Posts

Showing posts from September, 2021

सुरक्षा में बदनीयत की सेंध : महीनों मेहनत, वेतन से पहले हो जाती है चोरी, हक के लिए भटक रहे गरीब

Image
भोपाल। राजधानी में सुरक्षा एजेंसी संचालन के नाम पर गरीब मजदूरों और जरूरतमंद लोगों से धोखा किया जा रहा है। पहले महीनों बिना वेतन दिए काम करवाया जाता है। वेतन के लिए दबाव बनाए जाने पर चोरी की झूठी कहानी गढ़कर कर्मचारी से ही पैसों की मांग कर दी जाती है। महीनों मेहनत के बाद ठगे गए ये कर्मचारी अब पुलिस और श्रम विभाग की शरण में जाने की तैयारी कर रहे हैं। मामला राजधानी भोपाल में संचालित एक सुरक्षा एजेंसी शीश सिक्योरिटी सर्विस से जुड़ा है। शहर में कई स्थानों पर सेवाएं दे रही इस एजेंसी के संचालकों से कई गरीब लोग ठगा चुके हैं। बताया जाता है कि एजेंसी संचालक नियमित वेतन देने की बजाए दो से तीन महीने तक वेतन जारी नहीं करते हैं। इस बीच वेतन के लिए दबाव बनाए जाने पर अचानक किसी रात चोरी की कहानी गढ़ दी जाती और इसको लेकर कर्मचारी को मानसिक प्रताड़ित किया जाता है। इन्हें पुलिस में देने की धमकी देकर चोरी गए माल(काल्पनिक कहानी के आधार पर तय) की राशि अदा करने के लिए कहा जाता है। कई मामले ऐसे भी हुए हैं कि बिना वेतन दिए ही कर्मचारी को सेवाओं से अलग कर दिया गया है।  शिकायत न करने का अजीब तर्क चोरी की घटना की

सकारात्मक पहल : ऑनलाइन लर्निंग लायसेंस से प्रफुल्लित हैं युवा आवेदक

Image
'परिवहन विभाग' की पारदर्शी प्रक्रिया बनीं आवेदकों की 'सारथी' भोपाल। परिवहन विभाग मध्यप्रदेश द्वारा लगभग दो माह पूर्व प्रारंभ की गई एक सार्थक एवं सकारात्मक पहल प्रदेश के युवाओं को बहुत रास आ रही है। विभाग की इस पहल से युवा आवेदक बहुत ही प्रफुल्लित हैं। इसका कारण है विभाग की सरल प्रक्रियाएं। दरअसल परिवहन विभाग द्वारा अगस्त 2021 से आवेदकों को लर्निंग लायसेंस प्रदाय करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को फेसलेस एवं ऑनलाइन कर दिया गया है। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा आधार प्रमाणीकरण के आधार पर परिवहन सेवाओं को फेसलेस रूप में प्रदाय करने की अधिसूचना मार्च 2021 में जारी करने के पश्चात, विभाग ने मध्यप्रदेश में फेसलेस सेवाएं प्रदान करने का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। मध्यप्रदेश के परिवहन आयुक्त मुकेश जैन और अपर आयुक्त (प्रवर्तन) अरविंद सक्सेना ने बताया कि अगस्त 2021 में ऑनलाइन लर्निंग लायसेंस सेवा का शुभारम्भ परिवहन मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत  के वर्चुअल उपस्थिति के साथ 2 अगस्त को किया गया था। सेवाएं प्रारम्भ होने से अब तक 1,01,389 आवेदकों ने ऑनला

पद छोड़ा, साथ नहीं : चुनाव के दौरान CM के साथ बने रहेंगे रिटायर्ड IAS शर्मा

Image
✍️राजनीतिक संवाददाता भोपाल। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के दौरान प्रशासनिक जमावट भी जरूरी है। इसी जरूरत के मद्देनजर एक बदलाव किया गया। जाहिर तौर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन पद से हटकर वे चुनाव के दौरान बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं। इसकी शुरुआत संभवतः सीएम शिवराज के पहले दौरे के साथ ही हो जायेगी। मुख्यमंत्री के विश्वास पात्र आईएएस अधिकारी और उनके ओएसडी के तौर पर काम कर रहे आनंद शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ ही हुए इस इस्तीफे को तत्काल प्रभाव से स्वीकार भी कर लिया है। सूत्रों का कहना है कि शर्मा का इस्तीफा एक खास रणनीति के तहत लिया गया है। बताया जाता है कि पद पर रहते हुए शर्मा मुख्यमंत्री के चुनावी कार्यक्रमों में उनके साथ नहीं रह सकते थे। जबकि सीएम को कई मुकाम पर उनके साथ और सहयोग की जरूरत महसूस हो रही थी। पद से इस्तीफा देने के बाद अब शर्मा सरकारी बंधनों और पाबंदियों से आजाद हैं और वे बिना किसी आपत्ति या रोकटोक के सीएम शिवराज के साथ उनके चुनावी दौरों और प्रचार कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों का क

शब्दों की कलात्मकता : शब्दों से निकली कला, बयां कर रही अरेबिक कैलीग्राफी के विभिन्न रूप

Image
भोपाल की रूही दुनियाभर में लगा चुकीं प्रदर्शनी की अर्द्ध शतक ✍️खान आशु  भोपाल। वैसे तो शब्द बहुत कुछ कहते और समझाते, सिखाते हैं, लेकिन अगर शब्दों को कला के रंगों में डुबो दिया जाए तो कैनवास पर उतरी आकृतियां कई रूप साकार कर जाती हैं।  राजधानी भोपाल के गलियों में पली, बढ़ीं और होश सम्हालने वालीं रूही खान की कलाकृतियां इन दिनों सऊदी अरब में अपनी खास छाप छोड़ रही हैं। दम्माम की सऊदी अरेबियन सोसायटी फॉर कल्चर एंड आर्ट्स संस्था द्वारा रूही की ताजा पेंटिग्स की एकल प्रदर्शनी का आयोजन किया है। कार्यक्रम को गरिमा देने के लिए सऊदी अरब के वरिष्ठ कलाकार शाया अल्दोसारी और SASCA के निदेशक यूसुफ अल हार्बी मौजूद थे। सऊदी अरब के संस्कृति मंत्रालय के अधीन काम करने वाली संस्था SASCA के लिए ये पहला अवसर था, जब किसी भारतीय कलाकार की एकल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। सुलेख को बनाया माध्यम चित्रकार रूही खान बताती हैं कि यह उनकी 45वीं प्रदर्शनी है। उन्होंने 'हुरुफियत श्रृंखला' (सुलेख श्रृंखला) नामक पेंटिंग की श्रृंखला सहित 31 पेंटिंग प्रदर्शित की हैं। रूही के काम में मूल रूप से अरबी सुलेख शामिल हैं,

नीयत साफ हो और कुछ करने का ईमानदार जज्बा हो तो मंजिल आसान है...

Image
✍️खान आशु  भोपाल। जमीन और आसमान के बीच झूलती एक जिंदगी को सही सलामत वापस लाना, एक अलग तरह का टास्क था। किसी का दबाव नहीं था, न किया जाता तो कोई सवाल भी नहीं किया जाता, लेकिन मन में विचार आया कि चलो कुछ करके देखते हैं। साफ नीयत और इससे आने वाले बेहतर नतीजों की उम्मीद के साथ मैंने ऊंचाई की तरफ बढ़ना शुरू किया और इसमें कामयाबी मिली। यहां देखिए वीडियो 👇 कई सैकड़ा फीट की ऊंचाई वाले मोबाइल टॉवर पर जा चढ़े एक युवक को सकुशल वापस लाने वाले थाना प्रभारी जहीर खान अपने नए अचीवमेंट को इसी तरह बयान करते हैं। बुधवार को राजधानी के निजी अस्पताल राजा भोज हॉस्पिटल में हुए सम्मान समारोह के दौरान उन्होंने उस रोमांचित करने वाली यात्रा से सबको रूबरू कराया। उन्होंने कहा कि 15 बरस के सेवाकाल में कई तरह के चुनौतीभरे काम करने का मौका मिला। लेकिन ये अवसर कुछ अलग तरह का था। इसमें जान का जोखिम भी था और असफल होने पर विभाग के कई सवालों से जूझने की रिस्क भी थी। जहीर खान ने कहा कि किसी भी काम की सफलता या असफलता का फैसला बाद में होता है, सबसे पहले तो काम करने के उठाए गए पहले कदम की बात होती है। कार्यक्रम के दौरान वरिष्

BHOPAL : जिला बार एसोसिएशन के चुनाव 4 अक्टूबर को, चढ़ने लगा चुनावी रंग

Image
सह सचिव पद के लिए युवा उम्मीदवार डाॅ. अब्दाल हुसैन  अलग-अलग पदों के लिए वरिष्ठ एडवोकेट राजेश व्यास और युवा एडवोकेट डॉ. सैयद अब्दाल हुसैन सहित 29 उम्मीदवार मैदान में भोपाल। जिला बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। उम्मीदवारों का फैसला 4 अक्टूबर को मतदान के बाद होगा। चुनाव के लिए कलेक्टर ने भी अनुमति जारी कर दी है। अध्यक्ष पद के लिए 4 दफा जिला बार के अध्यक्ष रह चुके राजेश व्यास और सह सचिव पद के लिए युवा एडवोकेट डॉ. सैयद अब्दाल हुसैन भी मैदान में है। पदाधिकारियों के लिए 29 और महिला एवं पुरुष कार्य कार्यकारिणी के लिए 53 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अध्यक्ष पद के लिए - पीसी कोठारी, ज्ञान नारायण तिवारी, राजेश व्यास, एस एम सलमान और सुनील कुमार मिश्रा।    उपाध्यक्ष पद के लिए - एबी खान, अमिता पांडे (अवस्थी), इंदु अवस्थी, राजेश शर्मा, मनोहर पाठक, संजय कुमार श्रीवास्तव, सुहाग सिंह सोलंकी। सचिव पद के लिए - सुनील सिंघल, सुरेश मालवीय, सुशील कुमार श्रीवास्तव नन्नी। सह सचिव पद के लिए - दिलीप चोइथानी, डॉ. सैयद अब्दाल हुसैन, नीलिमा राजपूत, प्रमोद

सफाई अभियान चौथा दिन : गणेश उत्सव एवं दुर्गा समिति ने किया विधायक आरिफ मसूद का पगड़ी पहनाकर स्वागत

Image
त्योहार समितियों के पदाधिकारियों ने की सफाई अभियान की सराहना भोपाल। विधायक आरिफ मसूद द्वारा चलाए जा रहे मध्य विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में सफाई अभियान के चौथे दिन वार्ड क्र.20 एवं 22 में डेंगू के खिलाफ सफाई अभियान की शुरूआत कमलापार्क से होकर मट्टू नेमा के निवास चौकी तलैया, अरीठे वाली मस्जिद, तर्जुमें वाली मस्जिद, आलोक प्रेस, टोल वाली मस्जिद, कुलसुम बिया मस्जिद, रथखाने वाली गली, यूकोबैंक यूनानी शिफा खाना, लेला बुर्ज रोड पायगा अट्टा सूजा खां से आजाद मार्किट मंगलवारा चौराहे पर समापन किया। समापन अवसर पर गणेश उत्सव समिति, दुर्गा समिति के पदाधिकारियों ने इस सफाई अभियान की सराहना करते हुए एवं चबूतरे के पास सी.सी.रोड निर्माण कराने के लिए विधायक आरिफ मसूद को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।  कल दिनांक 29 सितम्बर को सफाई अभियान वार्ड क्र.34 एवं 42 में सुबह 10ः30 बजे जहांगीराबाद गुरूद्वारा से प्रारम्भ होकर चिकलोद रोड, जिंसी चैराहा, राज टाॅकीज होकर शब्बन चौराहा, जहांगीराबाद बाजार से निगम वार्ड कार्यालय पर समापन किया जाएगा।

मिला काम का सम्मान : अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुए प्रदेश के आयुष डॉक्टर

Image
 डॉ. यूसुफ खलील कहते हैं - हर डॉक्टर की नीयत और कोशिश मरीज को स्वस्थ करने की होती है  भोपाल। कोरोना काल से लेकर अब डेंगू के खतरों के बीच मरीजों की सतत सेवा में लगे डॉक्टरों को प्रोत्साहित करने और उनका हौसला बढ़ाने के लिए सम्मान से नवाजा जा रहा है। इस कड़ी में प्रदेश के दो डॉक्टरों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुए कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आयुष इंटरनेशल मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश-विदेश के डॉक्टरों ने शिरकत की। इस दौरान देशभर के आयुष डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। जिनमें मप्र के दो डॉक्टर भी शामिल किए गए हैं। सम्मान पाने वाले प्रदेश के दो डॉक्टरों में भोपाल के डॉ युसुफ खलील हुसैनी और बुरहानपुर के प्रो. फरीद काजी शामिल हैं। इनके अलावा देश के ख्यातनाम डॉ. अनवर सईद, डॉ. सलमान खालिद, प्रो. बीडी खान, डॉ. मुबस्सिर खान, डॉ. शकील अहमद आदि को भी उनकी आयुष सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विख्यात शिक्षाविद अब्दुल करीम सालार, डॉ. सतीश कराले. डॉ. कृष्ण मुरारी शर्मा, डॉ. अनवर सईद, डॉ. औबेदुल्लाह बेग आदि बतौर मेहमान मौजूद थे। राजधानी

कांग्रेस के हुए कन्हैया और जिग्नेश वैचारिक रूप से पार्टी के साथ

Image
कांग्रेस में शामिल होने से पहले कन्हैया और जिग्नेश राहुल गांधी के साथ भगत सिंह के जयंती कार्यक्रम में पहुंचे। सुरजेवाला बोले- आज हमारे लिए खास दिन, दोनों नेताओं की आवाज राहुल गांधी की आवाज से मिलकर और मजबूत होगी नई दिल्ली। CPI का दामन छोड़ने वाले कन्हैया कुमार कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। दिल्ली में हुए कार्यक्रम में मंगलवार को रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इसी कार्यक्रम में गुजरात के दलित कार्यकर्ता और विधायक जिग्नेश मेवानी को भी कांग्रेस में शामिल होना था, लेकिन तकनीकी वजहों से वे पार्टी की सदस्यता नहीं ले पाए। उन्होंने कहा कि वे वैचारिक रूप से पार्टी से जुड़ गए हैं। इस दौरान पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी मौजूद रहे। माना जा रहा है कि कई राज्यों में बागियों से परेशान कांग्रेस अब युवाओं पर दांव खेल रही है। हालांकि, पंजाब में सिद्धू के इस्तीफे की वजह से बने हालात की वजह से इस कार्यक्रम को तीन बार आगे बढ़ाया गया। सुरजेवाला ने कहा कि आज हम सब के लिए विशेष दिन है। इस मंच पर दो नौजवान बैठे हैं, जो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। जिन्होंने लगातार मोदी सरकार

कांग्रेस में खलबली : सिद्धू के समर्थन में कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना का इस्तीफा

Image
पटियाला। पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब कांग्रेस में खलबली मच गई है। सिद्धू के समर्थन में मंत्री रजिया सुल्ताना ने भी चन्नी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मंगलवार सुबह ही चार्ज संभाला था। रजिया सिद्धू के सलाहकार और पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा की पत्नी हैं। इससे पहले, पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त कोषाध्यक्ष गुलजार इंद्र सिंह चहल ने भी सिद्धू के समर्थन में इस्तीफा दे दिया था। सिद्धू के घर जुटने लगे कांग्रेस विधायक  इधर, पटियाला में नवजोत सिंह सिद्धू के घर पर कांग्रेस विधायक जमा होने लगे हैं। पार्टी के वर्किंग प्रधान कुलजीत नागरा, इंद्रबीर सिंह बुलारिया, मंत्री रजिया सुल्ताना और उनके पति मोहम्मद मुस्तफा सिद्धू के घर पहुंच गए हैं। मुस्तफा सिद्धू के सलाहकार हैं और सोमवार को ही उन्होंने कैप्टन पर तंज कसते हुए सिद्धू की अगुवाई में अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत पक्की बताई थी। सिद्धू को मनाएं या नहीं, CM चन्नी ने बुलाई बैठक  पंजाब के CM चरणजीत चन्नी ने बुधवार शाम को ही इमरजेंसी बैठक बुलाई है। बैठक में सभी कैबिनेट मंत्रियों को बुलाया गया है। सिद्धू के

जेपी और मोरारजी की भूल न दोहराएं राहुल

Image
लेकिन, तुम सावधान रहना 'राहुल'...!! ✍️ इंतेखाब आलम लोदी (लेखक, युवा पत्रकार हैं।)  जे पी ने सम्पूर्ण क्रांति के लिए जो बिंदु सामाजिक और राजनीतिक परिवर्तन के लिए निर्धारित किये थे, इंदिरा गांधी के घोर विरोध के कारण वह बिंदु नेपथ्य में चले गए और जेपी की क्रांति मात्र सत्ता परिवर्तन का लक्ष्य हासिल कर पाई। दरअसल जेपी की सम्पूर्ण क्रांति भारतीय समाज के फेब्रिक को बदलना चाहती थी, लेकिन इंदिरा विरोध उन्हें भटका गया और वे अपने-पराए में भेद न कर सारे विपक्ष को एक तंबू के नीचे लाने में जुट गए। जेपी द्वारा जुटाए गए इस भानुमति के कुन्बे में सिर्फ़ एक विचार सामान था, वह था इंदिरा विरोध। ऐसा ही एक दल था आरएसएस.., आज़ादी के आंदोलन में नकारात्मक भूमिका के लिए तब "आरएसएस" को सामाजिक स्वीकार्यता नहीं मिली थी, वह अपने इतिहास को पीठ पर लादे किसी ऐसी ही छाया के इंतज़ार में था, जो जेपी की छतरी के रूप में उन्हें मिल गया। जेपी की मंशा जो भी रही हो, लेकिन उन्हें "आरएसएस" को सामाजिक राजनीतिक मान्यता देने के लिए ज़िम्मेदार तो माना ही जाना चाहिए, यह दाग़ उनके धवल चरित्र पर बहुत गहरा है। आग

गोरखपुर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडेय किए गए सम्मानित

Image
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)। राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ-भारत गोरखपुर इकाई द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ शमशाद आलम एडवोकेट के निर्देश पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ई.मो.मिन्नतुल्लाह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गोरखपुर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडेय से उनके कार्यालय पर मुलाकात की और उनके द्वारा दिए जा रहे निरंतर योगदान के लिए उनको सम्मानित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ई.मो.मिन्नतुल्लाह ने कहा कि अल्पसंख्यकों के कल्याण के हितों के लिए उनके द्वारा किए जा रहे हैं निरंतर प्रयास के लिए उनको सम्मानित किया गया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद आकिब ने कहा कि जो लोग समाज में किसी भी तरह का योगदान अपने कार्यों के द्वारा देते हैं उनको हम लोग सम्मानित करते हैं ताकि उनकी हौसला अफजाई की जा सके। गोरखपुर जिले के कार्यकारी सदस्य हाजी जलालुद्दीन कादरी ने कहा कि हमारे संगठन का यह प्रयास रहता है कि ऐसे लोगों से मिलकर जो समाज में कुछ अलग कर रहे हैं उनको समस्याओं से अवगत कराया जाए और उसका निदान किया जाए हम धन्यवाद ज्ञापित करना चाहते हैं अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडेय जी का ज

पंजाब में कांग्रेस को झटके पर झटका : अब सिद्धू का इस्तीफा

Image
नई दिल्‍ली। पंजाब में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उन्होंने पार्टी में बने रहने की बात कही है। सिद्धू नो सोनिया गांधी को पत्र के मध्यम से इस्तीफे की जानकारी दी है। उन्होंने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में कहा, 'किसी के चरित्र के पतन की शुरुआत समझौते से होती है। मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब के कल्याण के एजेंडे पर कभी समझौता नहीं कर सकता। इसलिए मैं पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं। कांग्रेस की सेवा करता रहूंगा।' आपको बता दें कि बीते कुछ महीनों से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से उनकी तकरार चल रही थी। बाद में कैप्टन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का सीएम बनाया। इसके बादा माना जा रहा था कि पंजाब में कांग्रेस ने सबकुछ ठीक कर लिया है। हालांकि, अब सिद्धू ने इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है।  सूत्रों के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद नवजोत सिंह सिद्धू खुद सीएम बनना चाहते थे, लेक

नागरिक चिंतन : क्या मिला हमको? साख पर धब्बा..!

Image
✍️ इंतेखाब आलम लोदी भा रतीय प्रधानंत्री के अमेरिका दौरे और संयुक्त राष्ट्र साधारण सभा में उनका सम्बोधन इन दिनों देश की मीडिया में चर्चा का विषय होना चाहिए, बिना इस बात की परवाह किये कि अंजना ओम कश्यप की टीआरपी की भूख ने पीएम,देश और ख़ुद पत्रकारिता की साख पर धब्बा लगा दिया। बात होना चाहिए कि यूएन जनरल असेम्बली में पीएम का संबोधन क्या रहा, अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडन के साथ भारतीय हितों को लेकर क्या सार्थक चर्चा हुई। महत्वपूर्ण तथ्य क़्वाड के भविष्य और नए गठबंधन AUKUS (आकस) से भारतीय हितों का संरक्षण कैसे होगा। इसमें दुखद पहलू यह रहा कि अमेरिका ने पीएम की अमेरिका में मौजूदगी के बावजूद यह स्पष्ट कर दिया कि नए गठबंधन AUKUS के कॉकस में भारत को - जापान को शामिल नहीं किया जाएगा। यही नहीं, प्रेजिडेंट बाइडन ने आस्ट्रेलिया को भविष्य में अमेरिका का सबसे भरोसेमंद स्ट्रेटेजिक पार्टनर घोषित कर दिया। इसके बाद क्वाड के सदस्य देशों के प्रमुखों की बैठक प्रेजिडेंट बाइडन के साथ होना थी, जिसको बाइडन ने सामूहिक न कर वन-टू-वन की। इस वन-टू-वन के बैठक के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेजिडेंट बाइडन के

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा - मैं कांग्रेस छोड़ रहा हूँ, यह एक परिकल्पना मात्र

Image
'विचारधारा पर मतभेद भले हों, लेकिन मनभेद नहीं' भोपाल। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने उनके बीजेपी में जाने को लेकर मीडिया में चल रही अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए मनगढ़ंत बताया है। उन्होंने इन आधारहीन बातों को विराम देते हुए स्पष्ट किया कि मुझे अपने पिता स्व. अर्जुनसिंह जी से सदभाव के साथ सबको साथ लेकर चलने की सीख विरासत में मिली है। वे हमेशा अपने आपको कांग्रेस का सिपाही कहते थे। उनके विचारों के विपरीत जाकर मैं आलोचना का भागीदार नहीं बनना चाहता। मैं उन्हीं की परम्परा का निर्वहन करता हूँ। मैं आत्मा से कांग्रेसी था, कांग्रेसी हूँ और कांग्रेसी रहूँगा।  जो लोग ऐसा सोच रहे हैं कि मैं बीजेपी में जा सकता हूँ, उन सभी से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे इस कल्पनाशील विचार को त्याग दें। मेरी प्रतिबद्धता कांग्रेस पार्टी के साथ है।  अजयसिंह ने स्व. अर्जुनसिंह के राजनीतिक कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा प्रतिपक्ष का सम्मान किया। प्रतिपक्ष के सुझावों को वे हमेशा ध्यान से सुनते थे और आलोचनाओं से कभी विचलित नही होते थे। लोकतंत्र की स्वस्थ परम्पराओं का उन्होंने हमेशा पालन किया। भले ह

फार्मेसी डे : तसल्ली है कि हम भी जिंदगी देने वालों में शामिल

Image
भोपाल। महामारी का दौर अभी टलने की तरफ बढ़ रहा है। मुश्किल हालात में हमें मानव सेवा का मौका मिला। आम दिनों में भी हम सबकी सेहत के लिए फिक्र लेकर चलते हैं। दुनिया में मनाए जाने वाले विभिन्न तरह के विशेष दिनों में फार्मेसी को भी शामिल किया गया है।  वर्ल्ड फार्मेसी डे पर राजधानी में कई आयोजन हुए। इस दौरान दवाओं की बिक्री, वितरण, निर्माण आदि से जुड़े लोगों, संस्थाओं और सहयोगियों ने समारोह पूर्वक आयोजन किया। केक काटकर एक - दूसरे को मुबारकबाद दी गई और अपने ग्राहकों की कुशलता के लिए शुभकामनाएं की गईं। इसी कड़ी में राजधानी के राजा भोज हॉस्पिटल में भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आसिफ मोहम्मद, विनय कुमार, शायान खान, सुनील, अदनान खान, मजहर खान आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में राजा भोज अस्पताल संचालक डॉ जिया हसन ने भी पहुंचकर सभी को फार्मेसी दिवस की बधाई दी।

आवाज दो, हम एक हैं : कांग्रेस के साथ 19 दलों ने भाजपा के खिलाफ ठोंका खम

Image
भोपाल। बढ़ती महंगाई से लेकर कोरोना अव्यवस्थाओं को लेकर राजधानी भोपाल में विरोध के स्वर बुलंद किए गए। कांग्रेस के साथ करीब 19 क्षेत्रीय दलों के संयुक्त प्रदर्शन के दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों का विरोध किया गया। वक्ताओं ने एक सुर में ताकत से कहा कि जब एकता के साथ खड़े होकर अंग्रेजों को देश से बाहर किया जा सकता है तो भाजपा सरकार की क्या हैसियत है। यहां 👇 देखें वीडियो  राजधानी के नीलम पार्क में दिए गए धरने में कांग्रेस के साथ एनसीपी, सीपीआई, माकपा, भाकपा समेत करीब 19 दलों के नेता मौजूद थे। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, विधायक आरिफ मसूद, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, एडवोकेट साजिद अली समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद थे। इनके साथ क्षेत्रीय दलों के नेताओं ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों का विरोध किया। इस विरोध मंच से उठाई गई मांगों में पेट्रोल, डीजल, गैस आदि के दाम कम करने, कोरोना मृतकों के परिजनों को घोषित मुआवजा जारी करने और परिवार के एक व्यक्ति को अनुकंपा नियुक्ति देने आदि की मांग की। प्रदर्श

नाटक मंचन : कुंवरी ने सिद्ध की रामभक्ति, कृष्ण साधक मधुकर भी नहीं रहे पीछे

Image
भोपाल /ओरछा। एक तरफ राम भक्ति में लीन रानी कुंवरी गणेश और दूसरी तरफ श्रीकृष्ण के साधक उनके पति राजा मधुकर। प्रतिस्पर्धा का दौर शायद खत्म न होगा, अगर बीच में गुरु आकर ज्ञान न देते। कुंवरी की भक्ति और मधुकर की साधना दोनों ने खुद को साबित भी किया और दोनों को इस बात की तसल्ली भी मिली कि ईश्वर सर्वत्र व्याप्त है और उसको किसी भी रूप में याद किया जाए, वह अपने भक्तों को निराश नहीं करते।  यहां 👇 देखिए वीडियो   संस्था रंग मोहल्ला ऑफ परफार्मिंग आर्ट्स भोपाल द्वारा रानी कुंवरी गणेश नाटक का मंचन शनिवार शाम को ओरछा में किया जाएगा। निर्देशक प्रदीप अहिरवार ने इस महत्वाकांक्षी नाटक को साकार करने के लिए एक बड़ी टीम जुटाई है। जिसमें अदनान खान, कुलदीप, उदय निंबालकर, सुरभि भारती, वर्षा प्रजापति, दिव्या गौतम, पूजा सिंह, उदय निवलकर, सुनीता अहीर, विवेक त्रिपाठी समेत कई कलाकार शामिल हैं। प्रदीप के कुशल निर्देशन में समय को दर्शाने के लिए सेट डिजाइन, वेशभूषा और भाषा शैली पर विशेष कार्य किया गया है। मूलतः बुंदेलखंडी भाषा को उच्चारित करने के लिए भी कलाकारों ने खास मेहनत की है। ये है कथा सार रानी कुंवरी गणेश नामक

भक्ति स्पर्धा : "राम" का संदेश लेकर आए "अदनान", होगा नाट्य मंचन

Image
भोपाल। भगवान श्रीकृष्ण और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के दो परम भक्तों के बीच प्रतिस्पर्धा को दर्शाते एक अभूतपूर्व नाटक का मंचन राजा राम सरकार की नगरी ओरछा में होने वाला है। पहली बार मंच पर आ रहे इस नाटक में भगवान राम की भूमिका भोपाल के स्टेज आर्टिस्ट अदनान खान निभाने वाले हैं। जात न पूछो साधु की, वाली तर्ज पर कलाकारों पर भी यही बात साबित होती दिखाई देने लगी है। मुस्लिम परिवार में जन्मे और इस्लामी मान्यताओं के अनुयाई अदनान को जब यह भूमिका प्रतावित की गई तो उन्होंने न सिर्फ इसको सहर्ष स्वीकार किया, बल्कि किरदार से इंसाफ करने के लिए उन्होंने कई किताबें खंगाली और खुद में भगवान राम के किरदार को निभाने की शक्ति संचित की। अदनान कहते हैं कि ये चुनौतीभरा टास्क है, क्योंकि श्रीराम का किरदार निभाना आसान नहीं है। छोटी सी चूक किसी बड़े विवाद का कारण बन सकती है। वे कहते हैं कि साथी कलाकारों की हौसला अफजाई, बुजुर्गों और जानकारों से मिला मार्गदर्शन और क्षेत्रीय नेताओं, अधिकारियों तथा रहवासियों का सहयोग संबल बढ़ाने का माध्यम बना है। ये है कथा सार रानी कुंवरी गणेश नामक इस नाटक की कथा करीब 400 साल पहले अ

सरकार पर नहीं भरोसा: विधायक मसूद खुद निकलेंगे सड़कों पर, डेंगू के खिलाफ चलाएंगे अभियान

Image
पत्रकारवार्ता में विधायक आरिफ मसूद  भोपाल। राजधानी भोपाल और प्रदेश में बढ़ रहे डेंगू के मामलों को लेकर शासन प्रशासन गंभीर नहीं है। जन सेवकों और जनता को खुद बाहर निकल कर इसके लिए अभियान चलाना पड़ेगा।  मध्य विधायक आरिफ मसूद ने शुक्रवार को पत्रकारवार्ता में ये बात कही। उन्होंने बताया कि वे मध्य विधानसभा क्षेत्र में 25 से 30 सितंबर तक विशेष अभियान चलाएंगे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी मौजूद रहेंगे। अभियान के दौरान सफाई, दवा छिड़काव और डेंगू से बचने के उपाय किए जायेंगे। इस दौरान लोगों को समझाइश देकर खुद ही बीमारियों से सतर्क रहने के लिए भी कहा जायेगा। मसूद ने कहा कि सरकार गंभीर बीमारियों के प्रति पूरी तरह अगंभीर बनी हुई है। साथ ही लोगों का ध्यान ज्वलंत समस्याओं और बीमारियों से हटाने के लिए बयानबाजियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से आने वाले बयानों में सत्य का अंश कम हो होता है। राजधानी में मुहल्ले और इलाकों के नाम बदलने की सरकारी घोषणा को उन्होंने निरर्थक और बहलाने वाली कार्यवाही बताया। मसूद ने शहर की खराब सड़कों को टेकर तंज करते हुए कहा कि आने वाले द

वरिष्ठ पत्रकार अमृता सिंह ने कहा - आर्थिक संबल से जरूरी है वैचारिक हिम्मत देना

Image
समाज में फैली सियासत से बिगड़ रहे हालात : डॉ. राम पुनियानी भोपाल। आर्थिक रूप से किसी को संबल प्रदान करना बहुत आसान हो सकता है, उसके लिए कई लोग और संस्थाएं काम कर रही हैं। लेकिन किसी को वैचारिक हिम्मत देना मुश्किल भी है और लंबी प्रक्रिया भी है। इसके लिए शुरू हुए प्रयासों की प्रशंसा की जाना चाहिए।   अमृता सिंह ने क्या कहा- यहां 👇 देखिए वीडियो  वरिष्ठ पत्रकार अमृता सिंह ने ये बात शुक्रवार को सद्भावना मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम आयोजक उवैस अरब ने बताया कि संस्था द्वारा महिलाओं और लड़कियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए एक प्रयास शुरू किया गया है। जिसके तहत कंप्यूटर और सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राम पुनियानी ने इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि समाज में फैली सियासत से हालात बिगड़ रहे हैं। राजनीति इतिहास से लेकर मौजूदा तथ्यों तक को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत करती है, जिससे हालात असामान्य और असहज बन रही है। कार्यक्रम में बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे। डॉ राम ने क्या कहा - यहां 👇 देखिए वीडियो  

हम मोमिन भाईयों का भी उतना ही सम्मान करते हैं जितना अपने धर्म के अनुयायियों का : किन्नर आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी

Image
किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से मिले शायर मिन्नत गोरखपुरी गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)। शहर के समाजसेवी, सुप्रसिद्ध शायर व लेखक व मंच संचालक,साहित्यकार एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ-भारत मिन्नत गोरखपुरी ने एक कार्यक्रम में किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जी से मुलाकात की और उन्हें पुष्पगुच्छ देकर माला पहनाकर और गोरखपुर लिटरेरी सोसायटी की स्मारिका भेंट करके उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि मैं आपका बाबा गुरु गोरखनाथ और बाबा रोशन अली शाह जैसे बुजुर्गों और सूफी संतों की धरती पर स्वागत और इस्तकबाल करता हूं और ऊपर वाले से कामना करता हूं कि वह आपको लंबी जिंदगी दे ताकि आप लोगों के लिए ऐसे ही संघर्ष करती रहें। आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जी ने मिन्नत गोरखपुरी से कहा कि आप हमारे मोमिन भाई हैं और हम आपका उतना ही सम्मान करते हैं जितना कि अपने धर्म के मानने वाले अनुयायियों का सम्मान करते हैं। मोहर्रम ताजिया भी निकालते हैं और मौला अली का फातिहा भी करते हैं यही हमारी भारतीय संस्कृति है और क

बंटवारा : भोपाल में बुजुर्ग पर बेटे-बहुओं ने एसिड उड़ेला,शरीर पर पड़े फफोले

Image
FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस बुजुर्ग ने कहा- बेटों की तरह 6 बेटियां भी संपत्ति की हकदार, यह सुनकर बेटे ने कर दिया एसिड अटैक  ✍️ क्राइम रिपोर्टर  भोपाल । भोपाल के गुनगा इलाके के ग्राम रतुआ रतनपुर में बुजुर्ग पर उसके ही बेटे, बहुओं ने एसिड उड़ेल दिया। एसिड अटैक में बुजुर्ग झुलस गया। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैरसिया में भर्ती कराया गया है। घटना 19 सितंबर की बताई जा रही है। सूचना पर पुलिस ने बुजुर्ग के बयान दर्ज किए। इसके बाद बेटे, बहुओं पर एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। विवाद डेढ़ एकड़ की जमीन में बेटियों को बेटे के बराबर हिस्से देने का है। थाना प्रभारी रमेश राय ने बताया कि हमीर सिंह अहिरवार (70) ग्राम रतुआ, रतनपुर में रहते हैं। उनकी पत्नी का निधन हो चुका है। परिवार में उनकी छह बेटियां और दो बेटे हैं। दोनों बेटे और बहू बुजुर्ग के साथ ही रहते हैं। बेटियों की शादी हो चुकी है। हमीर सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके पास डेढ़ एकड़ जमीन है, जिसमें वह खेती करते हैं। उनके लिए बेटे-बेटियां बराबर हैं। इसलिए जमीन में अपनी बेटियों को भी हिस्सा देना च

श्री बावनगजा जी ट्रस्टी चुनाव : बरखा बड़जात्या की ऐतिहासिक जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं

Image
श्रीमती बरखा बड़जात्या को  दिगंबर जैन समाज महिला मंडल की ओर से श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।  बाकानेर धार। विश्व विख्यात दिगंबर जैन समाज की श्री बावन गजा जी ट्रस्टी चुनाव में बाकानेर की श्रीमती बरखा विवेक बड़जात्या राठी एडवोकेट को ऐतिहासिक सर्वाधिक मतों से विजय होने पर दिगंबर जैन समाज महिला मंडल की ओर से श्रीफल भेंट कर सम्मानित कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। श्रीमती बरखा बड़जात्या को शीघ्र ही श्री बावन गजा जी बड़वानी ट्रस्टी में महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी दी जाएगी। 

वृद्ध ने जिला प्रशासन से लगाई गुहार : भू माफियाओं ने पुश्तैनी मकान को खेत बताकर कागजों के साथ किया जालसाजी

Image
बलिया, उत्तर प्रदेश। जनपद के रसड़ा नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 8 में 60 वर्षीय बृद्ध की पैतृक जमीन और आवास पर क्षेत्र के दबंग भू माफियाओं द्वारा कथित रूप से उसकी रिहायशी मकान व जमीन को खेत बताकर कब्जा किए जाने की नियत से कराए गए बैनामा रजिस्ट्रर्ड को तत्काल निरस्त किए जाने की शासन से जिला प्रशासन तक गुहार लगा रहा है।  जिलाधिकारी को सौंपे गए पत्र में नगर पालिका परिषद रसड़ा के वार्ड नंबर 8 निवासी रवि अग्रवाल ने बताया कि उनकी गांव में अनुपस्थिति का फायदा उठा कर कस्बे के दबंग भू माफियाओं द्वारा गाजीपुर जनपद के अन्य माफिया के नाम अनाधिकृत रूप से रजिस्टर्ड बैनामा 2 लाख रुपये में करा दिया, जिसकी शिकायत उप जिलाधिकारी से की गई तो उन्होंने जांच पड़ताल के बाद हमारे हक हुकुम को देखते हुए पुश्तैनी मकान और जमीन को खेत बता कर कस्बा कर स्टेशन रोड निवासी देवनारायण मौर्य पुत्र रामस्वरूप ने अफजल अली पुत्र हैदर अली निवासी महेन जनपद गाजीपुर के नाम फर्जी बैनामा 2 लाख रुपए में कथित रूप से कर दिया। 22 अगस्त 2019 को किये गए के संबंध में श्री अग्रवाल ने जिलाधिकारी से लगाए राजस्व परिषद तक अपनी पैतृक संपत्ति

नव भारत मेले में कलाकारों को किया गया सम्मानित

Image
PM मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया सांस्कृतिक कार्यक्रम  गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म उत्सव आयोजनों के क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा गोरखपुर के जिलाध्यक्ष नीरज इसे दुर्गेश' की अध्यक्षता में नवभारत मेले के तीसरे दिन उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया गया । उक्त आयोजन में सरस्वती वेदना, स्वागत गीत, नारीशसक्तिकरण पर आधारित नाट्य मंचन कवि सम्मेलन का प्रस्तुती किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिन्नत गोरखपुरी एवम डॉ एहसान अहमद निदेशक धराधाम एवम सहभागिमों द्वारा कविता मुशायरा और अंशुमान शुक्ला का कविता, शायरी तथा राजनीतिक हास्यापद मिमिक्री आकर्षण का केन्द्र रही। अंशुमान शुक्ला की प्रस्तुति, "आत है भारत, शान वैभारत' ने स्त्रोताओं का मन मोह लिया। कवयित्री एकता उपाध्याय ,जीशान भंसारी, नैशी शुक्ला, समीर पाण्डेय उर्फ तेजू, शिवमोहन यादव, समीर पाण्डेय, कल्लू गोरखपुरी, प्रमोद यादव गौरव गोस्वामी ,श्वेता मिश्र मिश्रा 'शुभी' सहित अनेक कलाकारों ने प्रस्तुति थी । इस अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया

जीडीए का भी नाम कार्य के अनुरूप भ्रष्टाचार प्राधिकरण होना चाहिए : शैलेन्द्र मिश्र

Image
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। शहरों एवं स्टेशनों के नाम बदलने की योजना के क्रम में सत्तारूढ़ दल से मेरा आग्रह है कि शीघ्र-अतिशीघ्र नगर वासियों के विशेष आग्रह पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण का नाम बदलकर गोरखपुर भ्रष्टाचार प्राधिकरण कर दिया जाए ताकि विकास प्राधिकरण का कार्य के अनुरूप नाम रहे। उक्त बातें अध्यक्ष विकास प्राधिकरण/मंडलायुक्त गोरखपुर के कार्यालय पर अवैध निर्माण एवं संचालन के विरोध में चल रहे क्रमिक धरने के 73 वें दिन कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्र ने कहीं उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण की ऐसी कौन सी मजबूरी है जिससे शहर में हो रहे अवैध निर्माण में रोकथाम के लिए अपने बाउंसर साथियों को भेजकर अवैध निर्माण कर्ताओं को कार्यालय संपर्क के लिए संदेश भेजते हैं यदि संपर्क संतोषजनक हो जाता है तो फिर स्वीकृति मानचित्र या किसी भी अन्य नियमावली का अनुपालन हो, ना हो संपूर्ण निर्माण की जिम्मेदारी ले ली जाती है। इसी प्रकार अवैध निर्माण के ठीके का धंधा विकास प्राधिकरण गोरखपुर में फल-फूल रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित गोरखपुर विश्वविद्या

बस्ती है या नरक : हर तरफ कचरा, कीचड़ भरे गड्ढे, मुश्किल में जीवन

Image
भोपाल। ये नजारा किसी पिछड़े या ग्रामीण क्षेत्र का नहीं, बल्कि राजधानी के एक रहवासी इलाके का ही है। बारिश बंद होने के कई दिनों बाद तक गड्ढों में भरा पानी और इनमें जमा होते मच्छर और बीमारी को न्यौता देते हालात यहां दिखाई देते हैं। यहां वहां फैला कचरा आवारा मवेशियों को दावत भी दे रहे हैं और हादसों की स्थितियां भी बना रहा है। स्थिति नरेला विधानसभा के वार्ड 73 स्थित मकरानी कॉलोनी और इससे लगे हुए इलाकों में बनी हुई है। क्षेत्र में सड़कों की जगह गड्ढे पसर गए हैं। जिनमें बारिश के दौर में जमा हुआ पानी अब भी फैला पड़ा है, जिनसे क्षेत्र में बीमारियों का डर बढ़ता जा रहा है। शहर में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के हालात के बीच शहर में बनी गंदगी के ये हालात आने वाले दिनों में नई मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। नगर निगम उदासीन, हर तरफ गंदगी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था से नगर निगम की अनदेखी से हर तरफ कचरे के ढेर दिखाई दे रहे हैं। यहां वहां पड़े कचरे के आसपास मंडराते मवेशी इस कचरे को पूरे क्षेत्र में फैला रहे हैं। जिनसे कई बार हादसों के हालात भी बन रहे हैं। मुश्किल में राहगीर सड़कों पर फैले गड्ढे और इधर उधर पसरा कचरा

मुश्किल में मरीज : डायरेक्टर छुट्टी पर, प्रभारी घर पर, लावारिस बीएमएचआरसी

Image
✍️ खान आशु  भोपाल। राजधानी में गैस पीड़ित मरीजों को राहत देने वजूद में लाया गया भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल इन दिनों मुश्किलों का सफर कर रहा है। डायरेक्टर छुट्टी पर गई हुई हैं। अपने पीछे व्यवस्था सम्हालने के लिए पाबंद कर गईं प्रभारी घर से काम करने का फरमान सुना चुके हैं। मुश्किल में दफ्तर की वह फाइलें और काम आ गए हैं, जिनको किसी आपातकालीन स्थिति में एक जिम्मेदार की आवश्यकता होती है। सूत्रों के मुताबिक भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल की डायरेक्टर प्रभा देसकंद बुधवार शाम से कुछ दिनों के अवकाश पर चली गई हैं। उनकी गैर मौजूदगी में अस्पताल की व्यवस्था सम्हालने का जिम्मा डॉ अनुराग यादव को सौंपा गया है। गुरुवार से शुरू होने वाली इस नई व्यवस्था को झटका तब लगा, जब डॉ यादव ने इस बात का फरमान जारी कर दिया कि वे अस्पताल के दफ्तर में आकर काम करने की बजाए सारी फाइलें अपने घर से ही निपटाएंगे। अस्पताल न आने के लिए उनका तर्क क्या है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन बिना डायरेक्टर और प्रभारी अधिकारी के कई जरूरी कामों की तालाबंदी जरूर हो गई है। रुके कई जरूरी काम सूत्रों का कहना है डायरेक्टर या प्रभारी के जिम्मे आप

BHOPAL के सतपुड़ा भवन में 1 लाख की रिश्वत लेते पकड़ाया ऊर्जा विभाग का SE

Image
लोकायुक्त पुलिस की गिरफ्त में SE अजय प्रताप सिंह  जादौन। लायसेंस देने निजी कंपनी की महिला कर्मचारी से 15 लाख रुपए मांगी रिश्वत  पहली किस्त के 1 लाख रुपए लेते ही लोकायुक्त ने दबोचा भोपाल। लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट के चार्जिंग एवं विद्युत ठेकेदारी लायसेंस की स्वीकृति देने के एवज में ऊर्जा विभाग के अधीक्षक यंत्री को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। आरोपी ने निजी कंपनी की महिला कर्मचारी से 15 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। बुधवार को रिश्वत की पहली किस्त के 1 लाख रुपए लेकर महिला सतपुड़ा भवन स्थित उसके आफिस में पहुंची थी। लोकायुक्त डीएसपी सलिल शर्मा ने बताया कि ग्लोबल हाइट्स गुड़गांव निवासी अस्मिता पाठक दर्श रिन्युअल प्रा.लिमि के लिए उर्जा सलाहकार का काम करती हैं। उन्होंने 20 सितंबर को लोकायुक्त अधीक्षक को शिकायत की थी कि कंपनी का सिंगरौली में 25 मेगावाट सौर उर्जा प्रोजेक्ट के चार्जिंग एवं विद्युत ठेकेदारी लाइसेंस के लिए उर्जा विभाग, सतपुड़ा भवन में आवेदन किया था। जहां, अधीक्षक यंत्री अजय प्रताप सिंह जादौन ने लाइसेंस जारी करने के लिए 15 लाख रुपए की रिश्वत की मांग रख