 1500 छात्राएं पढ़ाई कर रही है। बताते चलें कि नया ड्रेस कोड एक कमेटी के सुझाव के बाद लागू किया गया है। ड्रेस कोड के अनुसार नए सत्र में रॉयल ब्लू कुर्ती, सफेद दुपट्टा, सफेद मौजे, काले जूते और बालों में दो या एक चोटी की बात कही गयी है। सर्दी के मौसम में रॉयल ब्लू ब्लेजर और कार्डिगन पहनने को कहा गया है। छात्राओं का कहना है कि उन्हें नए ड्रेस कोड से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन चोटी बांधने वाले फरमान पर छात्राओं में

Sex Festival के रंग में भंग, हैरान कर देने वाला चलन, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Image
स्टॉकहोम। स्वीडन  एक ऐसा देश है जहां हर साल सेक्स फेस्टिवल आयोजित किया जाता है, इस सेक्स फेस्टिवल में केवल कपल्स को ही प्रवेश मिलता है, सिंगल लोगों को इसमें शामिल होने की अनुमति नहीं होती है। सेक्स फेस्टिवल में कपल्स को कई तरह की एक्टिविटी में भाग लेना होता है, यह एक हफ्ते तक चलता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार ये Sex Festival स्वीडन के Molkom में मनाया गया। सेक्स फेस्टिवल में कपल्स के लिए Transformational Workshops, म्यूजिक, डांस करने और लवर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की व्यवस्था होती है। हालांकि इस बार सेक्स फेस्टिवल के रंग में भंग पड़ गया। दरअसल, सेक्स फेस्टिवल में शामिल हुए करीब 100 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, पुलिस अब जांच कर रही है कि क्या सेक्स फेस्टिवल की वजह से लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। सेक्स फेस्टिवल के आयोजकों के खिलाफ उन्हीं लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई है जो उसमें शामिल हुए थे। पुलिस अधिकारी ने इस मामले पर कहा है कि हम केस की जांच कर रहे हैं, अगर सेक्स फेस्टिवल के आयोजकों के खिलाफ सबूत मिलते हैं और वो दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएग

MP में 31अगस्त तक जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, रात 11 से सुबह 6 बजे तक लागू

Image
सिनेमाघर और जिम 50 फीसदी क्षमता से ही खोले जा सकेंगे भोपाल। MP में नाइट कर्फ्यू फिलहाल जारी रहेगा। सरकार ने इसे 31 अगस्त तक आगे बढ़ा दिया है। इसके साथ अन्य प्रतिबंध भी जारी रखे गए हैं। सिनेमाघर और जिम 50 फीसदी क्षमता से ही खोले जा सकेंगे। उक्त प्रतिबंध शहरों में ही लागू रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों से सरकार पाबंदियां पहले ही हटा चुकी है। गुरुवार को गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने आदेश जारी किए। बता दें कि सरकार ने 14 और 19 जुलाई को कोरोना के प्रतिबंधों में थोड़ी ढिलाई दी थी, लेकिन नाइट कर्फ्यू नहीं हटाया था। वर्तमान में नाइट कर्फ्यू रात 11 से सुबह 6 बजे तक लागू है। हालांकि, राजधानी में इसका पालन देखने को नहीं मिल रहा। लोगों को देर रात तक घूमते देखा जा सकता है। दुकानें भी खुली रहती हैं। तीसरी लहर की आशंका के चलते बढ़ा तीसरी लहर की आशंका के चलते सरकार नाइट कर्फ्यू समेत अन्य प्रतिबंध बढ़ा रही है। इससे पहले 19 जुलाई, 31 जुलाई, 10 अगस्त को भी आदेश जारी किए गए थे। अब यह अवधि 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। गृह विभाग ने गुरुवार को यह आदेश जारी किए।

हुसैन की याद में : ताजिए, जुलूस, अलम नहीं अकीदतों से मन रहा मुहर्रम

Image
भोपाल। कर्बला में हजरत ईमाम हुसैन की शहादत का त्यौहार मुहर्रम इस बार भी कोविड पाबंदियों के बीच सादगी से मनाया जा रहा है। शुक्रवार को योम ए आशूरा के दिन ताजियों का विसर्जन जुलूस की शक्ल में न होकर महज रस्म अदायगी की तरह होगा।  12 अगस्त को इस्लामी नए साल की शुरुआत के साथ शुरू हुआ मुहर्रम का त्यौहार शुक्रवार को योम ए आशूरा के साथ पूर्ण होगा। हजरत ईमाम हुसैन की याद में मुस्लिम धर्मावलंबी घरों में रोजा, नमाज, तिलावत के जरिए अपनी खिराज ए अकीदत (श्रद्धांजलि) पेश कर रहे हैं। शुक्रवार को शरबत और लंगर वितरण के जरिए भी गरीबों की सेवा की जाएगी।  सूने इमामबाड़े कोविड गाइडलाइन के चलते पिछले साल से ही ताजियों, अलम और अखाड़ों का निजाम नहीं किया जा रहा है। इस साल भी कलेक्टर द्वारा जुलूस पर लगाई गई पाबंदी के चलते शहर में बड़े ताजिया नहीं बनाए गए हैं। परंपरागत और मन्नत के लिए बनाए गए ताजियों का आकार भी महज सांकेतिक रखा गया है। जिनका विसर्जन नगर निगम द्वारा तय की गई व्यवस्था के साथ होगा। कर्बला पर लगने वाला मेला और शहर भर से निकलने वाले जुलूस इस बार नहीं होंगे। पौधे लगाए किया कुर्बानी को याद मप्र मुस्लिम