जब DSP बेटे को ASI मां ने किया सैल्यूट, भावुक कर देने वाली तस्वीर ने जीता लोगों का दिल


जूनागढ़ (गुजरात)।
गुजरात पुलिस में सेवारत मां और बेटे का दिल को छू लेने वाला फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फोटो में दोनों एक दूसरे को वर्दी में रहते हुए सैल्यूट करते नजर आ रहे हैं।  ट्विटर पर इस फोटो को गुजरात लोक सेवा आयोग के चेयरमैन दिनेश साहा ने पोस्ट किया। 

फोटो में अरावली के पुलिस उपाधीक्षक विशाल रबारी और उनकी मां मधुबेन रबारी दिखाई देते हैं। मधुबेन रबारी जूनागढ़ जिले में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के तौर पर तैनात हैं। फोटो में मां-बेटे दोनों ड्यूटी पर एक दूसरे को सैल्यूट करते हुए देखे जा सकते हैं। पोस्ट ने लोगों का दिल जीत लिया है और हो सकता है उसका आप पर भी वैसा ही प्रभाव हो। 

गुजरात लोक सेवा आयोग के चेयरमैन का ट्वीट 


दास भावुक पल का फोटो ट्वीट करते हुए खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने लिखा, “एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मां के लिए इससे ज्यादा संतोषजनक लम्हा और क्या हो सकता है! ममता के वर्षों समर्पण और त्याग ही का फल है कि एक डीएसपी बेटा उसके सामने खड़े होकर उसे सलामी दे रहा है!! गुजरात लोक सेवा आयोग इस तस्वीर को सही मानता है!!!”

भावुक कर देनेवाला फोटो हो रहा वायरल

18 अगस्त को शेयर किया गया पोस्ट हजारों में लाइक्स हासिल कर चुका है और संख्या सिर्फ बढ़ ही रही है। इस पोस्ट ने दूसरे यूजर को भी प्यार भरा पल साझा करने के लिए प्रेरित किया। खुद विशाल रबारी ने भी साहा के तस्वीर को ट्वीट करने पर शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने लिखा, “थैंक्यू सर। आपके प्यार भरे शब्दों के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया सर।”

एक अन्य यूजर ने अपनी भावना तस्वीर को शेयर करते हुए कुछ अलग अंदाज में जाहिर की। उसने लिखा, “मां और बेटा एक दूसरे को देखकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और हम भी आप दोनों को देखकर गर्व महसूस कर रहे है।” किसी ने इस तस्वीर पर कहा कि उस मां को सलाम जिसने इसे संभव कर दिखाया। तस्वीर जूनागढ़ में राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस के आयोजन पर खींची गई थी। 


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला