सरकार पर नहीं भरोसा: विधायक मसूद खुद निकलेंगे सड़कों पर, डेंगू के खिलाफ चलाएंगे अभियान

पत्रकारवार्ता में विधायक आरिफ मसूद 

भोपाल।
राजधानी भोपाल और प्रदेश में बढ़ रहे डेंगू के मामलों को लेकर शासन प्रशासन गंभीर नहीं है। जन सेवकों और जनता को खुद बाहर निकल कर इसके लिए अभियान चलाना पड़ेगा। 

मध्य विधायक आरिफ मसूद ने शुक्रवार को पत्रकारवार्ता में ये बात कही। उन्होंने बताया कि वे मध्य विधानसभा क्षेत्र में 25 से 30 सितंबर तक विशेष अभियान चलाएंगे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी मौजूद रहेंगे। अभियान के दौरान सफाई, दवा छिड़काव और डेंगू से बचने के उपाय किए जायेंगे। इस दौरान लोगों को समझाइश देकर खुद ही बीमारियों से सतर्क रहने के लिए भी कहा जायेगा। मसूद ने कहा कि सरकार गंभीर बीमारियों के प्रति पूरी तरह अगंभीर बनी हुई है। साथ ही लोगों का ध्यान ज्वलंत समस्याओं और बीमारियों से हटाने के लिए बयानबाजियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से आने वाले बयानों में सत्य का अंश कम हो होता है। राजधानी में मुहल्ले और इलाकों के नाम बदलने की सरकारी घोषणा को उन्होंने निरर्थक और बहलाने वाली कार्यवाही बताया। मसूद ने शहर की खराब सड़कों को टेकर तंज करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में शहर के गड्ढे भी कई मंजिला हो जाएंगे। उन्होंने सड़कों के इन हालात को सरकार की असफलता से जोड़ते हुए कहा कि आने वाले समय में जब जनता सरकार से सवाल करेगी तो उनके पास जवाब देने को कुछ नहीं होगा।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला