दर्दनाक : सिविल ठेकेदार के पूरे परिवार ने जहर खाया, टाइल्स कटर से बच्चों का काटा गला
- पति-पत्नी ने खाया जहर, दो बच्चों का काटा गला
✍️ क्राइम रिपोर्टर
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक परिवार के सभी सदस्यों की आत्महत्या की सूचना आई। पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर शवों को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। इस घटना में परिवार के 4 सदस्यों में से दो की हालत खराब है, जबकि दो लोगों ने दम तोड़ दिया है।
राजधानी के होशंगाबाद रोड स्थित सहारा स्टेट में सुबह एक ही परिवार के आत्महत्या करने की सूचना के बाद सनसनी फैल गई। मिसरौद थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले रवि ठाकरे सिविल कांट्रेक्टर हैं। वे अपने परिवार के साथ रहते हैं। कोरोनाकाल में लॉकडाउन के चलते कामकाज ठप्प होने के कारण पूरा परिवार आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा था। संभवतः इसी कारण से यह कदम उठाया।
पिता और बेटे की मौत
सारणी के रहने वाले रवि ठाकरे सिविल इंजीनियर हैं और वे एमएलए टावर बना रहे हैं। वे एमएलए टावर का काम कर रहे हैं। तीन चार माह से बेरोजगार थे। इस घटना में 56 साल के रवि ठाकरे और 16 साल के बेटे चिराग की मौत हो गई। चिराग 11वीं में पढ़ता था। जबकि मां रंजना (50) और 14 साल की बेटी गुंजन की हालत खराब है। गुंजना 8वीं में पढ़ती है।
दिलदहलाने वाली वारदात
यह भी बताया जा रहा है कि जहर खाने के बाद टाइल्स काटने के कटर से बेटे का गला काट दिया, जबकि बेटी का गला काटते समय मशीन खराब हो गई थी। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि बेटी को तड़पते देख मां घबरा गई और उसने रात दो बजे ही पड़ोसियों को जगाया और कहा कि हमें बचा लीजिए। तब तक पति और बेटे की मौत हो चुकी थी। जबकि बेटी और मां का इलाज चल रहा है।
Comments
Post a Comment