भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ फिर ठोंकी ताल, कहा - नहीं सुधरी बिजली व्यवस्था तो आंदोलन

बिजली कटौती से हैं खफा 

भोपाल।
मैहर से बीजेपी विधायक नरेंद्र त्रिपाठी ने अब ऊर्जा मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ग्रामीण अंचलों में 18 से 20 घंटे तक बिजली बंद रहती है। उन्होंने ऐलान किया है कि यदि बिजली आपूर्ति सुचारू ढंग से नहीं होती है तो 4 सितंबर को आंदोलन किया जाएगा। इसके जवाब में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्मन सिंह तोमर ने कहा है कि सब ठीक चल रहा है। जबरन का बखेड़ा खड़ा किया जा रहा है।

सूत्रों का कहना है कि सरकार ने पावर मैनजमेंट कंपनी को 25 हजार करोड़ की सब्सीडी का भुगतान नहीं किया है। जिसकी वजह से बिजली कंपनी कोयले का भुगतान नहीं कर पा रही है। ऐसे में कोयले की आपूर्ति बाधित होने के कारण प्रदेश में बिजली का उत्पादन प्रभावित हो रहा है।

इस मुद्दे को कांग्रेस लगातार उठा रही है, लेकिन इस बीच बीजेपी विधायक त्रिपाठी ने बिजली को लेकर आंदोलन करने का ऐलान किया है। त्रिपाठी ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 20 घंटे तक बिजली नहीं मिल पा रही है। बिजली नहीं मिल पाने से ग्रामीण क्षेत्रों में कियोस्क काम नहीं कर रहे हैं। किसानों की फसल सूख रही है और अन्य सेवाओं पर भी असर पड़ रहा है। बिजली का यह संकट भाजपा की लुटिया डुबोने का काम कर रहा है। वे व्यवस्था में सुधार को लेकर 4 सितम्बर को मैहर में बिजली दफ्तर का घेराव करेंगे।

अफसरों की नाकामी उन्होंने कहा है कि बिजली कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों की नाकामी के कारण पूरे सतना जिले की व्यवस्था चरमराई हुई है। पूर्व में किसान यूरिया और डीएपी की मार झेल रहा था। अब बिजली संकट के कारण किसान परेशान हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर बिजली की कमी है तो कटौती की लिखित सूचना दी जाना चाहिए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो 4 सितंबर को सुबह 11 बजे पूरे सतना जिले के विद्युत कार्यालय डीई आफिस, जेई आफिस का घेराव किया जाएगा।

बंद पड़ा है सिंगाजी प्लांट

इसके पहले कांग्रेस विधायक व पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने शिवराज सरकार पर बिजली की उपलब्धता नहीं कर पाने और अघोषित करने कटौती करने का आरोप लगाया है। सिंह ने कहा है कि सिंगाजी पावर प्लांट बंद पड़ा है। सरकार के पास कोयला नहीं है और जो थर्मल पावर स्टेशन हैं, वह भी अपेक्षा के मुताबिक बिजली जनरेट नहीं कर पा रहे हैं। हाइड्रो इलेक्ट्रिक जनरेशन भी नहीं हो रहा है। इससे अघोषित कटौती की स्थिति बनी है और बिजली का संकट गहराया है। सरकार महंगे दामों पर बिजली खरीद रही है। उन्होंने इस मामले में सरकार से जवाब मांगा है।

ऊर्जा मंत्री का जवाब सब ठीक है, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्मन सिंह तोमर बचाव की मुद्रा में हैं। उनका कहना है कि सब ठीक चल रहा है। जबरन बखेड़ा खड़ा किया जा रहा है। बिजली आपूर्ति निरंतर जारी है। कोई कमी नहीं है। जहां कोई शिकायत होगी, उसे तत्काल दूर कराया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला