बंटवारा : भोपाल में बुजुर्ग पर बेटे-बहुओं ने एसिड उड़ेला,शरीर पर पड़े फफोले

FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

  • बुजुर्ग ने कहा- बेटों की तरह 6 बेटियां भी संपत्ति की हकदार, यह सुनकर बेटे ने कर दिया एसिड अटैक 

✍️ क्राइम रिपोर्टर 

भोपाल । भोपाल के गुनगा इलाके के ग्राम रतुआ रतनपुर में बुजुर्ग पर उसके ही बेटे, बहुओं ने एसिड उड़ेल दिया। एसिड अटैक में बुजुर्ग झुलस गया। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैरसिया में भर्ती कराया गया है। घटना 19 सितंबर की बताई जा रही है। सूचना पर पुलिस ने बुजुर्ग के बयान दर्ज किए। इसके बाद बेटे, बहुओं पर एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। विवाद डेढ़ एकड़ की जमीन में बेटियों को बेटे के बराबर हिस्से देने का है।

थाना प्रभारी रमेश राय ने बताया कि हमीर सिंह अहिरवार (70) ग्राम रतुआ, रतनपुर में रहते हैं। उनकी पत्नी का निधन हो चुका है। परिवार में उनकी छह बेटियां और दो बेटे हैं। दोनों बेटे और बहू बुजुर्ग के साथ ही रहते हैं। बेटियों की शादी हो चुकी है। हमीर सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके पास डेढ़ एकड़ जमीन है, जिसमें वह खेती करते हैं। उनके लिए बेटे-बेटियां बराबर हैं। इसलिए जमीन में अपनी बेटियों को भी हिस्सा देना चाहते हैं।

यह बात 19 सितंबर को अपने बड़े बेटे को बताई। इस बात को लेकर उनके बेटे और बहुओं से उनका विवाद होता हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि बड़े बेटे संजू, बहू सीमा और पूजा ने उनके साथ पहले मारपीट कर दी। इसके बाद टॉयलेट क्लीनर (नार्मल एसिड) उन पर डाल दिया, जिससे उनके शरीर पर जलन होने लगी।

तीन दिन बाद पहुंचे अस्पताल

घटना 19 सितंबर की रात की होने के बाद वे नहाकर सो गए, लेकिन चमड़ी पर नॉर्मल एसिड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। उनके शरीर पर फफोले हो गए। वे गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टर को बताया। मामला एसिड अटैक का होने के कारण अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। अस्पताल पहुंची पुलिस ने हमीर सिंह के बयान के बाद संजू, सीमा और पूजा पर मामला दर्ज किया है। घटना के समय उनका छोटा बेटा मुकेश नहीं था।


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला