आवाज दो, हम एक हैं : कांग्रेस के साथ 19 दलों ने भाजपा के खिलाफ ठोंका खम


भोपाल।
बढ़ती महंगाई से लेकर कोरोना अव्यवस्थाओं को लेकर राजधानी भोपाल में विरोध के स्वर बुलंद किए गए। कांग्रेस के साथ करीब 19 क्षेत्रीय दलों के संयुक्त प्रदर्शन के दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों का विरोध किया गया। वक्ताओं ने एक सुर में ताकत से कहा कि जब एकता के साथ खड़े होकर अंग्रेजों को देश से बाहर किया जा सकता है तो भाजपा सरकार की क्या हैसियत है।

यहां 👇 देखें वीडियो 


राजधानी के नीलम पार्क में दिए गए धरने में कांग्रेस के साथ एनसीपी, सीपीआई, माकपा, भाकपा समेत करीब 19 दलों के नेता मौजूद थे। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, विधायक आरिफ मसूद, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, एडवोकेट साजिद अली समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद थे। इनके साथ क्षेत्रीय दलों के नेताओं ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों का विरोध किया। इस विरोध मंच से उठाई गई मांगों में पेट्रोल, डीजल, गैस आदि के दाम कम करने, कोरोना मृतकों के परिजनों को घोषित मुआवजा जारी करने और परिवार के एक व्यक्ति को अनुकंपा नियुक्ति देने आदि की मांग की। प्रदर्शन के दौरान व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए बड़ी तादाद में पुलिस जवान तैनात किए गए थे।

रेंगता रहा यातायात

नीलम पार्क पर देर सुबह शुरू हुए प्रदर्शन के चलते काली मंदिर और लिली टाकीज के सामने बेरीकेट लगाकर आंशिक रूप से यातायात रोक दिया गया था। जिसके चलते यहां से गुजरने वाले वाहनों को यहां से रेंगते हुए निकलना पड़ा। देर तक बने रहे इन हालात के चलते नए और पुराने शहर की कनेक्टिविटी प्रभावित रही।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला