अभावों में न जाए जान : विधायक आरिफ अकील ने 3 अस्पतालों को सौंपी तीन एंबुलेंस


भोपाल।
महामारी का दौर गुजर गया है, हालात सामान्य होने की तरफ बढ़ रहे हैं लेकिन बीमारियां, परेशानियां और जरूरतें हमेशा बनी रहती हैं। किसी कमी की वजह से कोई जान न जाए इसकी परवाह की जाना चाहिए।

राजधानी की उत्तर विधानसभा के विधायक आरिफ अकील ने ये बात कही। विधायक अकील ने अपनी निधि से राजधानी के तीन अस्पतालों हमीदिया, गैस राहत और टीबी अस्पताल को अलग अलग एंबुलेंस सौंपी। उन्होंने इन अस्पतालों के अधीक्षकों को वाहन के दस्तावेज और चाबी सौंपी। कार्यक्रम लक्ष्मी टाकीज स्थित सराय पर आयोजित किया गया था। इस मौके पर डॉ रवि वर्मा समेत अस्पताल स्टॉफ और स्थानीय नागरिक मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला