MP में 31अगस्त तक जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, रात 11 से सुबह 6 बजे तक लागू


  • सिनेमाघर और जिम 50 फीसदी क्षमता से ही खोले जा सकेंगे

भोपाल। MP में नाइट कर्फ्यू फिलहाल जारी रहेगा। सरकार ने इसे 31 अगस्त तक आगे बढ़ा दिया है। इसके साथ अन्य प्रतिबंध भी जारी रखे गए हैं। सिनेमाघर और जिम 50 फीसदी क्षमता से ही खोले जा सकेंगे। उक्त प्रतिबंध शहरों में ही लागू रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों से सरकार पाबंदियां पहले ही हटा चुकी है।

गुरुवार को गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने आदेश जारी किए। बता दें कि सरकार ने 14 और 19 जुलाई को कोरोना के प्रतिबंधों में थोड़ी ढिलाई दी थी, लेकिन नाइट कर्फ्यू नहीं हटाया था। वर्तमान में नाइट कर्फ्यू रात 11 से सुबह 6 बजे तक लागू है। हालांकि, राजधानी में इसका पालन देखने को नहीं मिल रहा। लोगों को देर रात तक घूमते देखा जा सकता है। दुकानें भी खुली रहती हैं।

तीसरी लहर की आशंका के चलते बढ़ा

तीसरी लहर की आशंका के चलते सरकार नाइट कर्फ्यू समेत अन्य प्रतिबंध बढ़ा रही है। इससे पहले 19 जुलाई, 31 जुलाई, 10 अगस्त को भी आदेश जारी किए गए थे। अब यह अवधि 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।

गृह विभाग ने गुरुवार को यह आदेश जारी किए।


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला